Move to Jagran APP

पलामू के कई दुकान, मकान व प्रतिष्ठान में लगी आग, नकद व सामान खाक

जागरण न्यूज नेटवर्क,पलामू : पलामू जिला मुख्यालय समेत हरिहरगंज व पाटन के पाल्हे में घर,दुकान व प्रतिष्ठान में दीपावली की रात आग लग गई। इसमें लाखों रूपए का सामान व आटो पार्टस जलकर राख हो गए। मामले की सूचना संबंधित थाना को दी गई। पुलिस जांच कर रही है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 08 Nov 2018 05:43 PM (IST)Updated: Thu, 08 Nov 2018 05:43 PM (IST)
पलामू के कई दुकान, मकान व प्रतिष्ठान में लगी आग, नकद व सामान खाक
पलामू के कई दुकान, मकान व प्रतिष्ठान में लगी आग, नकद व सामान खाक

मेदिनीनगर : स्थानीय पुरानी रांची रोड रेड़मा स्थित आरके ऑटो मोटर्स में दीपावाली की रात आग लग गई । घटना रात के करीब 11 बजे की है। स्थानीय लोगों ने देखा कि दुकान के अंदर से धुआं निकल रहा है। नजदीक जाकर देखा कि दुकान में धू धू कर आग जल रहा है। दुकानदार को बुलाकर दुकान का शटर खोला गया। फिर स्थानीय लोगों ने अपने-अपने घरों से बाल्टी भर पानी लाकर आग पर काबू पाया। अग लगी की सूचना शहर थाना प्रभारी को 11 बजे दे दी गई। एक घंटे बाद आग बुझ गई। इसमें 2 दमकल आया। दुकान के प्रोपराइटर सतीश तिवारी ने बताया कि लगभग 4.30 लाख का नुकसान हुआ है। पूर्व वार्ड पार्षद रविशंकर गुप्ता, गगन ¨सह, चंदन ¨सह, बबलू ¨सह, रोडे ¨सह, बिट्टू गुप्ता, ¨पटू गुप्ता, सोनू ¨सह, श्याम किशोर पांडेय, रामकिशोर पांडेय सहित स्थानीय महिलाओं के सहयोग से आग पर पूरी तरह काबू पाया गया। बाक्स: हरिहरगंज में मोमबत्ती से जला घर,सामान खाक

loksabha election banner

फोटो 08 डालपी 13

कैप्शन : जला फूस की झोपड़ी देखते लोग, संवाद सूत्र, हरिहरगंज : हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कोठिला गांव में भुईयां के घर में दीपावली की रात बच्चों की मोमबती जलाने के दौरान कच्चा फूंस के मकान में आग लग गई। इससे बकरी बेचकर रखे नकद दस हजार और कपड़े, अनाज सहित करीब 70 हजार रूपए की घरेलू सामग्री जलकर राख हो गया। इइससे पूर्व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का अथक प्रयासकिया। पर काबू नहीं पा सके। प्रभावित परिवार ने हरिहरगंज सीओ से आपदा राहत कोष से सरकारी मदद देने की मांग की है। घर में अगलगी की घटना के बाद बढ़ती ठंड पीड़ित परिवारों के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। घटना की जानकारी के बाद गुरुवार को बसपा नेता सह हरिहरगंज पश्चिमी जिप प्रतिनिधि प्रमोद कुमार रवि व बसपा नेता राजकुमार गौतम ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। बाक्स: पाल्हे में गैस सिलेंडर ब्लास्ट, लाखों की क्षति फोटो 08 डालपी 15, कैप्शन : घटना की जानकारी लेते बीडीओ

संवाद सूत्र, पाटन : पाटन थाना के पाल्हे खुर्द गांव में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ। इससे लाखों की क्षति हुई। सूचना मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी स्थल पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया। पाटन थाना के पाल्हे खुर्द गांव के रामजी राम के घर 7 नवंबर 2018 दिवाली की रात गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। इस घटना में भुक्तभोगी को 5 लाख की क्षति हुई है। घटना में पक्का मकान का छत व भवन क्षति ग्रस्त हो गया। धमाका इतना जोरदार था कि गैस सिलेंडर व बर्तन के परखच्चे उड़ गए। कई घर हिल गए। ट्रंक में रखा नकदी व जेवर भी जल गया है। कपड़ा वबर्तन की भी क्षति हुई है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के समय लोग दरवाजे पर पशु की देखभाल कर रहे थे। गुरूवार को घटनास्थल पर पाटन के सीओ विमल सोरेन, बीडीओ सोमनाथ बनर्जी व पाटन थाना पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पाटन के पूर्व जिप सदस्य रमेश ¨सह उर्फ भोला ¨सह, प्रदीप शुक्ला तथा नौडीहा के मुखिया जयंती ¨सह भी घटनास्थल पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया। प्रशासन से इसकी भरपाई करने की मांग की। पाटन बीडीओ सोमनाथ बनर्जी ने पीड़ित परिवार को बर्तन के लिए दो हजार नकदी व मुखिया जयंती ¨सह ने दो ¨क्वटल अनाज तत्काल मुहैया कराया। बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास देने आश्वासन दिया। साथ ही सरकारी प्रावधान के अनुसार क्षति की भरपाई करने की बात कही।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.