Move to Jagran APP

पारा शिक्षकों के लिए छलका कांग्रेस का दर्द, कहा- सरकार बनते ही 10 घंटे में लेंगे फैसला

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में कहा कि पार्टी पारा शिक्षकों के मामले में 10 घंटे में निर्णय लेगी।

By Edited By: Published: Fri, 21 Dec 2018 01:13 AM (IST)Updated: Fri, 21 Dec 2018 09:52 AM (IST)
पारा शिक्षकों के लिए छलका कांग्रेस का दर्द, कहा- सरकार बनते ही 10 घंटे में लेंगे फैसला
पारा शिक्षकों के लिए छलका कांग्रेस का दर्द, कहा- सरकार बनते ही 10 घंटे में लेंगे फैसला

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पूरी तरह से चुनावी शंखनाद कर दिया। उन्होंने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में त्वरित गति से किसानों का कर्जा माफ हुआ है उसी प्रकार झारखंड में पावर में आते ही कांग्रेस दस घंटे के अंदर पारा शिक्षकों का मसला हल कर देगी।

loksabha election banner

उन्होंने इसके साथ ही रसोइया संघ, आंगनबाड़ी सेविका, मनरेगा कर्मियों और मुखिया संघ की मांगों का समर्थन किया। इस दौरान डॉ. राकेश किरण महतो, डॉ. एम तौसीफ, प्रेम कुमार व अजय सिंह मौजूद थे। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा कि 15 वर्षो से 67 हजार पारा शिक्षक आंदोलनरत हैं और सरकार सुध नहीं ले रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहे पारा शिक्षकों को न्यूनतम मजदूरी तक नहीं मिल रही है।

उन्होंने आंदोलन के दौरान पारा शिक्षकों की मौत को गंभीर मामला बताया। कहा कि राज्य में कड़ाके ठंड में पारा शिक्षक सड़क पर आदोलन करने को मजबूर हैं और उनकी मौत के बाद भी कोई सुननेवाला नहीं है। सरकार के मंत्री और भाजपा सासद पारा शिक्षकों को गुमराह करने में लगे हुए हैं। सरकार लोकतात्रिक तरीके से आदोलन कर रहे लोगों का दमन कर रही है।

आमतौर पर ऐसे मामलों में धरना-प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य जांच की जाती है लेकिन इस मामले में नहीं हो रहा है। अब तक नौ पारा शिक्षक व उनके परिजनों की मौत हो चुकी है। जीतन खातुन (रामगढ़), सूर्यदेव ठाकुर (हजारीबाग), कंचन दास (दुमका), प्रियंका कुमारी (चतरा), उज्जवल कुमार राय (देवघर), उदय शकर पांडेय, (गढ़वा), जगदेव यादव (चतरा), रघुनाथ हेम्ब्रम (बोकारो), शिवलाल सोरेन (दुमका) और हेमण्ड की पुत्री का निधन इस दौरान हो चुका है।

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस पारा शिक्षकों की मांग को वचनपत्र में शामिल करेगी और 2019 में सरकार बनी तो यह वादा पूरा कर देंगे। बताया कि पारा शिक्षकों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए 21 दिसम्बर को कांग्रेस ने राज्यव्यापी आदोलन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने सभी जिलाध्यक्षों को एक दिवसीय धरना देने का निर्देश दिया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.