संवाद सूत्र, मांडू : विधानसभा चुनाव को लेकर मांडू बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने प्रखंड सभागार में सोमवार को सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ बैठक की। बैठक में बीडीओ ने सभी मजिस्ट्रेट को बीएलओ से समन्वय स्थापित कर मतदान केंद्रों का भ्रमण कर अवसंरचना, पानी, छाया, रैंप, शौचालय, टेलीफोन व भवन की स्थिति सुनिश्चित कर प्रपत्र एक में भरकर जिला कार्यालय में जमा करते हुए अविलंब प्रखंड कार्यालय को सूचित करने का निर्देश दिया। उन्होंने दायित्व निर्वाहन में किसी प्रकार की कोताही बरते जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। मौके पर मजिस्ट्रेट उमेश चंद्र महतो, प्रदीप कुमार, शशिकांत वाजपेयी, डॉ. अवधेश मिश्रा, डॉ. राजेश कुमार दीवान, प्रो तौफिक आलम, अनुप कच्छप, डॉ. बलवंत सिंह, प्रो. खिरोधर साहू, सुनील कुमार यादव, प्रो. जगेश्वर महतो, कन्हैया झा, तरुण कुमार, आकाश गुप्ता, विवेक रंजन, अमित कुमार, चंदन क्षितिज अग्रवाल, नितेश कुमार, रमेश कुमार, रौशन कुमार समेत आदि मौजूद थे।
Posted By: Jagran
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप