Move to Jagran APP

Fire in Ramgarh: रामगढ़ डेली मार्केट में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलीं 50 से अधिक दुकानें

Fire in Ramgarh लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रामगढ़ डेली मार्केट परिसर स्थित बंद दुकानों में अचानक आग लग गई। अगलगी से 50 से अधिक फुटपाथ दुकानें जलकर स्वाहा हो गईं।

By Alok ShahiEdited By: Published: Fri, 03 Apr 2020 06:06 PM (IST)Updated: Fri, 03 Apr 2020 06:25 PM (IST)
Fire in Ramgarh: रामगढ़ डेली मार्केट में लगी भीषण आग, धू-धू कर जलीं 50 से अधिक दुकानें

रामगढ़, जासं। Coronavirus Lockdown लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार की शाम करीब चार बजे रामगढ़ डेली मार्केट परिसर स्थित बंद दुकानों में अचानक आग लग गई। आग लगी से 50 से अधिक फुटपाथ दुकानें जलकर स्वाहा हो गया। दो दमकल के सहारे आग पर काबू गया। पुलिस-प्रशासन के तत्परता से समय पर दमकल पहुंचकर पुराना बस पड़ाव परिसर स्थित डेली मार्केट व मिनी मार्केेट के सैकड़ों दुकानों सहित आसपास पौश इलाके के घरों व दुकानों को जलने से बचा लिया गया। कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन लगने के बाद से ही यहां की सभी दुकानें बंद है।

loksabha election banner

छावनी परिषद ने बस पड़ाव व डेली मार्केट के रास्ते को चारों तरफ से सील कर रखा है। बताया गया कि शाम के चार बजे के करीब आग की तेज लपेंटे व धुआं उठने के बाद शहर के लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग में सूचना देते हुए बचाव कार्य शुरू किया। अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने बचाव कार्य शुरू करते हुए बांस-बल्ली लगाकर एक साथ क्रमवार लगाए गए दुकानों के चेन को बीच से हटाते हुए आग को डेली मार्केट व मिनी मार्केट की ओर जाने से रोका तबतक दो दमकल वाहनों ने पहुंचकर किसी तरह आग पर काबू पा लिया।

अगलगी से फल, मनीहारी, रेडीमेड कपड़ा, जूता-चप्पल, आलू-प्याज सहित रोजमर्रे की राशन की फुटपाथ दुकानें सामान सहित जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया है। इधर घटना की सूचना पाकर एसडीओ अनंत कुमार, छावनी परिषद के सीईओ सपन कुमार, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विद्या शंकर, यातायात थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार, छावनी उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, वार्ड सदस्य राजेंद्र नायक, प्रदीप कुमार सिंह सहित कई लोग पहुंचे। लॉकडाउन के दौरान बंद दुकानों में आग कैसे लगी। इसकी जांच पुलिस-प्रशासन कर रही है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.