Move to Jagran APP

रामगढ़ के बंद सीसीएल खदान में मिला मुखिया कर शव, हत्या की आशंका

Ramgarh Mukhiya Murder Case रामगढ़ (Ramgarh) जिले के पतरातू प्रखंड(Patratu Block) के बीचा पंचायत के मुखिया (Beecha Panchayat Mukhiya) महेश बेदिया (Mahesh Bedia) 35 वर्षीय का शव सोमवार की सुबह मिला। खबर पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Mon, 10 Jan 2022 12:34 PM (IST)Updated: Mon, 10 Jan 2022 12:34 PM (IST)
रामगढ़ के बंद सीसीएल खदान में मिला मुखिया कर शव, हत्या की आशंका
रामगढ़ के बंद सीसीएल खदान में मिला मुखिया कर शव, हत्या की आशंका

भुरकुंडा,(रामगढ़) जागरण संवाददाता। Ramgarh Mukhiya Murder Case : रामगढ़ (Ramgarh) जिले के पतरातू प्रखंड(Patratu Block) के बीचा पंचायत के मुखिया (Beecha Panchayat Mukhiya) महेश बेदिया (Mahesh Bedia) 35 वर्षीय का शव सोमवार की सुबह मिला। भुरकुंडा ओपी (Bhurkunda OP) क्षेत्र के सीसीएल (CCL) के बंद सौंदा डी खुली खदान के पोखरिया में शव (Dead Body) मिलने से सनसनी फैल गई है। मुखिया महेश बेदिया (Mukhiya Mahesh Bedia) के शव मिलने की खबर पाकर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई।

loksabha election banner

हत्या की आशंका

मौके पर पतरातू एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी व भुरकुंडा ओपी पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आवश्यक छानबीन करते हुए शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रामगढ़ सदर अस्पताल भेज दिया है। प्रथम दृष्टया जांच के बाद पुलिस ने मुखिया महेश बेदिया की हत्या की आशंका व्यक्त की है।

मोटरसाइकिल गैराज के पास देखा गया था

मृतक मुखिया के स्वजनों ने पुलिस को बताया कि सुतरपुर स्थित अपने घर से वह रविवार की सुबह करीब आठ बजे अपने बाइक से भुरकुंडा के लिए निकलना था। बाइक को गैराज में मरम्मत कराने की बात कही थी। इसके बाद शाम को बिरसा चौक लक्ष्मी टाकीज के पास एक मोटरसाइकिल गैराज के पास भी उसे देखा गया था।

शव पानी में उफनाने के बाद दिखा

इधर सोमवार की सुबह कुछ लोग शौच आदि के लिए सौंदा डी के बंद पड़े पोखरिया की ओर गए, तो पाया के एक व्यक्ति का शव पानी में उफनाए हुए है।

सूचना के बाद पुलिस पहुंची व शव को बाहर निकला तो उसकी पहचान मुखिया महेश बेदिया के रूप में हुई।

फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या हर एंगल को जांच के दायरे में रखी

पुलिस ने यह भी पाया कि मृतक के एक पैर में ही जुता पहने हुए था। दूसरे पैर का जुता गायब था। वहीं उसका बाइक भी गायब है। इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ ने बताया कि मामले की हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उसके बाइक व मोबाइल की भी तलाश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस हत्या व आत्महत्या हर एंगल को जांच के दायरे में रखी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.