Move to Jagran APP

शहरवासियों ने किया संपूर्ण बंद का समर्थन, सड़कें वीरान

जागरण संवाददाता पाकुड़ कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए रविवार को शहरव

By JagranEdited By: Published: Sun, 11 Apr 2021 05:27 PM (IST)Updated: Sun, 11 Apr 2021 05:27 PM (IST)
शहरवासियों ने किया संपूर्ण बंद का समर्थन, सड़कें वीरान
शहरवासियों ने किया संपूर्ण बंद का समर्थन, सड़कें वीरान

जागरण संवाददाता, पाकुड़ : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए रविवार को शहरवासियों व व्यापारियों ने संपूर्ण बंद का समर्थन किया। जिले में बढ़ रहे संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन ने रविवार को दुकान सहित सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की थी। इस अघोषित क‌र्फ्यू का सभी वर्गो ने समर्थन किया। पूरे राज्य में पाकुड़ एक ऐसा जिला रहा जहां लोगों ने संपूर्ण बंदी का एकजुट होकर समर्थन किया।

loksabha election banner

शहर के मुख्य मार्ग के अलावा सभी सड़कों में सन्नाटा पसरा था। भगतपाड़ा, हाटपाड़ा, हरिणडांगा चौक, रेलवे फाटक, कालिकापुर सहित अन्य स्थानों पर सुबह से ही दुकानें बंद थीं। यातायात व्यवस्था भी पूरी तरह से ठप थी। ऑटो, रिक्शा, बस सहित अन्य वाहन नहीं चले। इससे बाहर से आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मेडिकल सहित अन्य आवश्यक दुकानें खुली रही। लोगों ने स्वत: दुकानें बंद रखी थी।

शहरवासी अपने-अपने घरों में दुबके रहे। कुछ लोग मेडिकल सहित अन्य जरूरी कामों से निकलें, लेकिन कुछ ही देर बाद घर वापस भी चले गए। संपूर्ण बंदी का आंशिक असर आसपास के जिले में भी देखा गया। दूसरे जिले के लोग जानकारी के अभाव में पाकुड़ तो पहुंचे, लेकिन यहां उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। पाकुड़ से दूसरी जगह जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला। नगर थाना पुलिस दिनभर शहरी क्षेत्र में गश्ती करती रही।

बस स्टैंड में छाया रहा सन्नाटा :

संपूर्ण बंदी का बस मालिकों ने भी समर्थन किया। कुछ बसें सुबह चलीं। इसके बाद बसों का परिचालन भी ठप रखा गया। बस स्टैंड में बसें दिनभर खड़ी रही। स्टैंड में सन्नाटा छाया रहा। कई लोग बस से सफर करने की आशा में बस स्टैंड पर ही बैठे रहे। बस मालिक सहित चालक, कंडक्टर आदि ने भी इस अघोषित क‌र्फ्यू का समर्थन किया। बस मालिकों ने कहा कि कोरोना को हराने के लिए यह जरूरी कदम था। इसलिए शहर के लोगों को इसका जमकर समर्थन किया।

प्रखंड मुख्यालयों में दिखा असर :

संपूर्ण बंदी का असर प्रखंड मुख्यालय में देखा गया। लोगों ने स्वत: दुकानों को बंद रखी थी। आवागमन भी पूरी तरह से ठप था। प्रखंडवासियों ने इस अघोषित क‌र्फ्यू को समर्थन किया। महेशपुर में बंद का मिला-जुला असर दिखा।

महेशपुर में एसडीओ की अपील के बाद रविवार को प्रखंड मुख्यालय की कुछ दुकानों को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद रही। आंबेडकर चौक के पास कुछ दकानें खुली थी। छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन भी हुआ। डाकबंगला चौक, बैंक रोड, मस्जिद रोड एवं हाटपाड़ा सहित अन्य कई स्थानों में बंद का मिलाजुला असर दिखा।

हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में बंद का असर रहा। लोगों ने अपनी इच्छा से दुकानें बंद रखी। हिरणपुर बाजार सहित डांगापाड़ा, मोहनपुर, तोड़ाई, बड़तल्ला आदि जगहों के बाजार पूरी तरह बंद रहा। बाजार में पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा। मालवाहक वाहनों का आवागमन जारी रहा। यात्री वाहन भी नहीं चले। खनन क्षेत्र सीतपहाड़ी, महारो, मानसिंहपुर आदि जगहों में पूरी तरह सन्नाटा छाया रहा।

पाकुड़िया में जिला प्रशासन की अपील पर सहमति जताते हुए व्यापारियों ने रविवार को सभी प्रकार के प्रतिष्ठानों को बंद रखा। जानकारी के अभाव में ग्रामीण इलाके की दुकानें खुली रही। लोगों ने संवेदनशीलता दिखाते हुए बंदी का समर्थन किया। हालांकि दोपहर बाद कुछ दुकानों को खोल दिया गया था। प्रशासन की सक्रियता के कारण काफी कम लोग ही सड़कों पर दिखे।

---

जिलेवासियों से एक दिन के लिए संपूर्ण बंद की अपील की गई थी। जिलेवासियों ने बंद का भरपूर समर्थन किया। लोगों ने स्वत: दुकानों को बंद कर समर्थन किया।

प्रभात कुमार, एसडीओ, पाकुड़


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.