Move to Jagran APP

यहां DGP से आगे निकल गए जूनियर IPS, अधिकतर अधिकारी करोड़पति-सबके नोएडा में फ्लैट

झारखंड के आइपीएस अधिकारियों की पहली पसंद नोएडा है जहां उन्‍होंने करोड़ों रुपये के फ्लैट खरीदे हैं। इसका खुलासा इसी माह दिए गए संपत्ति के ब्योरे से हो रहा है।

By Alok ShahiEdited By: Published: Wed, 29 Jan 2020 11:04 AM (IST)Updated: Thu, 30 Jan 2020 09:48 AM (IST)
यहां DGP से आगे निकल गए जूनियर IPS, अधिकतर अधिकारी करोड़पति-सबके नोएडा में फ्लैट
यहां DGP से आगे निकल गए जूनियर IPS, अधिकतर अधिकारी करोड़पति-सबके नोएडा में फ्लैट

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड कैडर के अधिसंख्य आइपीएस अधिकारी करोड़पति हैं। इसका खुलासा इसी माह दिए गए संपत्ति के ब्योरे से हो रहा है। अब तक झारखंड कैडर के 69 आइपीएस अधिकारियों ने ही अपनी अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। जबकि, 53 आइपीएस अधिकारी अब तक अपना ब्योरा नहीं दे पाए हैं। दिए गए ब्योरे के अनुसार अचल संपत्ति में डीजीपी से कहीं आगे हैं उनके कनीय आइपीएस अधिकारी। अधिकतर आइपीएस अधिकारियों की पहली पसंद नोएडा है, जहां इन लोगों ने करोड़ों रुपये के फ्लैट ले रखे हैं। 

loksabha election banner

किस अधिकारी के पास कितनी अचल संपत्ति

  1. कमल नयन चौबे (1986 बैच) : डीजीपी झारखंड। कांके के सीएसओ कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी में 87 हजार 500 रुपये की एक प्लॉट। बंगाल के ज्योति बसु नगर कोलकाता में एक प्लॉट, जिसकी कीमत दस लाख 68 हजार 925 रुपये है।
  2. वीएच राव देशमुख (1986 बैच) : डीजी। महाराष्ट्र में करोड़ों का घर व जमीन। तेलंगाना में जमीन, कर्नाटक में करीब 75 लाख रुपये की जमीन व करीब 50 लाख रुपये के फ्लैट। झारखंड के सुकुरहुट्टू में 7820 वर्गफीट जमीन, कांके के लेक व्यू इंक्लेव में करीब 40 लाख रुपये के फ्लैट व तेलंगाना में करीब पांच लाख रुपये की जमीन।
  3. पीआरके नायडू (1987 बैच) : डीजी मुख्यालय। आंध्र प्रदेश में सात एकड़ जमीन (कीमत 70 लाख रुपये), अलग-अलग जगहों पर यार्ड (कीमत 117 लाख रुपये)।
  4. एमवी राव (1987 बैच) : रांची के कांके स्थित सुकुरहुट्टू में 8.35 लाख रुपये ंकी जमीन, तेलंगाना में 9.80 लाख रुपये का मकान।
  5. एसएन प्रधान (1988 बैच) : ओडिशा 73 लाख 44 हजार रुपये की जमीन, भुवनेश्वर में 50 लाख 91 हजार रुपये का प्लॉट, इसके अतिरिक्त 31 लाख 96 हजार रुपये की जमीन।
  6. अजय भटनागर (1989 बैच) : नोएडा में दो करोड़ 35 लाख रुपये का फ्लैट, एक अन्य फ्लैट दो करोड़ 30 लाख रुपये, एक फ्लैट 68 लाख रुपये मूल्य का। झारखंड के रांची में सांघा में दो लाख 30 हजार रुपये की जमीन।
  7. अजय कुमार सिंह (1989 बैच) : दिल्ली में 21 लाख रुपये का फ्लैट, रांची के सुकुरहुट्टू में 84 हजार रुपये की जमीन, मेन रोड में 11 लाख छह हजार रुपये का फ्लैट।    
  8. अनिल पाल्टा (1990 बैच) : रांची के सांगा में 97 हजार 500 रुपये की जमीन, बरियातू में 80 लाख रुपये का फ्लैट व हरियाणा के पंचकुला में दो करोड़ 26 लाख 62 हजार 664 रुपये का फ्लैट।
  9. अनुराग गुप्ता (1990 बैच) : उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 80 लाख रुपये का फ्लैट, रांची के कांके स्थित बोड़ेया में 18 लाख रुपये की जमीन, कांके के सांगा गांव में 90 हजार रुपये की जमीन, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 31 लाख 24 हजार रुपये की जमीन, हरियाणा में 68 लाख रुपये की जमीन।
  10. प्रशांत सिंह (1992 बैच) : उत्तर प्रदेश के गोमती नगर लखनऊ में 39 लाख रुपये की जमीन, रांची के डोरंडा में साढ़े सात लाख रुपये का फ्लैट, नोएडा में 45 लाख रुपये का फ्लैट व लखनऊ में 65 लाख रुपये का फ्लैट।
  11. आरके मल्लिक (1992 बैच) : हजारीबाग में 26 लाख रुपये की जमीन, रांची के कांके में चार लाख का प्लॉट, बिहार के सहरसा में 60 लाख रुपये की जमीन, सहरसा में ही दो करोड़ 30 लाख रुपये की जमीन, पुंदाग में 45 लाख 33 हजार रुपये की जमीन।
  12. एमएस भाटिया (1993 बैच) : हरमू हाउसिंग कॉलोनी में 9 लाख 89 हजार 600 रुपये की जमीन, चंडीगढ़ में कामर्शियल कांप्लेक्स, पंजाब में दो लाख 10 हजार 500 रुपये की जमीन।
  13. मुरारी लाल मीणा (1993 बैच) : राजस्थान में एक करोड़ 05 लाख रुपये की जमीन, रांची के कांके में तीन लाख रुपये की जमीन।   
  14. संपत मीणा (1994 बैच) : रांची के कांके स्थित सांगा में 87 हजार 500 रुपये की जमीन, फुदी में एक लाख, एक हजार रुपये की जमीन, कांके में 13 लाख 66 हजार रुपये की जमीन।
  15. तदाशा मिश्र (1994 बैच) : कांके के सांगा में आठ लाख रुपये मूल्य की जमीन, अरगोड़ा में जमीन व घर जिसकी कीमत 2.85 करोड़ रुपये है।
  16. संजय आनंद लाठकर (1995 बैच) : महाराष्ट्र में दो घर, जिसकी कीमत दो करोड़ 75 लाख रुपये है। इसके अतिरिक्त, महाराष्ट्र में घर व जमीन जिसकी कीमत करीब दो करोड़ 20 लाख रुपये है।
  17. नवीन कुमार सिंह (1996 बैच) : धनबाद के गोविंदपुर में जमीन, रांची के कांके स्थित सुकुरहुट्टू में करीब डेढ़ लाख रुपये की जमीन, रांची के कालिंदी में एक लाख 35 हजार रुपये की जमीन, नोएडा में करीब 53 लाख रुपये का फ्लैट, हजारीबाग में एक लाख रुपये मूल्य की जमीन, रांची के पिठोरिया में करीब 27 लाख रुपये मूल्य की जमीन।
  18. आशीष बत्रा (1997 बैच) : कांके के सांगा में छह लाख रुपये की जमीन, हरियाणा में एक करोड़ दस लाख रुपये की जमीन, दिल्ली में 93 लाख 60 हजार का फ्लैट।
  19. सुमन गुप्ता (1997 बैच) : अरगोड़ा में एक करोड़ रुपये की जमीन व घर, हरमू हाउसिंग कॉलोनी में 70 लाख रुपये का घर।
  20. अरुण कुमार सिंह (1998 बैच) : पटना के फुलवारी शरीफ में लाखों रुपये की जमीन, लखीसराय में 13 एकड़ जमीन, कांके होचर में 12 लाख 30 हजार रुपये की जमीन, बरियातू में फ्लैट, जमीन करीब 25 लाख रुपये की, ओरमांझी में प्लॉट, उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में 50 लाख रुपये का फ्लैट।
  21. मनोज कौशिक (2001 बैच) : कांके के सांगा में 90 हजार रुपये की जमीन, हरियाणा के गुरुग्राम में एक करोड़ रुपये का फ्लैट।
  22. सुधीर कुमार झा (2001 बैच) : बिहार के पूर्णिया में 10 बीघा पांच क_ा जमीन, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये, 30 लाख रुपये का घर, देवघर में 50 लाख रुपये की जमीन, नोएडा में 25 लाख रुपये का फ्लैट।
  23. साकेत कुमार सिंह (2002 बैच) : गया में पैतृक जमीन, गया के चिरैला में 40 बीघा जमीन व घर, कांके के सांगा में 18 डिसमिल जमीन, बोड़ेया में 12 डिसमिल जमीन, नोएडा में फ्लैट, गौतम बुद्ध नगर में 22 लाख 58 हजार रुपये की जमीन, मोरहाबादी  में 36 लाख रुपये का फ्लैट।

झारखंड कैडर के 53 आइपीएस अधिकारियों ने नहीं दिया है अचल संपत्ति का ब्योरा

झारखंड कैडर के 53 आइपीएस अधिकारियों ने अचल संपत्ति का ब्योरा नहीं दिया है। संपत्ति का ब्योरा नहीं देने वालों में कई सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी भी हैं। इनमें पूर्व डीजीपी डीके पांडेय, पूर्व डीजी परवेज हयात, अमिताभ चौधरी, विभूति भूषण प्रधान, केएस मीणा व पूर्व एडीजी रेजी डुगडुंग, डीजी नीरज सिन्हा, ए. नटराजन, टी. कंडास्वामी, प्रवीण कुमार (मृत), प्रिया दुबे, देव बिहारी शर्मा, रविकांत धान, मृत्युंजय कुमार, शंभू ठाकुर, हेमंत टोप्पो, रंजीत कुमार प्रसाद, सुधीर कुमार झा, नागेंद्र चौधरी, होमकर अमोल वीनुकांत, निरंजन प्रसाद, असीम विक्रांत मिंज, चंद्रशेखर प्रसाद, मदन मोहन लाल, मनोज कुमार सिंह, पंकज कंबोज, राजकुमार लकड़ा, संगीता कुमारी, मृत्युंजय किशोर मित्तू, सुनील भास्कर, आलोक, धनंजय कुमार सिंह, कुसुम पुनिया, संध्या रानी मेहता, सुरेंद्र कुमार झा, वाईएस रमेश, चंदन कुमार झा, अंजनी कुमार झा, किशोर कौशल, प्रशांत आनंद, आशुतोष शेखर, प्रभात कुमार, श्रीकांत सुरेश राव खोत्रे, सुभाष चंद्र जाट, आनंद प्रकाश, ऋषभ कुमार झा, हरिश बिन जमान, कुमार गौरव, नत्थू सिंह मीणा, निधि बंसल, राकेश रंजन, अजित कुमार, शौर्य सुमन।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.