Move to Jagran APP

CBSE Class 12 Board Exams: इस दिन से हो सकती है सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा; देखें BIG Update

CBSE Class 12 Board Exams 2021 केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड की सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद नहीं होगी। 25 मई के बाद इसकी नई डेट शीट के साथ तारीखों का एलान किया जा सकता है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने इस बारे में सभी राज्‍यों से लिखित सुझाव मांगे हैं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Mon, 24 May 2021 03:36 AM (IST)Updated: Mon, 24 May 2021 08:41 PM (IST)
CBSE Class 12 Board Exams: इस दिन से हो सकती है सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा; देखें BIG Update
CBSE Class 12 Board Exams 2021: सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद नहीं होगी।

रांची, जेएनएन। CBSE Class 12 Board Exams 2021 सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा जुलाई के पहले हफ्ते में शुरू हो सकती है। इसके लिए सीबीएसई की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि अधिकृत तौर पर सीबीएसई की तरफ से अभी अंतिम निर्णय आना बाकी है। इस पर 1 जून तक फैसला किया जाएगा। साथ ही परीक्षा की नई डेट शीट जारी की जाएगी। केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड, की सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद नहीं होगी। 25 मई के बाद इसकी नई डेट शीट के साथ तारीखों का एलान किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले सीबीएसई स्‍कूलों के संगठन ने कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। स्‍कूलों में गर्मी की छुट्टियों के बीच छात्रों का ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्‍ट लेने के इंतजाम किए जा रहे हैं। सीबीएसई के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा में केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के समक्ष रखा गया है।

loksabha election banner

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पो‍खरियाल निशंक ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा आयोजन को लेकर में सभी राज्‍यों से लिखित सुझाव मांगे हैं। उन्‍होंने बीते दिन एक हाई लेवल मीटिंग के बाद कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अकादमिक हित और शिक्षा प्रणाली का सुचारू संचालन सुनिश्चित करने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में भाग लेने के लिए मैं सभी मुख्यमंत्रियों, शिक्षा मंत्रियों और दुनिया की सबसे बड़ी शिक्षा प्रणाली से जुड़े अधिकारियों को धन्यवाद देता हूं। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर और संजय धोत्रे भी शामिल हुए।

केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल्पना की थी, यह बैठक अत्यंत उपयोगी थी क्योंकि हमें अत्यधिक मूल्यवान सुझाव प्राप्त हुए। मैंने राज्य सरकारों से 25 मई तक अपने विस्तृत सुझाव मुझे भेजने का अनुरोध किया है। मुझे विश्वास है कि हम सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में एक सूचित, सहयोगात्मक निर्णय पर पहुंचने में सक्षम होंगे और अपने अंतिम निर्णय के बारे में उन्हें जल्द से जल्द सूचित करके छात्रों और अभिभावकों के मन की अनिश्चितता को दूर करेंगे। मैं दोहराना चाहता हूं कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा और उनका भविष्य दोनों हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं।  

इधर सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा रद करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करने वाली अधिवक्‍ता ममता शर्मा (Advocate Mamta Sharma Supreme Court) ने कहा है कि अभी परीक्षा लेने या रद करने पर कोई फैसला नहीं हुआ है। सीबीएसई ने केवल मुख्य विषयों के लिए परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है, अंतिम निर्णय आना बाकी है। सकारात्मक बने रहें। ममता शर्मा ने बीते दिन ट्विटर पर अपने संदेश में कहा- सभी से अनुरोध है कि परीक्षाओं को लेकर कोई अफवाह न फैलाएं। जून अंत या जुलाई में परीक्षाएं कराने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। सभी प्रस्ताव मात्र हैं। जब तक परीक्षा रद नहीं हो जाती, हम अपनी आवाज को मजबूती से उठाते रहें।

इधर झारखंड के मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज मैं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय) द्वारा सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा, प्रोफेशनल कोर्सेज एवं एंट्रेंस परीक्षा के सम्बंध में आयोजित वीडियो कांफ्रेंस बैठक में शामिल हुआ और झारखंडियों की बात रखी। इस महामारी की बेला में युवा पीढ़ी की चिंता करना हमारे लिए बेहद जरूरी है और केंद्र सरकार द्वारा आगामी परीक्षाओं के आयोजन को लेकर चिंतन करना सराहनीय पहल है।

सीएम ने कहा- सुबह मैंने 12वीं बोर्ड की परीक्षा, एवं अन्य एंट्रेंस परीक्षाओं के आयोजन को लेकर राज्यवासियों से सुझाव मांगे थे। ट्विटर तथा सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों सुझाव आए। निरंतर मिल रहे सुझावों का निष्कर्ष निकाला जाये तो फिलहाल परीक्षा स्थगित करने की बात पर सहमति नजर आ रही है। कुछ लोगों का कहना है अगर परीक्षा आयोजित हुई तो सामाजिक दूरी का पालन नहीं होगा और बच्चे संक्रमित हो सकते हैं। क्योंकि कई बच्चे संक्रमित हुए हैं और वे अभी स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि वर्तमान हालात में अगर परीक्षा आयोजित होती है तो संक्रमण के फैलाव की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसके साथ साथ छात्र-छात्राएं एवं उनके परिजन मानसिक तनाव से गुजर रहे हैं। वहीं कई बच्चों ने अपने परिजनों को भी खोया है। ऐसी वर्तमान स्थिति में परीक्षा आयोजित करना उचित नहीं होगा। हम सभी को छात्र-छात्राओं के मन की स्थिति को समझने की भी जरूरत है। ऐसे माहौल में एक तबके से ऑनलाइन एग्जाम लेने की भी बात सामने आ रही है।

बैठक में केंद्र एवं अन्य राज्यों से भी अनेक सुझाव मिले हैं, इसमें कई काफी महत्वपूर्ण है। जैसे परीक्षा के समय को कम करना, सब्जेक्ट में बदलाव, होम सेंटर इत्यादि ये सभी सुझाव निश्चित रूप से काफी चीजों एवं बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर दिया गया है। इन सभी बातों को ध्यान में रख मैंने सुझाव दिया है कि आगामी सभी परीक्षाओं की तारीख कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम अथवा नियंत्रित होने के बाद ही तय किया जाए। साथ ही बच्चों को तैयारी के लिए मुकम्मल समय भी दिया जाए।

सीएम हेमंत ने सुझाव देते हुए कहा कि सिलेबस एवं परीक्षा लेने के तरीके को भी भी बदला जाये। तत्काल परीक्षाएं आयोजित होने से व्यवस्थाओं पर भी असर पड़ेगा। अतएव कोरोना संक्रमण घटे तभी परीक्षाओं की तारीख निर्धारित की जाए। राज्यवासियों की भावना के अनुसार मैं अपना विस्तृत सुझाव लिखित रूप से 2 दिनों के भीतर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय) को प्रेषित कर दूंगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.