Move to Jagran APP

Jharkhand News: झारखंड में 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, उलटफेर की आशंका से उलझा सियासी गणित

Jharkhand Rajya Sabha Election झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी होगी। 10 जून को वोटिंग होगी। ये दोनाें सीटें भाजपा कोटे से खाली हो रही हैं। मुख्‍तार अब्‍बास नकवी और महेश पोद्दार का कार्यकाल राज्‍य सभा से समाप्‍त हो रहा।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 07:57 PM (IST)Updated: Mon, 23 May 2022 03:58 AM (IST)
Jharkhand News: झारखंड में 2 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, उलटफेर की आशंका से उलझा सियासी गणित
Jharkhand, Rajya Sabha Election: झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना कल जारी होगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। Jharkhand, Rajya Sabha Election झारखंड में राज्यसभा की दो सीटों पर चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसी के साथ नामांकन शुरू हो जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग ने नामांकन की अंतिम समय सीमा 31 मई निर्धारित की है। आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार, एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा तीन जून तक नामांकन वापस लिए जाएंगे। 10 जून को मतदान होगा। बता दें कि राज्यसभा के वर्तमान सदस्य महेश पोद्दार तथा मुख्तार अब्बास नकवी के सात जुलाई को कार्यकाल खत्म होने के बाद दोनों सीटें रिक्त हो रही हैं।

loksabha election banner

झारखंड पंचायत चुनाव 2022 : तीसरे चरण के लिए मंगलवार को पड़ेंगे वोट

त्रिस्तरीय झारखंड पंचायत चुनाव के तहत तीसरे चरण की 8,704 सीटों पर रविवार को शाम तीन बजे से चुनावी शोर थम गया। उम्मीदवार डोर टू डोर चुनाव प्रचार अभियान में जुट गए। इन सीटों पर मंगलवार को सुबह सात बजे से शाम तीन बजे तक मतदान होगा। इस चरण में कुल 27,343 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है, जिनमें 15,763 महिलाएं हैं। मंगलवार को 19 जिलों के 70 प्रखंडों के 1,047 पंचायतों में मतदान होगा।

जिन 8,707 सीटों पर मतदान होगा, उनमें वार्ड सदस्य की 6,370, मुखिया की 1,043, पंचायत समिति सदस्य की 1,165 तथा जिला परिषद सदस्य की 126 सीटें शामिल हैं। वहीं, वार्ड सदस्य के चुनाव के लिए 15,583, मुखिया के लिए 6,423, पंचायत समिति सदस्य के लिए 4,556 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 781 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस चरण के मतदान के लिए कुल 12,912 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें 6,021 संवेदनशील तथा 3,804 अति संवेदनशील हैं। कुल 46,94,074 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 22,86,740 महिला मतदाता शामिल हैं।

इधर, दूसरे चरण की 7,029 सीटों पर 19 मई को पड़े मतों की गणना रविवार को शुरू हो गई। खबर लिखे जाने तक लगभग पांच सौ सीटों पर परिणाम आ गया था। मतगणना कम से कम दो दिनों तक चलने की उम्मीद है। इस चरण में राज्य के 16 जिलों के 50 प्रखंडों के 872 पंचायतों में वार्ड सदस्य की 5,123, मुखिया की 866, पंचायत समिति सदस्य की 938 तथा जिला परिषद सदस्य की 102 सीटों के लिए मतदान हुआ है। वार्ड सदस्य के लिए 12,533, मुखिया के लिए 5,141, पंचायत समिति सदस्य के लिए 3,583 तथा जिला परिषद सदस्य के लिए 615 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.