Move to Jagran APP

रांची में पत्रकारों के लिए बना कोविड अस्पताल, 40 बेड की क्षमता वाले अस्‍पताल में विशेषज्ञ डॉक्‍टर रहेंगे मौजूद

COVID Hospital for Journalists Ranchi Samachar Coronavirus Update News 40 बेड की क्षमता वाला यह अस्पताल मीडियाकर्मियों के लिए रिजर्व रहेगा। झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा जहां मीडियकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Thu, 06 May 2021 08:34 PM (IST)Updated: Thu, 06 May 2021 10:04 PM (IST)
रांची में पत्रकारों के लिए बना कोविड अस्पताल, 40 बेड की क्षमता वाले अस्‍पताल में विशेषज्ञ डॉक्‍टर रहेंगे मौजूद
Ranchi Samachar, Coronavirus Update News यह अस्पताल मीडियाकर्मियों के लिए रिजर्व रहेगा।

रांची, राज्य ब्यूरो। COVID Hospital for Journalists, Ranchi Samachar, Coronavirus Update News मीडियाकर्मियों को कोरोना ने बुरी तरह चपेट में लिया है। झारखंड में लगभग एक दर्जन पत्रकार अबतक अपनी जान गंवा चुके हैं। इसे ध्यान में रखते हुए रांची प्रेस क्लब को कोविड अस्पताल में तब्दील किया गया है, जहां मीडियाकर्मियों और उनके परिजनों का उपचार होगा। प्रेस क्लब के ग्राउंड फ्लोर में बेड और उपकरण लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। रांची प्रेस क्लब के संयुक्त सचिव जावेद अख्तर ने बताया कि चार दिनों में कोविड अस्पताल बनकर तैयार हो जाएगा।

loksabha election banner

झारखंड का रांची प्रेस क्लब पहला ऐसा संस्थान होगा, जहं मीडियकर्मियों के लिए कोविड अस्पताल बनाया गया है। 40 बेडों वाला इस कोविड अस्पताल में मीडियाकर्मियों के लिए बेड रिजर्व रहेगा ताकि कोरोना की चपेट में आए मीडियाकर्मियों को तुरंत चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा सके। रांची प्रेस क्लब, मिशन ब्लू फाउंडेशन, कमलभद्र फैस्लिटी और न्यूज-11 भारत के सहयोग से 40 बेड की क्षमता वाले इस कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन युक्त बेड, वेंटिलेटर, आइसीयू और एम्बुलेंस सहित सभी आधुनिक चिकित्सा उपकरण मौजूद रहेंगे।

अस्पताल में विशेषज्ञ डाॅक्टरों और करीब 50 पारा मेडिकल स्टाफ की टीम 24 घंटे सेवा देंगे। अस्पताल में मेडिकल हेड डॉ. अभिषेक राज के नेतृत्व में 8 डॉक्टर अपनी सेवा देंगे। इसमें डॉ. इकबाल हसन वारिस, डॉ. श्रेया प्रसाद, डॉ. मनोरंजन कुमार, डॉ. संजीत कुमार, कुमार अनिकेत, डॉ. अभिषेक शर्मा और डॉ. अमन कुमार शामिल हैं। यह 24 घंटे अपनी सेवा देंगे।

प्रेस क्लब में बन रहे कोविड अस्पताल में पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों का निःशुल्क इलाज होगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.