आधार सी¨डग नहीं होने 14081 बच्चे छात्रवृत्ति से वंचित
आधार मैपिंग नही होने के कारण बच्चों द्वारा दिए आवेदन नही हुए स्वीकृत।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 14 Jul 2018 04:51 PM (IST)
वाचस्पति मिश्र, सिमडेगा : जिले में वर्ष 2017-18 में 14081 स्कूली बच्चों को वजीफा यानी छात्रवृत्ति नहीं मिल पाई। दरअसल आधार सी¨डग व आधार मै¨पग नहीं होने के कारण बच्चों के द्वारा दिए गए आवेदन स्वीकृत नहीं हो पाया। इन बच्चों में सर्वाधिक एसटी के 10644, एससी के 1383 तथा बीसी के 2054 विद्यार्थी शामिल हैं।विदित हो कि कल्याण विभाग के आंकड़े के मुताबिक कुल 65 हजार आवेदन आए थे, जिनमें से उपरोक्त का भुगतान नहीं हो सका।
हालांकि सुखद बात यह है कि उपरोक्त वंचित बच्चों के लिए छात्रवृत्ति की राशि का आवंटन प्राप्त हो चुका है। जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के उपरांत वंचित बच्चों को भुगतान डीबीटी के माध्यम से उनके खाते में की जाएगी। वहीं इस वर्ष की बात करें तो अब कुल 40 हजार आवेदन अपलोड किया गया है। जिनमें से एसटी वर्ग के 16,851 आवेदकों को 2 करोड़, 8 लाख, 71 हजार रुपये, एससी वर्ग के 2250 विद्यार्थियों के लिए 26लाख, 50 हजार 250 तथा बीसी वर्ग के 3826 बच्चों के लिए 42 लाख, 80 हजार रुपये स्वीकृत किए गए हैं। ये राशि बच्चों के खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजने की कार्रवाई की जा रही है। विदित हो कि अब तक कक्षा 2 से 10 के चिह्नित वर्ग के विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति डीबीटी के माध्यम से की जा रही है। वहीं 2018-19 से पहली कक्षा के विद्यार्थियों को भी आधार बेस्ड डीबीटी के माध्यम से छात्रवृत्ति दी जाएगी। विभागीय जानकारी के मुताबिक कक्षा 1 से लेकर 4 तक के एससी,एसटी एवं बीसी वर्ग के विद्यार्थियों को 500 तथा 5-6 के विद्यार्थियों को 1000 रुपये का भुगतान किया जाता है।वहीं कक्षा 7 एवं 8 के एसटी वर्ग में डे स्कॉलर को 1500 तथा होस्टलर को 2000, कक्षा 9-10 में डे स्कॉलर को 2250 तथा होस्टलर को 4500 रुपये दिए जाते हैं। इसी प्रकार बीसी वर्ग में कक्षा 7-8 के डे स्कॉलर को 1500, कक्षा 9-10 के डे स्कॉर को 1500 तथा होस्टलर को 2000, इसी प्रकार एससी वर्ग के 7-8 कक्षा के डे स्कॉलर को 1500 तथा होस्टलर को 2000, तथा कक्षा 9-10 के डे स्कॉलर को 2250 रुपये छात्रवृत्ति के रूप में मिलता है।इधर आधार की अनिवार्यता को लेकर कई बार विद्यार्थियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है। खासकर छोटे-छोटे बच्चों को आधार कार्ड बनवाने से लेकर अपडेट कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।कई बार आधार संबंधी कार्य नहीं होने से उन्हें सुविधाओं से वंचित भी होना पड़ता है। वंचित बच्चों को मिलेगी छात्रवृत्ति :
सिमडेगा:गत वित्तीय सत्र में 14 हजार बच्चों के वजीफा नहीं मिलने के सवाल पर उप विकास आयुक्त सह प्रभारी कल्याण पदाधिकारी मनोहर मरांडी ने कहा कि बच्चों के बैंक खाते से आधार सी¨डग नहीं होन के कारण छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हो सका है। हालांकि उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ हजार बच्चों को भुगतान कराने के लिए जरूरी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।उन्होंने कहा कि विभाग के पास आवंटन प्राप्त है। भुगतान दिलाने के लिए प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।