Move to Jagran APP

राजधानी की सफाई व्यवस्था बदतर, हर तरफ फैला कचरे का अंबार

नगर आयुक्त मुकेश कुमार के कोरोना पाजिटिव होने के बाद होम आइलेशन में चले गए हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 28 Apr 2021 08:12 AM (IST)Updated: Wed, 28 Apr 2021 08:12 AM (IST)
राजधानी की सफाई व्यवस्था बदतर, हर तरफ फैला कचरे का अंबार
राजधानी की सफाई व्यवस्था बदतर, हर तरफ फैला कचरे का अंबार

जागरण संवाददाता, रांची : नगर आयुक्त मुकेश कुमार के कोरोना पाजिटिव होने के बाद होम आइसोलेशन में चले जाने से नगर निगम की व्यवस्था तार-तार हो गई है। नगर निगम के अधिकारी भी किसी ना किसी बहाने से घर बैठ गए हैं। हेल्पलाइन के फोन तो बज रहे हैं लेकिन कोई उठाने वाला नहीं है। यही नहीं, अधिकारी भी फोन नहीं उठा रहे हैं। नगर में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह कचरे के ढेर लग गए हैं। चुनिदा जगहों पर साफ सफाई करवा कर फर्ज अदायगी की जा रही है। राजधानी के वार्ड नंबर 23 और वार्ड नंबर 24 में कचरे का ढेर है। हिदपीढ़ी से कडरू की तरफ जाने वाली सड़क पर पुल के पास गंदगी का अंबार है। पुल के दोनों तरफ गंदगी है। राहगीरों को रूमाल रखकर आना-जाना करना पड़ रहा है। रांची नगर निगम के अधिकारियों को इलाके के लोगों ने कई बार फोन किया। लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। लोगों का कहना है कि महामारी के दौर में जब नगर निगम को सफाई पर फोकस करना चाहिए था तभी सफाई के मामले में ढिलाई बरती जा रही है। इसी तरह कोकर में डिस्टलरी पुल के पास कई दिनों से सफाई नहीं हुई है। इस जगह सब्जी बेची जाती है। सब्जी दुकानदार शाम को बची हुई सब्जी फेंक कर चले जाते हैं। यही हाल कांटाटोली, मौलाना आजाद कॉलोनी, कर्बला चौक, हिदपीढ़ी, निजाम नगर, हरमू, सिरम टोली, बहु बाजार, चुटिया आदि इलाकों का है। हरमू के राजेश कुमार ने बताया कि कोरोना का प्रकोप बढ़ने के बाद से ही सफाई कर्मी नहीं आ रहे हैं। यही नहीं, डोर टू डोर कचरा उठाव भी प्रभावित हुआ है। लालपुर के सुनील कुमार कहते हैं कि सिर्फ वीआइपी एरिया है वहां सफाई हो रही है ताकि किसी तरह का हंगामा न खड़ा हो। बस्ती के इलाकों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

loksabha election banner

---------

जल वितरण नहीं होने से पानी के लिए हाहाकार

टैंकर से जल वितरण का काम भी प्रभावित हो गया है। कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पा रहा है। वार्ड नंबर 25 में पानी सप्लाई का काम विनोद कुमार कच्छप देखते हैं। सुबह से ही इलाके के लोग उनको फोन कर रहे हैं। फोन बज भी रहा है लेकिन रिसीव नहीं हो रहा। वार्ड नंबर 25 के लोग काफी परेशान है। हरमू हाउसिग कॉलोनी इलाके में पानी के लिए अफरा-तफरी मची हुई है। कई बोरिग जवाब दे जाने की वजह से नगर निगम के टैंकर पर ही सारा दारोमदार था। लेकिन नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सबकुछ भगवान भरोसे छोड़ दिया है। इलाके में कई दिनों से नगर निगम के पानी के टैंकर नहीं आए हैं। लोगों ने नगर आयुक्त से गुहार लगाई है कि व्यवस्था देखें और अपने मातहतों की लगाम कसें। ताकि जनता को पानी मुहैया हो सके।

----

कोरोना का प्रकोप बढ़ने के साथ ही नगर निगम की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। कडरू के इलाके में गंदगी का अंबार है लेकिन नगर निगम सफाई नहीं करा पा रहा है।

- इमरान हसन, कडरू

----

नगर की सफाई व्यवस्था को अभी चाक-चौबंद रखने की जरूरत है। नगर निगम के अधिकारियों को सफाई के लिए फोन किया जाता है। लेकिन वह फोन नहीं उठा रहे हैं।

- सरताब आलम, हिदपीढ़ी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.