Move to Jagran APP

घर-घर पहुंचेगी बीएसएनएल की फाइबर आधारित ब्राड बैंड सेवा

इसमें फिक्स्ड मासिक चार्ज 777 और 1277 प्रति माह पर अनलिमिटेड ब्राड बैंड डाटा और 50 व 100 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी।

By Edited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 07:04 AM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 03:22 PM (IST)
घर-घर पहुंचेगी बीएसएनएल की फाइबर आधारित ब्राड बैंड सेवा
घर-घर पहुंचेगी बीएसएनएल की फाइबर आधारित ब्राड बैंड सेवा

रांची : बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक एके ठाकुर, एमडी रामाश्रय प्रसाद और एसजीएम आनंद कुमार ने बुधवार को संयुक्त रूप से जानकारी दी कि बीएसएनएल ने हर घर में पहुंचने के मकसद से टीवी केबल ऑपरेटर्स की मदद लेने का फैसला लिया है। बीएसएनएल अभी तक राज्य के तीन दूरसंचार जिलों रांची, जमशेदपुर और धनबाद में फाइबर आधारित ब्राड बैंड की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।

loksabha election banner

आज के दौर में फाइबर आधारित ब्राड बैंड काफी अधिक गति से सेवा देने में सक्षम है। लेकिन राज्य का आधा हिस्सा इससे वंचित है। लेकिन अब केबल ऑपरेटर्स की मदद से इस वंचित हिस्से को भी कवर किया जाएगा। चूंकि टीवी केबल ऑपरेटर्स हर जगह उपलब्ध हैं। इनके माध्यम से बीएसएनएल हर घर में पहुंचने में सक्षम होगा और एफटीटीएच की सेवा दुमका, देवघर, डालटनगंज, हजारीबाग, रामगढ़, लातेहार, गढ़वा और अन्य जगहों में, जहां फाइबर नहीं है, वैसी जगहों पर उपलब्ध कराएगी। फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी प्लान बीएसएनएल ने 90 दिनों के प्रोमोशनल स्कीम के तहत 777 और 1277 के मासिक शुल्क पर अपने नए उपभोक्ताओं के लिए फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 और 1277 प्लान 12 जून से लागू किया है। इसमें 50 एमबीपीएस और 100 एमबीपीएस की स्पीड दी जा रही है। पूर्व में यह सुविधा मात्र तीन शहरों में ही थी। अब इसे पूरे झारखंड में केबल ऑपरेटर के माध्यम से दिया जा रहा है।

इसमें फिक्स्ड मासिक चार्ज 777 और 1277 प्रति माह पर अनलिमिटेड ब्राड बैंड डाटा और 50 व 100 एमबीपीएस स्पीड मिलेगी। इसके अलावा लैंड लाइन से अनलिमिटेड कॉल एवं एसटीडी और 24 घंटे फ्री कॉल किसी भी नेटवर्क पर दोनों प्लान पर मिलेगा। एक कनेक्शन पर दूसरा फ्री बीएसएनएल ने लैंडलाइन उपभोक्ताओं के लिए एक कनेक्शन पर दूसरा कनेक्शन फ्री स्कीम लाया है। इसमें दूसरा कनेक्शन रेंट फ्री होगा और उस कनेक्शन पर 50 फीसद तक की छूट होगी। दो जीबी अतिरिक्त डाटा 15 अगस्त तक बीएसएनएल द्वारा विभिन्न वाउचर में 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जा रहा है, जैसे कि 187, 333, 349, 444. 448, 186, 429, 666 और 999। बीएसएनएल झारखंड के जीएम मार्केटिंग रामाश्रय प्रसाद ने कहा कि फाइब्रो कॉम्बो यूएलडी 777 और 1277 प्लान आम जनता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.