Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat : वंदे भारत एक्सप्रेस में महिला डॉक्टर से TTE ने की छेड़छाड़, जीआरपी थाने में दर्ज कराया मामला

    Updated: Wed, 29 May 2024 10:05 AM (IST)

    Vande Bharat रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार को एक महिला चिकित्सक के संग टीटीई ने छेड़खानी की। घटना गया- सासाराम सेक्शन का है। इस दौरान पहले टीटीई ने डॉक्‍टर के टिकट को एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड कराया। फिर वहां जाकर उनकी बगल वाली सीट में बैठकर उनके साथ छेड़खानी करने लगा। इस पर अन्‍य यात्रियों ने भी नाराजगी जताई।

    Hero Image
    रांची-वाराणसी वंदे भारत में डाक्टर के संग टीटीई ने की छेड़खानी

    जागरण संवाददाता, रांची। Vande Bharat : रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस में मंगलवार को एक महिला चिकित्सक के संग टीटीई ने छेड़खानी की। डाॅक्टर रांची स्टेशन से वाराणसी जा रही थी। सी-7 बाेगी में डाॅक्टर अकेले बैठी थी।

    टीटीई ने यात्री को एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास में कराया अपग्रेड

    टीटीई पी तेजेस्वर राव यात्री को अकेला बैठ देख उसे कहा कि उसे एग्जीक्यूटिव क्लास में अपग्रेड किया जा रहा है। उसके बाद डाॅक्टर एग्जीक्यूटिव क्लास में बैठ गई। इधर टीटीई ने अलग से उसके लिए नाश्ता भेजवाया और थोड़ी देर बाद वह बगल में जाकर बैठ गया और उसके संग छेड़खानी करने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया- सासाराम सेक्शन की है घटना

    इस पर डाॅक्टर ने विरोध जताया, तो आसपास के यात्रियों ने टीटीई के इस हरकत पर नाराजगी जाहिर की। मामला बढ़ता देख उसने डाक्टर से माफी मांगी। घटना गया- सासाराम सेक्शन का है। जीआरपी थाना, वाराणसी स्टेशन पर इसकी लिखित शिकायत की गई है। रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

    ये भी पढ़ें:

    Jharkhand News : थानेदार या जल्लाद! युवक को लाठियों से खूब पीटा, थूक भी चटाया; झारखंड की रूह कंपा देने वाली घटना

    अब इंतजार हुआ खत्‍म! बिरसानगर में 1300 लोगों को जल्‍द मिल जाएगा पीएम आवास, तेजी से कंप्‍लीट किए जा रहे घर