Move to Jagran APP

देश के स्वच्छ टॉप 100 शहरों में रांची समेत झारखंड के नौ शहर

रांची 21वें और हजारीबाग 96वें पायदान पर ------------- -2014 और 2017 की तुलना में बेहतर प्र

By JagranEdited By: Published: Sun, 24 Jun 2018 09:08 AM (IST)Updated: Sun, 24 Jun 2018 09:08 AM (IST)
देश के स्वच्छ टॉप 100 शहरों में रांची समेत झारखंड के नौ शहर
देश के स्वच्छ टॉप 100 शहरों में रांची समेत झारखंड के नौ शहर

रांची 21वें और हजारीबाग 96वें पायदान पर

loksabha election banner

-------------

-2014 और 2017 की तुलना में बेहतर प्रदर्शन, प्रधानमंत्री के हाथों सम्मानित हुए नगर विकास मंत्री राज्य ब्यूरो, रांची : केंद्र सरकार द्वारा कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण-2018 में झारखंड के शहरों ने पूर्व की अपेक्षा बेहतर प्रदर्शन किया है। देश के स्वच्छ टॉप 100 शहरों में रांची समेत झारखंड के नौ शहर सूचीबद्ध किए गए हैं, जिनकी रैंकिंग में 2014 और 2017 की तुलना में व्यापक सुधार (हजारीबाग को छोड़कर) आया है। 2017 में जहां देश के टॉप 100 शहरों में चास, जमशेदपुर, गिरिडीह तथा हजारीबाग शामिल हुआ था, वहीं इस बार रांची, मानगो, धनबाद, देवघर और आदित्यपुर भी शामिल हो गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता के क्षेत्र में झारखंड के बढ़ते कदम की सराहना की है।

शनिवार को इंदौर में आयोजित एक समारोह में नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और राज्य शहरी विकास अभिकरण सह स्वच्छ भारत मिशन, झारखंड के निदेशक राजेश कुमार शर्मा को उन्होंने न सिर्फ सम्मानित किया, बल्कि बधाई भी दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल जारी होने वाली स्वच्छ शहरों की सूची में झारखंड के इन शहरों की रैंकिंग में और सुधार होगा। साथ ही इसमें अन्य और कई शहर शामिल होंगे। बताते चलें कि स्वच्छता सर्वेक्षण- 2018 में देश के कुल 4041 शहरों को शामिल किया गया था, जिसमें 100 टॉप स्वच्छ शहरों की सूची शनिवार को आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय ने जारी की। पिछले साल 434 शहरों का सर्वेक्षण कराया गया था।

-----------

इनसेट

स्वच्छता रैंकिंग में सुधार की बानगी

2014 2017 2018

शहर रैंक रैंक रैंक

चास 371 41 19

जमशेदपुर 109 64 30

गिरिडीह 298 81 58

हजारीबाग 325 91 96

देवघर सर्वेक्षण नहीं 102 56

धनबाद 343 109 53

रांची 223 117 21

मानगो 284 131 20

आदित्यपुर 404 144 64

--------------

देश में अव्वल चाईबासा, बुंडू, गिरिडीह और पाकुड़ को भी सम्मान

स्वच्छता के अलग-अलग सेक्टरों में पूरे देश में अव्वल आने पर रांची समेत पांच शहरों को अलग से सम्मानित किया गया। सिटीजन फीडबैक के मामले में जहां राजधानी रांची को सम्मानित किया गया, वहीं एक से तीन लाख की आबादी वाले शहरों में यह सम्मान गिरिडीह ले गया। इससे इतर देश के इस्ट जोन में एक लाख से कम आबादी वाले शहरों में बुंडू को क्लीनेस्ट सिटी के अवार्ड से नवाजा गया। इसी तरह चाईबासा को सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और पाकुड़ को इनोवेशन और बेस्ट प्रैक्टिस के लिए सम्मानित किया गया। केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने नगर विकास मंत्री सीपी सिंह, विभाग के पूर्व अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह और निदेशक स्वच्छ भारत मिशन, झारखंड राजेश कुमार शर्मा को संयुक्त रूप से सम्मानित किया। रांची की मेयर आशा लकड़ा और नगर आयुक्त डा. शांतनु अग्रहरि भी मौके पर मौजूद थे।

-----------


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.