Move to Jagran APP

छह दशक के समर्पण से बनाए सेवा के कीर्तिमान

शुक्रवार को सेवासदन की हीरक जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में चिकित्सकों व सेवा सदन के पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 01 Sep 2018 08:03 AM (IST)Updated: Sat, 01 Sep 2018 08:03 AM (IST)
छह दशक के समर्पण से बनाए सेवा के कीर्तिमान
छह दशक के समर्पण से बनाए सेवा के कीर्तिमान

रांची : साठ सालों से राजधानी में चिकित्सा सेवा दे रहे नागरमल मोदी सेवा सदन की वर्षगांठ हीरक जयंती के रूप में मनाई गई। हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी उपस्थित हुए। मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर डाक महाध्यक्ष शशि शालिनी कुजूर मौजूद थीं। कार्यक्रम में सदन द्वारा पिछले 60 सालों में किए गए कार्यो व उपलब्धियों से लोगों को रू-ब-रू कराया गया। महज 30 बेड से 220 बेड के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल तक के सफर को बयां करते हुए उन तमाम हस्तियों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अस्पताल को इस मुकाम तक पहुंचाने में अपना योगदान दिया है।

loksabha election banner

राज्य सरकार के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में सेवा सदन के कार्यो की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होने कहा कि सेवा सदन के बेहतर कार्यो के लिए सभी लोग आभारी हैं। विशिष्ठ अतिथि शशि शालिनी कुजूर ने कहा कि सेवा सदन ने चिकित्सा के क्षेत्र में अहम योगदान दिया है। मौके पर शहर के उपमहापौर संजीव विजय वर्गीय ने भी सदन के कार्यो की सराहना की। जयंती के उपलक्ष्य पर महीने भर हुए है कार्यक्रम -

ज्ञात हो कि हीरक जयंती के उपलक्ष्य पर पूरे माह कर्मचारियों के लिए योग सत्र चलाया गया। चिकित्सकों एवं सदस्यों के लिए भी योग प्रशिक्षण का कार्यक्रम चला। अगस्त महीने में कर्मचारियों द्वारा सास्कृतिक व अभिनंदन कार्यक्रम और नए एसआइसीयू का उद्घाटन भी किया गया है। समारोह में सेवा सदन के मानद सचिव अरूण छावछरिया ने सभी उपस्थित आगंतुकों का धन्यवाद कहा। इस अवसर पर सेवा सदन के उपाध्यक्ष मधुसुदन महेश्वरी, पुनित पोद्दार, निवर्तमान अध्यक्ष अजय मारू, राजेंद्र सरावगी, असिसटेंट सेक्रेटरी वेद प्रकाश बागला, रेखा जैन, आशीष मोदी, कोषाध्यक्ष राज कुमार टाटिया, पवन शर्मा, शभू चूडिवाला सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे। सदन के पूर्व अध्यक्ष और चिकित्सक हुए सम्मानित -

वर्षगांठ के अवसर पर सदन के पाच पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इसमें केके पोद्दार, जुगल किशोर मारू, सीबी खेमका, राजकुमार केडिया और अजय मारू शामिल थे। इसके अलावा सेवा सदन के उन शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होने पिछले हफ्ते आयोजित मेगा स्वास्थ्य अपना सहयोग दिया। इसके तहत डॉ. रमन कुमार, डॉ. सुनील रूंगटा, डॉ., राजेश मारू, डॉ. कुमार शीलमनी, डॉ. वीके महेश्वरी, डॉ. वीके ढनढनिया, डॉ. पीके चैधरी, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. पीबी सिंह, डॉ. केपी दारूका, डॉ. एके वर्मा, डॉ. संध्या अग्रवाल, डॉ. अंजू कुमार, डॉ. रमेश बजाज, डॉ. चमा टिबडेवाल, डॉ. अभिषेक रंजन, डॉ. प्रवीण नरसरिया, डॉ. मीनाली मिढा, डॉ. अजित कुमार, डॉ. विक्रम कंडेल्यान, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अनिस करन, डॉ. प्रवीण मेहरा आदि सम्मानित हुए। इसके अलावा सेवा सदन के कर्मचारियों को उनके अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। सेवा सदन पर डाक टिकट जारी

शहर व राज्य के मरीजों के बेहतर इलाज और साठ सालों के अनवरत सेवा के लिए डाक विभाग द्वारा सेवा सदन के नाम पर टिकट जारी किया गया। साथ ही प्रथम दिवस आवरण भी निकाला गया। सदन के उपलब्धियों और सेवा कार्यो पर केंद्रित स्मारिका आरोग्यम का विमोचन किया गया। समारोह में सदन के अध्यक्ष विष्णु लोहिया ने कहा कि संस्थान को इस मुकाम तक पहुंचाने में प्रबंधन, चिकित्सकों, पूर्व अध्यक्षों और अन्य सभी कर्मियों का योगदान रहा है। झारखंड लोक नृत्य की दिखी छटा -

हीरक जयंती के आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी हुई। सबसे पहले सदन की नर्सो ने स्वागत गीत गा कर अतिथियों और लोगों का स्वागत किया। इसके बाद नृत्य की प्रस्तुति की गई। पहले देश की संस्कृति पर आधारित देश रंगीला पर नृत्य हुआ, जिसपर लोगों ने खूब तालियां बजाई। इसके बाद राज्य की संस्कृति को दर्शाते हुए छोटा नागपुर गीत पर भी नागपुरी नृत्य प्रस्तुत किया गया। लालपाड़ साड़ी में नर्सो के नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। स्क्रीन पर दिखा दशकों का सफर -

वर्षगांठ के गौरवपूर्ण क्षण को बेहतर स्वरूप देने और सदन के पहलुओं को लोगों के समक्ष रखने के लिए हीरक जयंती पर वीडियो स्क्रीनिंग की गई। वीडियो के माध्यम अस्पताल की तमाम सुविधाओं, चिकित्सकों, वार्डो, व लैब की जानकारी दी गई। आईसीयू, सीटी स्कैन, डिजीटल एक्सरे, दवाई दोस्त आदि सभी बातों का जिक्र वीडियो में था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.