Move to Jagran APP

मुख्य सड़कें होती हैं जगमग, उपमार्गो पर रहता है अंधेरा

राची कार्यालय में दुर्गापूजा को लेकर समिति से चर्चा हुई, कई मुद्दे रखे गए।

By JagranEdited By: Published: Fri, 05 Oct 2018 08:34 AM (IST)Updated: Fri, 05 Oct 2018 08:34 AM (IST)
मुख्य सड़कें होती हैं जगमग, उपमार्गो पर रहता है अंधेरा
मुख्य सड़कें होती हैं जगमग, उपमार्गो पर रहता है अंधेरा

जागरण संवाददाता, रांची : शहर में दुर्गापूजा का माहौल है। सड़कें गुलजार हो रही हैं। पर सबसे दुर्भाग्य ही स्थिति यह है कि दुर्गापूजा के दौरान मुख्य सड़कों पर तो उजाला रहता है, लेकिन उपमार्गो और गलियों में अंधेरा पसरा रहता है। इससे दुर्गापूजा के दौरान श्रद्धालुओं को न केवल कठिनाई होती है, बल्कि छिनैती और लूटपाट की आशंका भी बनी रहती है। इन मार्गो पर पुलिस बल के जवान भी मुस्तैद नहीं रहते। गुरुवार को दैनिक जागरण कार्यालय में रांची महानगर दुर्गा पूजा समिति एवं युवा दस्ता के सदस्यों ने अपनी बात और सरकार व जिला प्रशासन से मांग रखी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान तैनात मजिस्ट्रेट रात्रि में जवानों के भरोसे छोड़ पंडाल चले जाते हैं। इसके साथ ही पूजा के दौरान अनावश्यक रूप से नेता और अधिकारी अपने चार पहिया वाहनों से पंडाल देखने आते हैं। इससे आम श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। पंचमी से नवमी तक संध्या पांच से रात्रि दस बजे तक इनके वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगे और हर पंडाल में महिला बल की भी पर्याप्त तैनाती हो। इसके साथ शहर के दुकानदार भी अपना सीसीटीवी कैमरा सड़क की ओर लगा दें ताकि कोई अनहोनी हो तो उसकी शिनाख्त हो सके। वहीं, हटिया रेलवे स्टेशन पूजा पंडाल की भी समस्याएं हैं। यहां रेलवे प्रशासन पूजा पंडाल को लेकर राशि की मांग करता है। --- बॉक्स ---

loksabha election banner

गलियों में हो रोशनी

शहर की सड़कों और गलियों में स्ट्रीट लाइट लगे। पंडालों के आसपास शौचालयों की व्यवस्था हो और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती हो। ये सारे अहम मुद्दे दैनिक जागरण कार्यालय में रांची महानगर दुर्गापूजा समिति और युवा दस्ता के सदस्यों के साथ आयोजित परिचर्चा में उभर कर आए। --- बॉक्स --- दुरुस्त हो ट्रैफिक की व्यवस्था

रांची महानगर दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष रामधन बर्मन ने कहा कि रांची में पूर्वी भारत में सबसे बड़ी दुर्गापूजा होती है। अब पूजा ने विराट रूप ले लिया है। साथ ही शहर की ट्रैफिक व्यवस्था काफी खराब है। पूजा में ज्यादा भीड़ के कारण लोगों की हालत खराब हो जाती है। अगर ट्रैफिक की व्यवस्था सही रहे, तो कई मुश्किलों का आसानी से निपटारा किया जा सकता है। --- बॉक्स ---

पंडालों के पास हो सफाई

प्रदीप कुमार राय बाबू ने कहा कि पंडाल के पास साफ-सफाई कराई जाए। साथ ही लोगों को स्वच्छता के लिए भी प्रेरित किया जाए। पंडाल के पास मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानी चाहिए। अक्सर होता है जिनकी नियुक्ति होती है, वे रात में गायब हो जाते हैं। --- बॉक्स ---

प्रशासन का मिले सहयोग

इस मौके पर रवींद्र वर्मा की ओर से कहा गया कि परिजनों और लोगों के बिछड़ने पर पंडालों में तत्काल मदद उपलब्ध कराई जा सके, इसकी व्यवस्था हो। वहीं पंडालों में अधिकारी, मंत्री से लेकर आम जन तक नियमों का पालन करें। पूजा के दौरान धुर्वा से लेकर मेन रोड तक काफी भीड़ रहती है।

--- बॉक्स ---

धुर्वा में अंधेरा, तो कर्बला चौक पर जाम

वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि धुर्वा में गोल चक्कर से लेकर बस स्टैंड तक अंधेरा पसरा रहता है। काफी समस्या होती है। रावण दहन और रामलीला कार्यक्रम में काफी लोगों की भीड़ होती है। वहीं भास्कर वर्मा ने कहा कि कर्बला चौक पर अक्सर जाम की स्थिति रहती है। चौक पर अतिक्रमण के कारण वाहनों को आने-जाने में परेशानी होती है। इधर मिशन चौक के पास स्ट्रीट लाइट नहीं है। सदस्यों ने अनुरोध किया कि कर्बला चौक और बहु बाजार के नजदीक प्रशासन की टीम मौजूद रहे। --- बॉक्स ---

पंडालों के पास हो सफाई

पूजा में सप्तमी से दशमी तक रातू रोड से आनेवाले लोगों की काफी भीड़ रहती है। परिचर्चा के दौरान सदस्यों ने मांग की कि पिस्का मोड़ में सप्तमी, अष्टमी और नवमी में गाड़ियों को प्रवेश नहीं करने दिया जाए। चूंकि ग्रामीण क्षेत्रों से पांच बजे के बाद लोग आते हैं, तो जाम लगना स्वाभाविक होता है। गाड़ियों में टेम्पो की संख्या ज्यादा होती है। --- बॉक्स ---

पंडालों के पास लगाया जाए सीसीटीवी

पूजा के दौरान पंडालों के पास सीसीटीवी लगाया जाए। जिससे कोई असामाजिक तत्व अगर पूजा में बाधा डालें, तो उन्हें कवर किया जा सके। सीसीटीवी लगाने में व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी मदद करें। बॉक्स

जर्जर तारों की हो मरम्मत

परिचर्चा के दौरान सदस्यों ने कहा कि शहर में जर्जर तारों की मरम्मत की जाए। आज तक शहर में अंडर ग्राउंड केबलिंग तक पूरी नहीं हो पाई है। इधर श्रद्धानंद रोड में नाली तोड़ दी गई है, जिससे लोग काफी परेशान हैं। नालियों की मरम्मत की जाए। शहर में जो गंदगी का ढेर है, उसकी जल्दी सफाई कराई जाए। --- बॉक्स ---

हेल्पलाइन नंबरों की रखें जानकारी युवा दस्ता के सदस्यों ने अपील की कि सभी लोग 100 और 108 नंबर की जानकारी जरूर रखें, जिससे किसी तरह की आपात स्थिति में तत्काल मदद मांगी जा सके। 100 नंबर पर कॉल करके पुलिस की मदद ली जा सकती है, वहीं एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन करके सहायता प्राप्त की जा सकती है। बताया गया कि शहर के विभिन्न इलाकों में पांच युवा दस्ता के सदस्य पूजा के दौरान मदद के लिए मौजूद रहेंगे। ----- बॉक्स -

ग्रामीण क्षेत्रों से चलें बस

राम किशोर सिंह ने कहा कि शहर का कूड़ा ग्रामीण क्षेत्रों में डाला जा रहा है। यहां के कुत्तों को भी गांवों में छोड़ दिया जाता है। जबकि यहां भी पंडाल बनते हैं। सबसे पहले कूड़ा को यहां लाने पर रोक लगे। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के लिए बस चले ताकि वे शहर के पूजा पंडालों को देख सकें। --- बॉकस ------

परिचर्चा में उभरे अहम बिंदु

-पुरुलिया रोड पर रहता है अंधेरा

-सदर अस्पताल के पीछे वाली गली भी रहती है अंधेरे में

-किशोरगंज से बड़ा तालाब होते हुए अपर बाजार जाने वाली सड़क पर भी नहीं रहती है प्रकाश की व्यवस्था

-बकरी बाजार के पश्चिमी मार्ग पर भी नहीं होती है प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था

-मुख्य सड़कों को छोड़ गलियों में रहता है अंधेरा

--------

-चौक-चौराहों के अलावा उपमार्गो व गलियों में हो पुलिस बल व टाइगर की तैनाती

-हर पंडाल में महिला बल हों पर्याप्त

-बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जल और रात्रि विश्राम की हो व्यवस्था, पहले टाउन हाल में रहता था, अब वहां निर्माण हो रहा है

-श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह हो पेयजल की व्यवस्था

-षष्ठी से नवमी तक संध्या पांच बजे से रात्रि दस बजे तक भारी वाहनों, चार पहिया पर लगे रोक

-------

इनकी रही उपस्थिति

रामधन बर्मन, राजीव रंजन मिश्र, वेद प्रकाश सिंह, राजन बर्मा, भास्कर वर्मा, संजय सिन्हा, किशन अग्रवाल, संजय मिनाोचा, बादल सिंह, बिंदुल वर्मा, सज्जन पंकज, रवि कुमार पिंकू, इंद्रजीत सिंह, डॉ रामचंद्र तिवारी, रमेश सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, राजू राम, प्रकाश चंद्र सिन्हा, राज किशोर, रमेश सिंह, प्रदीप राय बाबू, डॉ. राजेश गुप्ता, मौलेश सिंह, दिवाकर कुमार, ओम सिंह, राजू कुमार सिंह, मदन कुमार, टंकू झा, गोपाल पारीक आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.