Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

एमबीबीएस की सभी सीटों पर नीट से ही होगा नामांकन

नीट परीक्षा के लिए आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। तीन मई को परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Dec 2019 06:20 AM (IST)
Hero Image
एमबीबीएस की सभी सीटों पर नीट से ही होगा नामांकन

जागरण संवाददाता, रांची : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-2020) परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा है। आवेदन भरने की प्रक्रिया दो दिसंबर की शाम चार बजे से शुरू है। योग्य अभ्यर्थी 31 दिसंबर तक एनटीए की वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते हैं। वर्ष 2020 से एम्स व जीपमर (जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च) सहित सभी मेडिकल कॉलेजों / संस्थानों में नामांकन नीट के माध्यम से ही होगा। वर्ष 2019 तक एम्स व जीपमर में नामाकन के लिए अलग से परीक्षा ली जाती थी। शुल्क में 100 रुपये की वृद्धि

इस बार परीक्षा शुल्क में भी वृद्धि की गई है। सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शुल्क 1500 रुपये लगेंगे। वहीं ईडब्ल्यूएस(आर्थिक रूप से कमजोर) एवं ओबीसी उम्मीदवार को 1400 रुपये तथा एससी व एसटी को 800 रुपये लगेंगे। बीते वर्ष सामान्य श्रेणी के लिए 1400 रुपये व एससी तथा एसटी के लिए 750 रुपये लगे थे। आवेदन के साथ फोटो व स्कैन किया हुआ हस्ताक्षर अपलोड करना है। आवेदन पत्र के विवरण में 15 से 31 जनवरी 2020 तक सुधार कर सकते हैं। परीक्षा 3 मई 2020 को होगी। यह हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 11 अन्य भाषाओं में ली जाएगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रवेश पत्र 27 मार्च 2020 से एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

180 मिनट की होगी परीक्षा

नीट (यूजी) परीक्षा-2020 कागज-कलम पर होगी। परीक्षा 180 मिनट की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। इसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान (वनस्पति विज्ञान और प्राणि विज्ञान) से 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। नीट यूजी 2020 की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर देशभर के मेडिकल कालेजों में चलाये जा रहे एमबीबीएस और बीडीएस कोसरें में नामांकन मिलेगा।