रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड हाई कोर्ट से महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह को बड़ी राहत मिली है। जस्टिस एसके द्विवेदी की अदालत ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान उनके खिलाफ पीड़क कार्यवाही पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है। अब इस मामले में जनवरी में सुनवाई होगी। साथ ही इस मामले में निलंबित एसआइ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। एसआइ की ओर से विधायक के खिलाफ मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Edited By: Sujeet Kumar Suman