Move to Jagran APP

डबल रेल लाइन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र बरकाकाना(रामगढ़) पूर्व-मध्य रेल बरकाकाना क्षेत्र में डबल लाइन प्रोजेक्ट का काम अ

By JagranEdited By: Published: Thu, 18 Mar 2021 10:53 PM (IST)Updated: Thu, 18 Mar 2021 10:53 PM (IST)
डबल रेल लाइन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण
डबल रेल लाइन का अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, बरकाकाना(रामगढ़): पूर्व-मध्य रेल बरकाकाना क्षेत्र में डबल लाइन प्रोजेक्ट का काम अंतिम चरण में पहुंच गया है। भुरकुंडा-रांची रोड़ स्टेशन तक नवनिर्मित डबल रेलवे लाइन का गुरुवार को चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारियों ने निरीक्षण किया गया। मौके पर मुख्य रूप से चीफ ट्रैक इंजीनियर हाजीपुर एके सिन्हा, चीफ ब्रिज इंजीनियर एके राय, चीफ इंजीनियर कंस्ट्रक्शन सीतेश कुमार सिंह, सीनियर डीइएन थ्री धनबाद सूरज कुमार, डीइएन टू ब्रिज मोहित साहू, डिप्टी सीइ कंस्ट्रक्शन बरकाकाना बिकेश कुमार, एइएन मुकेश कुमार बांगोलिया, एक्सइएन एके सिंह आदि मौजूद थे। अधिकारियों की टीम ने मोटर ट्रॉली से रांचीरोड़ स्टेशन-भुरकुंडा स्टेशन तक निरीक्षण किया। इस दौरान हेसला गेट, अरगड़ा स्टेशन, प्वाईंट, दामोदर मेजर ब्रिज, प्वाईंट, एवोडिग बरकाकाना स्टेशन, आरओबी घुटूवा, ब्रिज नंबर 19 भुरकुंडा, भुरकुंडा स्टेशन के बाहरी भाग आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसएसइ(व‌र्क्स) विनय कुमार, एसएन यादव, रंधीर कुमार, अविनाश कुमार, एनएस हासंदा, मितेश कुमार, आरएन सिंह, कुमार गौरव, राजू कुमार, मनोज कुमार, एनपी सिंह, संजय कुमार, दिवाकर प्रसाद मेहता, मणिकांत, एआर तिर्की, हलीम अंसारी, हरेंद्र कुमार, टीआइ विवेक कुमार, अवधेश कुमार, एमजीसीपीएल डायरेक्टर अजय कुमार, एलॉड डायरेक्टर विकास बोहरा, सूरज एडं ब्रदरर्स प्रोपराइटर सूरज प्रसाद आदि मौजूद थे। बिजली चोरी करने को ले पांच लोगों के विरुद्ध थाने में शिकायत

loksabha election banner

संवाद सूत्र, मांडू (रामगढ): बिजली चोरी पर अंकुश लगाने के लिए विद्युत विभाग की टीम ने मांडू के विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने पांच लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। मामले को लेकर विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अभिषेक आनंद ने पांचों आरोपितों के खिलाफ मांडू थाने में आवेदन दिया है। इनमें छोटेलाल साव, जयनारायण प्रसाद, मो इम्तियाज, मो इमरान और इकबाल खान शामिल हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.