Move to Jagran APP

कैंसर से लड़ने को दौड़ी रांची, सीएम रघुवर ने कहा- जागरूकता ही कैंसर से बचाव

Run Against Cancer. राज्यपाल ने हरी झंडी दिखा कर रांची रन अगेंस्ट कैंसर का शुभारंभ राजभवन से किया और मुख्यमंत्री ने दौड़ में शामिल लोगों का स्वागत मोरहाबादी मैदान में किया।

By Alok ShahiEdited By: Published: Sat, 16 Feb 2019 12:06 PM (IST)Updated: Sat, 16 Feb 2019 12:06 PM (IST)
कैंसर से लड़ने को दौड़ी रांची, सीएम रघुवर ने कहा- जागरूकता ही कैंसर से बचाव
कैंसर से लड़ने को दौड़ी रांची, सीएम रघुवर ने कहा- जागरूकता ही कैंसर से बचाव

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि सबसे पहले मैं देश के लिए शहीद वीर सपूतों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। कैंसर के प्रति जागरूक होकर इसका सामना किया जा सकता है। गवर्नर ने शनिवार को रन अगेंस्‍ट कैंसर को हरी झंडी दिखाने के क्रम में कहा कि आज के परिपेक्ष्य में देखें तो महिलाएं इस रोग की चपेट में ज्यादा आ रहीं हैं। यह कैंसर ब्रह्मराक्षस की तरह फैलता है। शरीर की उचित देखभाल नहीं करने की वजह से आज कैंसर बड़ा रूप धारण कर रहा है। राज्‍यपाल द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि जैसेवा जैसी संस्था को इस नेक कार्य के लिए धन्यवाद। आपके इस जागरूकता कार्यक्रम से बहुत से लोगों के बीच कैंसर के प्रति जागरूक हो इसका सामना करेंगे। उपरोक्त बातें कही। श्रीमती मुर्मू शनिवार को राजभवन में जिला प्रशासन और जेसोवा(JIASOWA) के तत्वावधान में आयोजित रांची रन अगेंस्ट कैंसर में बोल रहीं थीं।

loksabha election banner

जागरूकता ही कैंसर से बचाव

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि देश में न रोग की कमी है और ना ही रोगियों की। हमारा खानपान, दिनचर्या और स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही इन रोगों को आमंत्रण देता है। उसपर कैंसर पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता जरूरी है। ऐसे कार्यक्रम का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हों।

गरीबों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस जागरूकता के अभाव में राज्य के गरीब लोग रोग की चपेट में आ जाते हैं। जेसोवा समेत अन्य सामाजिक संगठन इस ओर ध्यान दें। राज्य सरकार भी अपने स्तर से कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में आपने भाग लिया उसके लिए आप सभी को धन्यवाद। आपकी यह दौड़ जरूर लोगों में जागरूकता का संचार करेगा।

एक कोशिश कैंसर से बचाव के लिए

जेसोवा की सचिव ऋचा संचिता ने स्वागत संबोधन करते हुए कहा कि यह कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने की कोशिश है। झारखण्ड की महिलाओं में कैंसर ज्यादा देखने को मिल रहा है। इस मैराथन के माध्यम से कोशिश की गई ताकि घर की महिलाओं का समय समय पर जांच हो ताकि रांची और झारखण्ड से कैंसर को भगाया जा सके। दीप्ति जयराज ने धन्यवाद देते हुए सबके प्रति आभार प्रकट किया।

ये हुए सम्मनित, मिला मेडल और सम्मान

रांची रन अगेंस्ट कैंसर में राजभवन से मोरहाबादी पहले पहुंचने वाले 14 वर्ष के अंदर उम्र के अभिषेक मुंडा, रोहित कुमार, रंजीत कुमार महतो, 14 साल से ऊपर के मुकुंद बांद्रा, संदीप उरांव, अनुपम डांग व लड़कियों में अंजू कुमारी, ऋतु कुमारी, पूनम कुमारी और 14 साल से कम उम्र की लड़कियों में नैना कुमारी और गुड़िया कुमारी को मुख्यमंत्री ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया।

जेसोवा का वेबसाइट हुआ लांच

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जेसोवा का वेबसाइट लांच किया। रक्तदान शिविर और कैंसर स्क्रीनिंग का आयोजन भी मोरहाबादी मैदान में जेसोवा द्वारा किया गया।

जेसोवा और जिला प्रशासन के प्रशिक्षण से नगड़ी की ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार तैयार किया गया टॉफ़ी मुख्यमंत्री को भेंट की गई, मुख्यमंत्री ने सराहना करते हुए लोगों से अपील किया कि वे इसे खरीदें । मुख्यमंत्री ने कैंसर को मात देने वाली मिनसेन्ट चटर्जी को शॉल ओढ़ा कर सम्मनित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण सचिव के के सोन, समाज कल्याण सचिव हिमानी पांडे, पुलिस महानिरीक्षक अभियान आशीष बत्रा, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक कृपा नन्द झा, रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे, रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता, जेसोवा से डॉ रेखा विद्यासागर, डॉ नमिता सिंह, ऋचा संचिता, मोनिका बत्रा, दीप्ति जयराज, मनु झा, रूचिका मंगला, स्टेफी टेरेसा मुर्मू, शीला मिश्रा, तथा स्व ममता के परिवार के सदस्य समेत अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.