Move to Jagran APP

Indian Railways: यात्री ध्‍यान दें, रीशिड्यूल और रद की गई Ranchi से खुलने वाली 10 ट्रेनें

Indian Railways. सिल्ली व मूरी स्टेशन के बीच नॉर्मल हाइट सब-वे निर्माण के कारण रविवार 26 मई को पावर ब्लॉक होगा। इसके कारण कुल 10 ट्रेनें रद रहेंगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Sat, 25 May 2019 08:30 PM (IST)Updated: Sun, 26 May 2019 10:17 AM (IST)
Indian Railways: यात्री ध्‍यान दें, रीशिड्यूल और रद की गई Ranchi से खुलने वाली 10 ट्रेनें
Indian Railways: यात्री ध्‍यान दें, रीशिड्यूल और रद की गई Ranchi से खुलने वाली 10 ट्रेनें

रांची, जागरण संवाददाता। सिल्ली व मूरी स्टेशन के बीच नॉर्मल हाइट सब-वे निर्माण के कारण रविवार 26 मई को पावर ब्लॉक होगा। इसके कारण कुल 10 ट्रेनें रद रहेंगी। दो ट्रेनों का परिचालन रांची-मूरी के बीच रद रहेगा, जबकि चार ट्रेनें अपने निर्धारित समय से कुछ घंटे बाद खुलेंगी। रेलवे के अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या-58025 खडग़पुर-हटिया पैसेंजर सोमवार को खडग़पुर से रद रहेगी।

loksabha election banner

ये ट्रेन रहेंगी रद

ट्रेन संख्या-13303 धनबाद-रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या-13304 रांची-धनबाद एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या-13319 देवघर-रांची एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या-13320 रांची-देवघर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या-68085 खडग़पुर-गढ़बेता-रांची मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या-68086 रांची-गढ़बेता-खडग़पुर मेमू ट्रेन

ट्रेन संख्या-58033 बोकारो स्टील सिटी-रांची पैसेंजर

ट्रेन संख्या-58034 रांची-बोकारो स्टील सिटी पैसेंजर

ट्रेन संख्या-58026 हटिया-खडग़पुर पैसेंजर

रांची-मूरी के बीच रद रहेगी ये ट्रेन

रविवार को ट्रेन संख्या-12365 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस मूरी तक आएगी। मूरी-रांची के बीच पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस रद रहेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या-12366 रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रविवार को मूरी से पटना के लिए रवाना होगी। रांची-मूरी के बीच रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रद रहेगी।

ये ट्रेनें होंगी रीशिड्यूल

रविवार को ट्रेन संख्या-13351 धनबाद-अलपुजा एक्सप्रेस धनबाद से तीन घंटे विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या-12817 स्वर्णजयंती एक्सप्रेस हटिया से एक घंटे विलंब से खुलेगी। ट्रेन संख्या-58661 हटिया-टाटा पैसेंजर टाटा से एक घंटे 15 मिनट विलंब से खुलेगी। इसी प्रकार, ट्रेन संख्या-63597 रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर रांची से दो घंटे 45 मिनट विलंब से खुलेगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.