Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीबीएसई 10वीं में इन लड़कों ने दिखाया दम, जानिए

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jun 2017 04:06 PM (IST)

    झारखंड में सीबीएसई 10वीं में डीपीएस रांची में 293 परीक्षार्थियों में से 155 को सीजीपीए 10 मिला है।

    Hero Image
    सीबीएसई 10वीं में इन लड़कों ने दिखाया दम, जानिए

    जेएनएन रांची। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया है। इसमें पटना जोन के बिहार-झारखंड के 95.5 फीसद बच्चे सफल हुए हैं। जोन वाइज रिजल्ट में पटना का स्थान पांचवां है। सबसे बेहतर रिजल्ट त्रिवेंद्रम और सबसे कम गुवाहाटी जोन का है। 2015 और 2016 में जहां छात्राओं ने परचम लहराया था, वहीं इस साल छात्रों ने छात्राओं को पीछे छोड़ दिया है। झारखंड में डीपीएस रांची और डीपीएस बोकारो का शानदार प्रदर्शन रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीपीएस रांची में 293 परीक्षार्थियों में से 155 को सीजीपीए 10 मिला है। इसी तरह डीपीएस बोकारो में 222 परीक्षार्थियों में से 137 ने सीजीपीए 10 लाकर विद्यालय के गौरव को बरकरार रखा है। 2015 में डीपीएस रांची के 106 छात्रों को सीजीपीए 10 मिला था जबकि 2016 में इसी स्कूल के 275 में से 145 विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 हासिल किया था। डीपीएस बोकारो के 125 परीक्षार्थियों ने 2015 में सीजीपीए 10 हासिल किया था तो इस साल 137 को सीजीपीए 10 मिला।

    जेवीएम श्यामली रांची में 2015 में 115 परीक्षार्थियों ने सीजीपीए 10 हासिल किया था तो 2016 में 329 में से 135 और 2017 में 357 में से 126 ने सीजीपीए 10 हासिल किया। धनबाद में पब्लिक स्कूल केजी आश्रम के 304 में से 125 परीक्षार्थियों ने यह गौरव हासिल किया। आरके मिशन देवघर ने एक बार फिर परचम लहराया है यहां के 69 में से 55 को 10 सीजीपीए मिला है। प्रमुख शहरों में 10 सीजीपीए लानेवाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या की बात करें तो इस वर्ष धनबाद में 865, बोकारो में 800, जमशेदपुर में 317 परीक्षार्थियों को सीजीपीए 10 हासिल तो राजधानी रांची में 1500 से अधिक परीक्षार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल किया है। रांची का प्रदर्शन राज्य में सबसे अव्वल रहा।

    आरके मिशन के 69 में 55 छात्रों को 10 सीजीपीए
    देवघर : ख्याति के अनुरूप इस बार भी आरके मिशन विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा। सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में आरके मिशन के 69 विद्यार्थियों में 55 छात्रों को 10 सीजीपीए मिले। इस स्कूल के करीब 80 प्रतिशत बच्चों ने टेन सीजीपीए के साथ सफलती हासिल की। आठ छात्रों ने 9.8, दो ने 9.6, तीन ने 9.4 और एक छात्र को नाइन प्वाइंट हासिल हुए।

    इस वर्ष 2.38 फीसद गिरा रिजल्ट
    पिछले साल पटना जोन का रिजल्ट 97.88 फीसद था। इस साल 95.5 फीसद परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इसमें छात्राओं का फीसद 98.3 और छात्रों का 97.81 था।

    सात घंटे बाद दिखा परीक्षार्थियों को रिजल्ट
    सीबीएसई ने दोपहर 12 बजे से पहले रिजल्ट जारी करने की घोषणा किया था। पांच जोन का रिजल्ट 12:30 बजे तक जारी भी कर दिया गया। इससे परीक्षार्थियों की जिज्ञासा बढ़ गई। लेकिन, रिजल्ट शाम छह बजे के आसपास जारी होने से परीक्षार्थी हलकान दिखे। कई स्कूल प्रबंधन छात्रों को रविवार आने की सूचना देकर कार्यालय बंद कर दिए।

    2015 : सफलता प्रतिशत
    छात्राएं : 98.29 फीसद 
    छात्र : 98 फीसद

    2016 : सफलता प्रतिशत
    छात्राएं : 98.3 फीसद 
    छात्र : 97.81 फीसद

    2017 : सफलता प्रतिशत
    छात्र : 93.4 फीसद 
    छात्राएं : 92.5 फीसद

    इस वर्ष सफलता का अनुपात
    स्कूल बेस्ड परीक्षा : 99.62 फीसद 
    बोर्ड बेस्ड परीक्षा : 94.05 फीसद 
    प्राइवेट : 13.04 फीसद 

    जोन वाइज रिजल्ट
    त्रिवेंद्रम : सबसे आगे
    पटना : पांचवां 
    गुवाहाटी : सबसे पीछे

    ओवर ऑल रिजल्ट : 90.95 फीसद
    कुल परीक्षार्थी : 2,06,138 
    दस सीजीपीए : 13.65 फीसद
    बिहार-झारखंड में 10 सीजीपीए : 13 फीसद 

    राजधानी के प्रमुख स्कूल 
    स्कूल 2017 टेन सीजीपीए 2016 टेन सीजीपीए 2015 टेन सीजीपीए 
    डीपीएस रांची 155 145 106
    जेवीएम श्यामली 126 135 115

    यह भी पढ़ेंः सीएम रघुवर दास ने ममता बनर्जी पर साथा निशाना 

    यह भी पढ़ेंः घूस लेते सदर इंस्पेक्टर को एसीबी ने रंगे हाथ दबोचा