Move to Jagran APP

ओरमाझी सीसी व रॉकमैस फाइनल मे

जागरण संवाददाता, रांची : ओरमाझी सीसी और रॉकमैस की टीमे बीके बिड़ला अडर-14 क्रिकेट

By Edited By: Published: Sun, 11 Feb 2018 01:08 AM (IST)Updated: Sun, 11 Feb 2018 10:34 AM (IST)
ओरमाझी सीसी व रॉकमैस फाइनल मे
ओरमाझी सीसी व रॉकमैस फाइनल मे
जागरण संवाददाता, रांची : ओरमाझी सीसी और रॉकमैस की टीमे बीके बिड़ला अडर-14 क्रिकेट टूर्नामेट के फाइनल मे पहुंच गई है। गोलचक्कर मैदान मे खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच मे ओरमाझी ने अरुण सीसी को छह विकेट से पराजित किया। अरुण सीसी की टीम ने पहले खेलते हुए 35 ओवरो मे 9 विकेट पर 104 रन बनाए। शिवानद ने 23, धीरज ने 20 रनो की पारी खेली। ओरमाझी के आशीष को 4 व बबलू को तीन विकेट मिला। जवाब मे ओरमाझी की टीम 20 ओवरो मे 4 विकेट पर 105 रन बना लिए। आयुष ने 43 रन बनाए। वही प्रभात तारा मैदान मे खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच मे रॉकमैस ने यग मोर्नाक को 130 रनो से पराजित किया। रॉकमैस की टीम ने पहले खेलते हुए 35 ओवरो मे 5 विकेट पर 225 रनो का स्कोर खड़ा किया। अनमोल ने 50, यश ने 37, नितिन ने 26, अभिषेक ने 25, रौनित ने 21 रनो की पारी खेली। यग मोर्नाक के आशीष को तीन विकेट मिला। जवाब मे यग मोर्नाक की टीम 24.3 ओवरो मे 95 रनो पर सिमट गई। राहुल ने 22 रन बनाए। रॉकमैस के यश राठौड़ व अभिषेक ने तीन-तीन व नकुल ने दो विकेट लिए। --------------- राज्य स्तरीय मलखब प्रशिक्षण शिविर शुरू रांची : राची जिला मलखब सघ के द्वारा धुर्वा स्थित बगीय सास्कृतिक परिषद उच्च विद्यालय, सेक्टर-2 मे सात दिवसीय निश्शुल्क राज्य-स्तरीय प्रशिक्षण शिविर शनिवार से शुरू हो गया। शिविर का उदघाटन झारखड राज्य मलखब सघ के चेयरमैन रेहान अहमद ने नारियल फोड़कर किया। राज्य सघ के महासचिव सह मुख्य प्रशिक्षक अजय झा ने खिलाडि़यो को पोल मलखब, रोप मलखब व पिरामिड से जुड़ी तकनीक बताई। पहले दिन बेहतर प्रदर्शन के लिए कौशल कुमार, मुकेश कुमार, रिषु कुमार, सोनू बैठा एव हरिशकर को सम्मानित किया गया। ---------- बालिका हॉकी टीम का जोरदार स्वागत रांची : खेलो इडिया मे रजत पदक जीतने वाली झारखड अडर-17 बालिका टीम के खिलाडि़यो का रांची पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। ------- टोरियन मे वार्षिक खेलकूद का आयोजन रांची: टोरियन स्कूल मे शनिवार को वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। इसके तहत स्कूल के बच्चो ने योग, घुड़सवारी व अन्य खेलो मे बढ़ चढ़ कर भाग लिया। भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान व रेलवे टीम की कोच सुमराय टेटे, ओलंपियन रीना कुमारी ने बच्चो का उत्साह बढ़ाया। मौके पर झारखंड बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष रथीन भद्रा भी उपस्थित थे। -------

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.