Move to Jagran APP

दारोगा नियुक्ति परीक्षा में पास 2,645 अभ्यर्थियों में 525 इंजीनियर

सबहेड : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया अंतिम परिणाम -3,019 पदों के विरुद्ध 2,645

By JagranEdited By: Published: Thu, 28 Jun 2018 09:05 AM (IST)Updated: Thu, 28 Jun 2018 09:05 AM (IST)
दारोगा नियुक्ति परीक्षा में पास 2,645 अभ्यर्थियों में 525 इंजीनियर
दारोगा नियुक्ति परीक्षा में पास 2,645 अभ्यर्थियों में 525 इंजीनियर

सबहेड : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया अंतिम परिणाम

loksabha election banner

-3,019 पदों के विरुद्ध 2,645 अभ्यर्थियों का हुआ चयन

-374 पद रह गए खाली, सभी आरक्षित श्रेणी के पद

-चयनित इंजीनियरों में कुछ आइआइटियंस भी

राज्य ब्यूरो, रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने बुधवार को पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया। इसमें कुल 3,019 पदों के विरुद्ध 2,645 अभ्यर्थियों का चयन इस पद के लिए हुआ है। इस तरह, कुल 374 पद खाली रह गए। इनमें सभी आरक्षित श्रेणी के पद हैं। सबसे बड़ी बात यह कि चयनित अभ्यर्थियों में 525 अभ्यर्थी इंजीनियर हैं। इनमें से कुछ आइआइटियंस भी हैं। इसी तरह, अन्य पेशे से भी कई अभ्यर्थियों का चयन इस पद के लिए हुआ है। वहीं, आरक्षित श्रेणी के 530 अभ्यर्थी मेधा के अनुसार अनारक्षित श्रेणी के पदों में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी तरह महिलाओं के लिए 150 पद आरक्षित थे। लेकिन कुल 223 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।

-------------

किसमें कितने पद, कितना का चयन

पुलिस अवर निरीक्षक

श्रेणी कुल पद चयनित

अनारक्षित 1,274 1,274

एससी 218 175

एसटी 684 367

बीसी-1 166 166

बीसी-2 144 141

महिला 124 172

(इनमें सभी वर्गो में चयनित महिलाएं शामिल)

-------------

पुलिस अवर निरीक्षक विशेष शाखा

श्रेणी कुल पद चयनित

अनारक्षित 244 244

एससी 49 33

एसटी 127 127

बीसी-1 39 39

बीसी-2 29 29

महिला 24 49

(इनमें सभी वर्गो में चयनित महिलाएं शामिल) -----

सार्जेट मेजर

अनारक्षित 25 25

एससी 05 05

एसटी 12 12

बीसी-1 04 04

महिला 02 02

-----


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.