Move to Jagran APP

पुरस्कृत हुए स्वच्छता में उत्कृष्ट करनेवाले 1220 स्कूल

रांची : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत 2017-18 में स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 12

By JagranEdited By: Published: Wed, 30 May 2018 08:11 PM (IST)Updated: Wed, 30 May 2018 08:11 PM (IST)
पुरस्कृत हुए स्वच्छता में उत्कृष्ट करनेवाले 1220 स्कूल
पुरस्कृत हुए स्वच्छता में उत्कृष्ट करनेवाले 1220 स्कूल

रांची : स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार योजना के तहत 2017-18 में स्वच्छता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले 1220 स्कूलों को पुरस्कृत किया गया। नामकुम स्थित झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पांच स्टार प्राप्त करनेवाले 212 स्कूलों को एक-एक लाख तथा चार स्टार लानेवाले 2008 स्कूलों को 50-50 हजार रुपये के चेक दिए। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इनमें से पांच को सांकेतिक रूप से पुरस्कार प्रदान किया। पांच स्टार वाले स्कूलों में से 40 स्कूल राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में शामिल हो रहे हैं, जिनके निरीक्षण के लिए जून में केंद्रीय टीम आएगी।

loksabha election banner

स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार प्रतियोगिता 2017-18 में राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए ग्रामीण क्षेत्रों से 15-15 प्राथमिक तथा माध्यमिक स्कूलों तथा शहरी क्षेत्रों से पांच-पांच ऐसे स्कूलों का चयन हुआ है। जिला स्तर पर हुई प्रतियोगिता में कुल 212 स्कूलों की अनुशंसा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए की गई थी। इनमें मात्र 23 प्राइवेट स्कूल थे।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वच्छता की तरह शिक्षा में गुणवत्ता पर भी सभी स्कूलों की भी ग्रेडिंग कराने का निर्देश विभाग को दिया। यह ग्रेडिंग ए, बी, सी आधार पर होगी। उन्होंने कहा कि ए ग्रेड वाले स्कूलों को और बेहतर करने, बी वाले को ए बनाने तथा सी वाले स्कूलों को बी बनाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने स्कूलों में सप्ताह में एक दिन स्वच्छता तथा पर्यावरण पर कार्यक्रम आयोजित करने पर जोर दिया।

इससे पहले शिक्षा सचिव एपी सिंह ने बताया कि 37 मानकों के आधार पर इन स्कूलों का चयन हुआ है। उन्होंने शिक्षा के कई सूचकांकों में झारखंड की दर राष्ट्रीय दर से बेहतर होने की जानकारी दी। कार्यक्रम को जैक के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह, विभाग के अपर सचिव शैलेश कुमार चौरसिया, यूनिसेफ की स्टेट चीफ डॉ. मधुलिका जोनाथन ने भी संबोधित किया।

चाईबासा डीसी हुए सम्मानित

स्वच्छता पुरस्कार के लिए सबसे अधिक स्कूलों के चयन होने के लिए मुख्यमंत्री ने चाईबासा के उपायुक्त अरवा राजकमल को सम्मानित किया। इस जिले से पांच स्कूलों को पांच स्टार रैंकिंग मिली है।

शौचालय नहीं होने पर नानीघर जाने से कर दिया इन्कार

चैनपुर, पलामू की रागिनी कुमारी तथा चित्तरपुर, रामगढ़ की पिंकी कुमारी ने शौचालय नहीं होने से गर्मी की छुट्टी में अपने नानीघर जाने से इन्कार कर दिया। दोनों ने कह दिया कि उसके मामा पहले शौचालय बनवाएं तब वे वहां जाएंगे। मुख्यमंत्री ने इस जज्बे के लिए दोनों को पुरस्कृत किया।

इन स्कूलों को पांच स्टार रैंकिंग (रैंक के अनुसार)

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, टोंटो-पश्चिमी सिंहभूम

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, माली पलगंजिया-गोड्डा

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रनिया-खूंटी

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चाईबासा

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मुरहू-खूंटी

- राजकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय बालिका विद्यालय, लोहरदगा

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय भंडरा-लोहरदगा

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चक्रधरपुर

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, बोरियो-साहिबगंज

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खरसावां

- राजेंद्र हाई स्कूल जारंगडीह, बोकारो

- राजकीयकृत अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, गुमला

- मिडिल स्कूल, बड़ाजामदा-पश्चिमी सिंहभूम

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, रेशम-रांची

-उत्क्रमित हाई स्कूल केशलपुर-सिमडेगा

- राजकीय स्कूल कुटमू-लोहरदगा

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, झरिया

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, जामा-दुमका

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, धनवार-गिरिडीह

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटी

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, खूंटपानी -पश्चिमी सिंहभूम

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, चान्हो-रांची

- राजकीयकृत मध्य विद्यालय, कसवागढ़-बोकारो

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, गोंदवार-हजारीबाग

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, सांकी-रामगढ़

- गवर्नमेंट स्कूल, गोपालपुर, जसीडीह-देवघर

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोडरमा

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल डाढ़ा इचाक-हजारीबाग

-अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, कदमा-पूर्वी सिंहभूम

- योगदा सत्संग विद्यालय हाई स्कूल, जगन्नाथपुर धुर्वा-रांची

- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गम्हरिया

- राजकीयकृत मध्य विद्यालय, गुमला

- अपग्रेडेड मिडिल स्कूल, लातेहार

- ग‌र्ल्स मिडिल स्कूल, रामगढ़ कैंट

- अपग्रेडेड हाई स्कूल, कुल्ही-रामगढ़

- गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बानो-सिमडेगा

- चाणक्य पब्लिक स्कूल-गिरिडीह

- गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, पाटन-पलामू

-गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, खरखोदिया-गोड्डा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.