Move to Jagran APP

बूटी पैंथर्स ने खिताब पर जमाया कब्जा

रांची : बूटी प्रीमियर अंडर-16 क्रिकेट लीग का खिताब बूटी पैंथर्स ने जीत लिया। बुधवार को खेले गए

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 08:05 AM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 08:05 AM (IST)
बूटी पैंथर्स ने खिताब पर जमाया कब्जा
बूटी पैंथर्स ने खिताब पर जमाया कब्जा

रांची : बूटी प्रीमियर अंडर-16 क्रिकेट लीग का खिताब बूटी पैंथर्स ने जीत लिया। बुधवार को खेले गए फाइनल मैच में पैंथर्स ने बूस्टर्स को पांच रनों से पराजित किया। कुलदीप को मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज, मोहित सिंह को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, लंकेश को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, राहुल को सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर, सौरभ को सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, आकाश को स्टाइलिश प्लेयर, शिव कुमार को प्रोमोसिंग प्लेयर, इमर्जिग प्लेयर अमन कुमार चुना गया। संक्षिप्त स्कोर-बूटी पैंथर्स 119/6 (20 ओवर), कुलदीप 40, सौरभ 20, आकाश 12/3, कौशल 14/2. बूटी बूस्टर्स 114/10, मोहित 26, विवेक 24, सौरभ 18/3, आर्यन 10/3.

loksabha election banner

------------

बीसीए व संत जेवियर्स जीते

राची : चैंपियंस लीग अंडर 16 टी-20 टूर्नामेंट में बीसीए ने रेलवे स्टेशन क्लब झाझा को दो विकेट से और अंडर-19 में संत जेवियर्स ने ड्रीम क्रशर को आठ विकेट से पराजित किया। अंडर-16 में झाझा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 107 रनों पर आउट हो गई। पंचदेव ने 27, बिट्टू ने 14, सम्राट ने 10 रन बनाए। सरफराज और अर्जुन ने 3-3 विकेट लिए। जवाब में बीसीए की टीम 19 ओवर में आठ विकेट पर 109 रन बना लिए। सरफराज ने 31, जॉन ने 16 रन बनाए। पंचदेव ने चार विकेट लिए। सरफराज को मैन ऑफ द मैच चुना गया। अंडर-19 में ड्रीम की टीम 17 ओवरों में 54 रन बनाकर आउट हो गई। अभिषेक ने 18 रन बनाए। सौरव ने चार, अर्पित ने तीन विकेट लिए। जवाब में संत जेवियर्स की टीम ने छह ओवरों में दो विकेट पर 58 रन बना लिए। रितिक ने 36 और अभिलाष ने 12 रनों की पारी खेली। मैन ऑफ द मैच सौरव बने।

------------

साई ब्लैक ने ब्लू को हराया

राची : साई प्रीमियर लीग में साई ब्लैक ने ब्लू को पाच विकेट से हराया। ब्लू की टीम पहले खेलते हुए 27.1 ओवर में 180 रन बनाकर आउट हो गई। योगी ने 80, अंकित ने 20ए अमृत ने 19 रनों की पारी खेली। विशाल ने तीन विकेट लिए। जवाब में ब्लैक की टीम 30 ओवर में पाच विकेट खोकर 181 रन बना लिए। सत्याजीत ने नाबाद 101 और गौरव ने 23 रन बनाए। युवराज ने तीन और विराट ने दो विकेट लिए। सत्यजीत को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

------

प्रज्जवल बैंकाक जाएंगे

रांची : आक्सफोर्ड स्कूल के छात्र प्रज्जवल रौनक महतो बैंकाक में 23 से 25 जुलाई आयोजित प्रिंसेस कप ओपन आर्चरी चैंपियनशिप में भाग लेंगे। 12वीं की पढ़ाई कर रहे प्रज्जवल पहली बार विदेश में किसी टूर्नामेंट में भाग लेंगे। प्रज्जवल के अलावा जमशेदपुर एसडीएसएम स्कूल के पाच छात्र आदित्य कुमार सिंह, सारस कुमार सिंह, जसपाल सिंह, अमित मार्डी और रवि शर्मा भी उक्त चैंपियनशिप में भाग ले रहे हैं।

------------

झारखंड सेवन-ए.साइड फुटबॉल टीम रवाना

रांची : रायगढ़ (छतीसगढ) में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल सेवन ए साइड फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड की महिला व पुरुष टीम बुधवार को रवाना हो गई। महिला टीम-संगीता मुंडा, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, कुसूम कुमारी, किरण कुमारी, सुनीता कुमारी, रेखा टोप्पो, संजू कुमारी, शशि कुमारी, अनिता कुमारी

पुरुष टीम: गणेश कुमार महतो, सुरेन्द्र कुमार, उज्ज्वल कुमार, उपेन्द्र कुमार, नीरज उराव, सूरज उरांव, कमलेश कुमार, संतोष टोप्पो, अनूज कुजूर, विनय कुमार प्रशिक्षक गणेश महतो, मैनेजर ब्रजेश गुप्ता ।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.