Move to Jagran APP

भारतीय तीरंदाजी टीम की सदस्य मधुमिता का जोरदार स्वागत

जागरण संवाददाता, रांची : इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित

By Edited By: Published: Wed, 20 Jun 2018 08:00 AM (IST)Updated: Wed, 20 Jun 2018 10:12 AM (IST)
भारतीय तीरंदाजी टीम की सदस्य मधुमिता का जोरदार स्वागत
भारतीय तीरंदाजी टीम की सदस्य मधुमिता का जोरदार स्वागत
जागरण संवाददाता, रांची : इंडोनेशिया में आयोजित एशियन गेम्स के लिए भारतीय तीरंदाजी टीम में चयनित झारखंड की बेटी मधुमिता कुमारी का मंगलवार को रांची पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। रोहतक (हरियाणा) में आयोजित चयन शिविर में सफल होने के बाद मधुमिता बिरसा मुंडा अकादमी सिल्ली के प्रशिक्षक प्रकाश राम के साथ रांची पहुंची। एयरपोर्ट पर कला संस्कृति खेलकूद युवा कार्य विभाग के अवर सचिव वेद रत्न मोहन, जिला खेल पधिकारी उमा जायसवाल, देवेंद्र सिंह, शिशिर महतो, मोहन साहू , प्रवीण तिवारी , कमलेश महतो, रोहित कोइरी और सिल्ली अकादमी के तीरंदाजों ने दोनों का स्वागत किया। एयरपोर्ट से मधुमिता व कोच प्रकाश राम बिरसा मुडा आर्चरी अकादमी सिल्ली के मुख्य संरक्षक सुदेश कुमार महतो के आवास गए। दोनों को वहां पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। ------------- बूटी टाइटन एक विकेट से जीता जागरण संवाददाता, रांची : अंडर-16 बूटी प्रीमियर क्रिकेट लीग में मंगलवार को टाइटन ने ब्लास्टर्स को एक विकेट से पराजित किया। ब्लास्टर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 101 रनों पर ऑलआउट हो गई। कुंदन ने 22, सिद्वार्थ ने 20 रनों की पारी खेली। टाइटन के अभिषेक को चार व अभिमन्यू को दो विकेट मिला। जवाब में टाइटन की टीम नौ विकेट पर 105 रन बना लिए। शिव ने 25, राहुल ने 18 रन बनाए। ब्लास्टर्स के राहुल को तीन, कुंदन को दो विकेट मिला। अभिषेक कुमार को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच 19 जून को बूटी पैंथर्स और बूटी ब्लास्टर्स के बीच खेला जायेगा। -------------- साई ब्लू और येलो को पूरे अंक जागरण संवाददाता, रांची : साई क्रिकेट प्रीमियर लीग में मंगलवार को साई ब्लू और साई येलो की टीमें अपने-अपने मैच जीत लिए। साई येलो ने ग्रीन को 47 रनों से पराजित किया। येलो की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट पर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया। जन्मंजय ने 35, आशुतोष ने 21, आशीष ने 18 रनों की पारी खेली। ग्रीन के उदित को तीन विकेट मिला। जवाब में साई ग्रीन की टीम 16.5 ओवरों में 94 रनों पर सिमट गई। रोहित व नवीन ने 15-15, मोनू ने 14 व शुभम ने 17 रन बनाये। येलो के करण व अमित को तीन -तीन विकेट मिले। करण को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। अंडर-19 क्रिकेट में साई ब्लू ने साई रेड को एक विकेट से हराया। रेड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 34 ओवरों में 191 रनों पर आलआउट हो गई। मनीष ने नाबाद 53, अर्पित ने 34, रितेश ने 22 रनों का योगदान किया। ब्लू के रवि को छह, विशाल को दो विकेट मिला। जवाब में ब्लू की टीम 34.3 ओवरों में 9 विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया। राकेश ने 48, अमृत ने 42, रौशन ने 39 रन बनाए। रेड के प्रतीक को तीन व सचिन को दो विकेट मिला। -------------- पॉलीमैक्स हेहल फाइनल में जागरण संवाददाता, रांची : ओटीसी मैदान में खेले जा रहे हेहल चैंपियंस क्रिकेट लीग में मंगलवार को पॉलीमैक्स हेहल ने जनता आटोमोबाइल को पाच विकेट से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। जनता आटोमोबाइल की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 136 रनों पर सिमट गई। नागेंद्र ने 53, अरुण ने 23, सुधीर ने 15 रन बनाए। पॉलीमैक्स की ओर से सचिन को तीन, आमोश को दो विकेट मिला। जवाब में पॉलीमैक्स की टीम 16.2 ओवरों में 5 विकेट पर 139 रन बना लिए। आमोश ने 71, राज ने 18 रनों का योगदान किया। आमोश एक्का को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। -------- सीनियर एकल बैडमिंटन 23 को राची : बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ र ाची जिला के तत्वावधान में ओलंपिक दिवस के मौके पर 23 जून को रिम्स इंडोर स्टेडियम में एक दिवसीय सीनियर एकल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी। इच्छुक खिलाड़ी मोबाइल नम्बर 9431171069 या 9431594839 से सम्पर्क किया जा सकता है। --------------- गोपाल व योगेन्द्र राम आधप्रदेश रवाना राची : आध्रप्रदेश में 21 से 25 जून तक आयोजित होनेवाली राष्ट्रीय सब जूनियर पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए झारखंड से गोपाल कुमार एवं योगेन्द्र राम मंगलवार को आध्रप्रदेश रवाना हो गए। टीम के साथ मैनेजर महेंद्र सिंह भी रवाना हुए। ---------

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.