Move to Jagran APP

Top Ranchi News of the Day, 16th September 2019, भाजपा का सोरेन परिवार पर आरोप, रेजी डुंगडुंग का वीआरएस मंजूर, लालू को नोटिस, युवक ने की आत्महत्या, नगर निकाय का विकास

Top Ranchi News of the Day 16th September 2019. पढ़ें सोमवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Mon, 16 Sep 2019 06:16 PM (IST)Updated: Mon, 16 Sep 2019 06:16 PM (IST)
Top Ranchi News of the Day, 16th September 2019, भाजपा का सोरेन परिवार पर आरोप, रेजी डुंगडुंग का वीआरएस मंजूर, लालू को नोटिस, युवक ने की आत्महत्या, नगर निकाय का विकास
Top Ranchi News of the Day, 16th September 2019, भाजपा का सोरेन परिवार पर आरोप, रेजी डुंगडुंग का वीआरएस मंजूर, लालू को नोटिस, युवक ने की आत्महत्या, नगर निकाय का विकास

रांची, जेएनएन। Top Ranchi News of the Day 16th September 2019 - सोमवार शाम पांच बजे तक की रांची की टॉप 5 खबरें। भाजपा ने कहा है कि झारखंड में सीएनटी-एसपीटी कानून का सबसे अधिक उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है। एडीजी रेजी डुंगडुंग का वीआरएस सरकार ने मंजूर कर लिया है। चारा घोटाले के एक मामले में हाई कोर्ट ने लालू सहित सभी प्रतिवादी से जवाब मांगा है। रांची के रातू में एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। झारखंड में 1470 करोड़ रुपये से नगर निकायों का विकास किया जाएगा। ताजातरीन खबरों के लिए बने रहिए हमारे साथ।

loksabha election banner

भाजपा का आरोप, सोरेन परिवार ने किया सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सबसे अधिक उल्लंघन

भाजपा ने कहा है कि झारखंड में सीएनटी-एसपीटी कानून का सबसे अधिक उल्लंघन सोरेन परिवार ने किया है। सोमवार को प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता में पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सवालिए लहजे में कहा कि गोला के रहने वाले हेमंत सोरेन बताएं कि उन्होंने झारखंड में अलग-अलग जिलों में जमीन खरीदी है, उसकी वास्तविक कीमत क्या है। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष से पूछा कि क्या उन्होंने सीएनटी-एसपीटी कानून का उल्लंघन किया है या नहीं? गरीब आदिवासी लालू उरांव की रांची में करोड़ों की जमीन महज कुछ लाख में खरीद कर उस पर करोड़ों की लागत से सोहराय भवन बनाया है या नहीं? आखिर में करोड़ों की संपत्ति सोरेन परिवार के पास कहां से आई।

एडीजी रेजी डुंगडुंग का वीआरएस मंजूर, लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

वर्तमान में एडीजी वायरलेस रेजी डुंगडुंग विधानसभा चुनाव लडऩे की तैयारी कर रहे हैं। उन्होंने राज्य सरकार से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी। आज सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रेजी डुंगडुंग 16 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी रेजी डुंगडुंग ने सरकार से 15 अक्टूबर के पूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति देने की मांग की थी। रेजी डुंगडुंग वर्तमान में संचार एवं तकनीक सेवाओं के एडीजी हैं।

हाई कोर्ट ने लालू प्रसाद सहित सभी प्रतिवादी को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा

झारखंड हाई कोर्ट ने चारा घोटाले के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में लालू प्रसाद सहित सभी प्रतिवादी को नोटिस जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले में याचिका दायर कर लालू प्रसाद एवं अन्य पांच लोगों को दी गई सजा बढ़ाने की मांग की गई है। चारा घोटाला के देवघर कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआइ कोर्ट ने सजा सुनाई है। सोमवार को सजा बढ़ाने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई हुई।

युवक ने की आत्महत्या, घर में पाइप से झूलता मिला शव

राजधानी रांची के रातू इलाके में सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रातू थाना क्षेत्र के कुम्बा टोली निवासी 45 वर्षीय बबलू कच्छप ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली। शव घर के एस्बेस्टस के पाइप में झूलता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

1470 करोड़ से झारखंड में होगा नगर निकायों का विकास

झारखंड म्युनिसिपल डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत राज्य सरकार ने निकायों में आधारभूत सरंचनाओं के विकास के लिए विश्व बैंक से 1470 करोड़ रुपये का कर्ज लिया है। प्रोजेक्ट भवन में आयोजित एक कार्यशाला में बताया गया कि इस प्रोजेक्ट के तहत धनबाद में दो स्मार्ट सड़कों का निर्माण होगा। वहीं, खूंटी में 121 किमी वाटर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इन सभी योजनाओं की टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि विश्व बैंक से लोन लेना महत्वपूर्ण नहीं है। महत्व राशि के सही उपयोग तथा समय पर लौटाने का है। उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर भी जोर दिया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.