Move to Jagran APP

फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड ने असम को 2-0 से हराया

रांची : असम के कोकराझार में चल रहें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार क

By JagranEdited By: Published: Thu, 29 Nov 2018 06:54 AM (IST)Updated: Thu, 29 Nov 2018 06:54 AM (IST)
फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड ने असम को 2-0 से हराया
फुटबॉल टूर्नामेंट में झारखंड ने असम को 2-0 से हराया

रांची : असम के कोकराझार में चल रहें राष्ट्रीय विद्यालय अंडर-14 फुटबॉल टूर्नामेंट में बुधवार को अपने दूसरे लीग मैच में असम को 2-0 से पराजित किया। झारखंड की ओर से गुमला के अमित उज्जवल बखला व हजारीबाग मो. फैजल हुसैन ने गोल दागा। वहीं पहले मैच में झारखंड व छत्तीसगढ़ का मैच 1-1 से ड्रा रहा। झारखंड की ओर से एक मात्र गोल साहिबगंज के हेमलाल टुडू ने दागा। गुरुवार को झारखंड का सामना जम्मू कश्मीर से होगा। उक्त जानकारी टीम मैनेजर डी जमूदा ने असम से दी।

loksabha election banner

-------------

डोरंडा कॉलेज सेंटर के पदक विजेताओं को सम्मान

रांची : डोरंडा कॉलेज कराटे सेंटर के कराटेकरो ने आदित्य जालान कराटे चैंपियनशिप में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वगरें में शानदार प्रदर्शन करते हुए नौ स्वर्ण, 11 रजत व 24 कांस्य पदक जीते। विजेता कराटेकारो को शोकफ के टेक्निकल डाइरेक्टर सह सहायक मुख्य कराटे प्रशिक्षक सेन्सी रंजीत मेहता ने बुधवार को प्रमाण पत्रदेकर सम्मानित किया। मेडल प्राप्त करने वाले कराटेकारों में दिव्या दिवेश त्रिपाठी, प्रियाशी, तेजस्विनी मेहता, आयुषी मिश्रा, गुनीत कौर, अंशुला शर्मा, कस्वी रॉय, इशिका मेहता, रितिका मिश्रा, हरलीन कौर, सौम्या कुमारी, सैयद अमर अहमद, शिवाशी राय, छवि सरकार, स्मिथ भराज, जयमती, सुरेखा शर्मा, अवंतिका आकृति, रिसित साहा, सपना नरेश मेहता, करण कुमार गुप्ता, असमी सक्सेना, प्रिशा, आरील गागराई, मोनाली साहा, शौर्य प्रकाश, दमयंती मंडल, ज्योर्तिमय सायन शामिल हैं।

----------

नेशनल टूर्नामेंट के लिए झारखंड मलखंब टीम दिल्ली रवाना

रांची : सब जुनियर व मिनी जूनियर राष्ट्रीय मलखंब प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड की टीम बुधवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई। प्रतियोगिता 30 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक होगी । टीम- झारखंड अंडर . 12 बालक वर्ग : शनि कुमारी (कप्तान), प्रवीण इदंवार (उपकप्तान), पियूष कुमार, अनिल लकड़ा, रवि कुमार, प्रदीप लोहरा ।

बालिका टीम- दिव्या कुमारी (कप्तान),अनुशिखा कुमारी (उपकप्तान), मनीषा मिंज, जीतन कच्छप, सुनयना कुमारी, प्रीति कुमारी,

अंडर-14 बालक टीम- प्रिंस कुमार राज कुमार, इरफान अहमद, आशुतोष महली, शिवा कच्छप, आशीष कुमार, रोहित कुमार नायकए राकेश नायक

अंडर-14 बालिका टीम- नेहा कुमारी, रिया कच्छप, सुमन कुमारी टोप्पो, अंजन कुमारी, प्रभा कुजूर, रानी कुमारी, महिमा कुमारी

--------

मनन विद्या ने गुरुनानक को हराया

रांची: बीके बिड़ला अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को मनन विद्या ने गुरुनानक स्कूल के सात विकेट से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर: 154-8 (25 ओवर), रोहन 37, सूरज 15-3. मनन विद्या : 155-3 (17.1 ओवर), मनीष 53, स्वराज 40, यश 15-2.

------------

फैसल का अ‌र्द्धशतक

रांची : सच्चिदानंद ज्ञान भारती ने एसबीएम कमड़े को 113 रनों से हराया। सच्चिदानंद 203-7 (30 ओवर), नितिश व योगेश 41-41, कृष्णा 26, एसबीएम : 91-10 (23.4 ओवर), अमर 23, आयेष 14, फैसल 16-4, गौरव 4-3, एहसान 11-2.

हेहल 52 रनों से जीता (28 आरसीएच एसपीओ 9,10,11)

रांची : बी डिवीजन क्रिकेट लीग में हेहल ए ने झारखंड उर्जा विकास निगम को 52 रनों से हराया। संक्षिप्त स्कोर: 173-8 (30 ओवर), अंकित 41, मनीष 30, रितु 27-2, ज्वाला 25-2, उर्जा विकास निगम: 121-10 (26.1 ओवर), मुकेश 25, अभिषेक 18, कृष्णा 15-6, संतोष 27-3.

----------

रॉकमैंस टाइटन, दबंग व वारियर जीते

रांची: रॉकमैंस प्रीमियर टी-20 लीग में बुधवार को टाइटन ने रॉयल को चार विकेट से, दबंग ने रेंजर को 63 रनों से व वारियर ने किंग्स को एक विकेट से पराजित किया। संक्षिप्त स्कोर-रॉकमैंस रॉयल : 164-8 (20 ओवर), प्रिंस व क्षितिक 36-36, सत्यम 34, अभिषेक 25-3, विवेक 19-2. टाइटन 168-6 (19.4 ओवर), आसिफ 68, मिसु 45, विवेक 23, प्रिंस दो विकेट, मैन ऑफ द मैच आसिफ। रॉकमैंस दबंग : 193-9 (20 ओवर), अनिल व अर्नव 36-36, प्रतीक 25, उत्सव व अमन दो-दो विकेट। रेंजर : 130-7 (20 ओवर), अंकित 20, अभिषेक 19. रवि व प्रतीक दो-दो विकेट, मैन ऑफ द मैच प्रतीक। रॉकमैंस वारियर: 175-4 (20 ओवर), दिब्यांशु 76, बिपिन 57, अंकित 19, गौरव दो विकेट। रॉकमैंस किंग्स 174-7 (20 ओवर) सुदीप 63, अभिषेक 41, प्रियांशु 20, पवन व सोनू तीन-तीन विकेट। मैन ऑफ द मैच प्रियांशु।

----------- पूर्व टीटी खिलाड़ी समरजीत को पितृ शोक

रांची : एकीकृत बिहार के समय में कई बार के राज्य टेबल टेनिस चैंपियन और एजी में कार्यरत समरजीत सिंह के पिता सरदार महिंदर सिंह का 92 साल की अवस्था में मंगलवार की शाम उनके बड़े बेटे के बरियातू स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके निधन पर झारखंड राज्य टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शिव कुमार सिंह, सचिव जय कुमार सिन्हा, झारखंड फेंसिंग संघ के अध्यक्ष नुरुल होदा, पूर्व टीटी खिलाड़ी एमवी पार्थसारथी ने शोक व्यक्त किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.