Move to Jagran APP

रांची की कृष्णा तुलसी जीती

: 32वीं राष्ट्रीय अंडर-9 ओपन एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। दिगंबर जैन भवन में चली रही प्रतियोगिता में रांची की कृष्णा तुलसी को जीत मिली।

By JagranEdited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 06:16 AM (IST)Updated: Mon, 17 Sep 2018 06:16 AM (IST)
रांची की कृष्णा तुलसी जीती
रांची की कृष्णा तुलसी जीती

जागरण संवाददाता, रांची : 32वीं राष्ट्रीय अंडर-9 ओपन एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन झारखंड के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। दिगंबर जैन धर्मशाला में चल रहे प्रतियोगिता के दूसरे दौर में धनबाद के अर्चित मित्तल ने मध्य प्रदेश के माधवेन्द्र प्रताप शर्मा को, धनबाद की प्रतिभा सिंह ने आंध्र प्रदेश की देवकी नन्दन को, जमशेदपुर की सारा जैन ने कर्नाटक की याशिका जोशी को, गीतिका संयुक्ता ने बंगाल की सहाना चक्रवर्ती को, राची की कृष्णा तुलसी ने बंगाल की सोहनी लहिरी को मात दी। अन्य मुकाबलों मेंतमिलनाडु के ए आर इलमपर्थी ने दिल्ली के दिवित्त अरोड़ा को, उत्तराचल के सद्भव रउतेला ने दिल्ली के वेदात बहल को, असम के मयंक चक्रवर्ती ने तेलंगाना के अद्भय कोगाग्नी को, ओडिशा के प्रियाश दास ने केरल के सयंत कृष्णा को, महाराष्ट्र के नितिन वेखण्डे ने कर्नाटक के रित्विक श्रीकान्त को, महाराष्ट्र के गैगोर संस्कार ने कर्नाटक के अपूर्व कांबले को, महाराष्ट्र के अक्षय बोरगावकर ने झारखंड के कृष्णा कुमार साव को, तेलंगाना के रघुराम रेड्डी ने गोवा के पार्थ कामत को हराया। वहीं बालिका वर्ग में कर्नाटक की एस माल्या ने कर्नाटक की अर्शिया दास को, हरियाणा की आन्या अग्रवाल ने ओडिशा की पलक महपात्रा को, गुजरात की पाचाल हिया ने दिल्ली की आध्या जैन को, हरियाणा की आयशा वधवानी ने मध्य प्रदेश की भव्या नरपुरम को, बंगाल की स्नेहा हलधर ने ओडिशा की अडविका दास को, कर्नाटक की ए एन सेफाली ने जम्मू कश्मीर की अश्वीना रैना को, महाराष्ट्र की शनि देशपांडे ने तेलंगाना की अक्षरा शर्मा को, तमिलनाडु की इंदिरा प्रियदर्शिनी ने ओडिशा की स्नेहायुक्ता बेहरा को, महाराष्ट्र की अनिशा कुम्भकार ने तमिलनाडु की जेटी हस्मिता को पराजित किया।

loksabha election banner

-----------------

इमा प्रतिभा सम्मान समारोह में खिलाड़ी हुए सम्मानित

जागरण संवाददाता, रांची : इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तत्वावधान में संत जोसेफ क्लब में इमा प्रतिभा सम्मान समारोह सह बेल्ट सेरोमनी का आयोजन रविवार को किया गया। समारोह में इमा कप राष्ट्रीय आमंत्रण कराटे प्रतियोगिता में रजत पदक विजेता शियोश्री भट्टाचार्य इमा कप राची जिला कराटे प्रतियोगिता में कास्य पदक विजेता राजवीर सिह को विशेष रूप से समानित किया गया। इमा कराटे ग्रेडिंग में अपने उम्दा प्रदर्शन से चुने गए बेस्ट कराटेकार वत्सल जैन, त्रिविकर्म रोय, यामिनी कुमारी, कृति श्रेयशी, आयुष दिवार को इमा के तकनीकी निदेशक सुनील किस्पोटृा ने सम्मानित किया। इनके अलावे 86 कराटेकारो को बेल्ट एवं प्रमाण पत्र दिया गया।

-------------

अचल तिर्की एवं सन्नी सिंह मेमोरियल आमंत्रण वालीबॉल 22 से

जागरण संवाददाता, रांची : अचल तिर्की एवं सन्नी सिंह मेमोरियल आमंत्रण वॉलीवॉल प्रतियोगिता 22 से 25 सितंबर तक राची विवि वालीबॉल सेंटर में खेली जाएगी। राची जिला वालीबॉल संघ के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में गुलमोहर मैक्लुस्कीगंज, सीआईएसएफ, झारखंड पुलिस, सेरसा राची, राची जिला, 9वीं बिहार बटालियन, झारखंड वेटरन की टीमें भाग ले रही हैं।

-----------

----------

फोटो कैप्शन 16 आरसीएच एसपीओ चार

दुबई में 18 से 24 सितंबर तक आयोजित एशियन बेंच प्रेस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंद्रजीत सिंह, मनोज कुमार, मनीषा एक्का व अंजनी बारी रविवार को रांची से रवाना हुए। दिल्ली से चारों भारतीय दल के साथ दुबई रवाना होंगे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.