Move to Jagran APP

Electric Heating Project: आंदोलनकारियों व प्रबंधन के जीच में फंसा प्लांट का निर्माण, देखें...क्या हैं आंदोलनकारियों की मांगें

Electric Heating Project मुआवजा वृद्धि यूनिटी की राशि बढाने एवं दूसरी अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से रैयतों का आंदोलन(Protest) चल रहा है लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है। एनटीपीसी(NTPC) प्रबंधन मांगों को अनुचित बता रहा है। प्लांट का निर्माण कार्य 17 दिनों से ठप है।

By Sanjay KumarEdited By: Published: Thu, 02 Dec 2021 03:13 PM (IST)Updated: Thu, 02 Dec 2021 03:13 PM (IST)
Electric Heating Project: आंदोलनकारियों व प्रबंधन के जीच में फंसा प्लांट का निर्माण, देखें...क्या हैं आंदोलनकारियों की मांगें
Electric Heating Project: आंदोलनकारियों व प्रबंधन के जीच में फंसा प्लांट का निर्माण, देखें...क्या हैं आंदोलनकारियों की मांगें

टंडवा (चतरा) जासं। Electric Heating Project: मुआवजा वृद्धि, यूनिटी की राशि बढाने एवं दूसरी अन्य मांगों को लेकर लंबे समय से रैयतों का आंदोलन(Protest) चल रहा है, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला है। आंदोलनकारी अपनी मांगों पर अडिग है। एनटीपीसी(NTPC) प्रबंधन उनकी मांगों को अनुचित बता रहा है। दोनों के जीच में प्लांट का निर्माण कार्य 17 दिनों से ठप है।

loksabha election banner

परियोजना की पहली यूनिट से बिजली का उत्पादन मार्च 2022 में नहीं है संभव:

एनटीपीसी की उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना(North Karanpura Mega Electric Thermal Project) के नवपदस्थापित समूह महाप्रबंधक तजेंद्र गुप्ता ने स्पष्ट कर दिया है कि मुआवजा वृद्धि किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा है कि यदि रैयत इसी तरह से आंदोलन पर अडिग रहे, तो परियोजना की पहली यूनिट से बिजली का उत्पादन मार्च 2022 में संभव नहीं है।

जिला प्रशासन ने कई बार दोनों पक्षों के बीच कराया वार्ता:

यहां पर उल्लेखनीय है कि उत्तरी कर्णपुरा मेगा विद्युत ताप परियोजना के अंतर्गत यहां पर तीन यूनिट स्थापित किए जा रहे हैं। प्रत्येक यूनिट से बिजली का उत्पादन 660-660 मेगा वाट होनी है। एनटीपीसी प्रबंधन को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। सिमरिया के अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास कहते हैं कि जिला प्रशासन ने कई बार दोनों पक्षों के बीच वार्ता कराया। निदान एनटीपीसी को निकालना है। प्रशासन साथ खड़ा है।

विवाद के कारण 2013-14 वर्षों तक बंद रहा काम:

जानकर आश्चर्य होगा कि जिस वक्त परियोजना का शिलान्यास हुआ था। उस वक्त उसकी लागत आठ हजार करोड़ रुपये के करीब थी। 6 मार्च 1999 को तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने इस परियोजना का शिलान्यास किया था। शिलान्यास के बाद कोल एवं ऊर्जा मंत्रालय के विवाद के कारण 2013-14 वर्षों तक काम बंद रहा। 2014 में जब काम शुरू हुआ, तो उसकी लागत का आकलन 14 हजार करोड़ के आसपास हो गया और वर्तमान समय इसका आकलन करीब 23 हजार करोड़ रुपये हो गया है।

आंदोलनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि इस बार लड़ाई आरपार की होगी। यदि अतिरिक्त मुआवजे का भुगतान नहीं होगा, तो परियोजना का काम इसी तरह ठप रहेगा।

क्या हैं आंदोलनकारियों की मांगें:

आंदोलनकारियों की ओर से बड़कागांव के पकरी-बरवाडीह कोल माइंस के तर्ज प्रति एकड़ पांच लाख रुपये मुआवजा वृद्धि, यूनिटी (जमीन के बदले रैयतों कोे मिलने वाला भत्ता) की राशि तीन हजार प्रति माह से बढ़ाकर दस रुपये तथा विस्थापित-प्रभावित गांवों का समुचित विकास एवं अधिग्रहित क्षेत्र के गैरमजरूआ भूमि का रैयती समतुल्य मुआवजा समेत संरचनाओं का भौतिक संरचनाओं का मुआवजा की मांग हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.