पाकुड़, संवाद सूत्र: दुलमीडांगा गांव के संताली टोला में बम विस्फोट मामले में चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में पुलिस ने घाघरजानी के जमीन हांसदा, असम के कोकराझार जिले के सुतीलाल हेम्ब्रम और मालपहाडी के मुंशी मरांडी को घटना के दिन ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि, असम का लोबोय और श्रीरामपुर का राजेन मुसहरी भागने में सफल हो गया था।
अपराधियों ने उगले कई राज
बम विस्फोट में गंभीर रूप से घायल जमीन हंसदा का इलाज चल रहा है। सुतीलाल और मुंशी को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। पुछताछ में सुतीलाल और मुंशी ने पुलिस को घटना से जुड़ी सारी बातें बताई। बदमाशों ने साहिबगंज जिला के बरहड़वा स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाई थी। बम विस्फोट होने से बदमाशाें की योजना विफल हो गई।
बम विस्फोट के कारण घटना को अंजाम देने में असफल हुए अपराधी
बदमाशाें ने पुलिस को बताया कि 18 जनवरी को पेट्रोल पंप में लूट के लिए तारीख तय किया गया था। इस दिन सभी ऑटो से बरहड़वा पहुंचकर घटना को अंजाम देने के फिराक में थे। अगर बम विस्फोट नहीं होता तो अपराधी अपनी योजना पर सफल हो जाते। पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी सफलता है। बरहड़वा पुलिस भी राहत की सांस ले रही है।
शराब पीने के दौरान बनीं थी योजना
पुलिस के हत्थे चढ़े सुतीलाल व मुंशी ने बताया कि वे लोग बरहड़वा के एक होटल में 15 जनवरी को शराब पी रहे थे। इस दौरान बरहड़वा स्थित एक पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाई। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उस पेट्रोल पंप में जाकर घटना के समय अंदर प्रवेश करने और घटना के बाद भागने का रास्ता भी तय कर लिया था। 18 जनवरी को घटना को अंजाम देने की तारीख तय की थी। 18 जनवरी को सभी मुंशी के ससुर मोसे मुर्मू के घर में एकत्रित हुए। मुंशी मरांडी को बम दिखाने के दौरान बम फट गया। इसमें जमीन गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी हाेने के बाद जमीन खटिया में लेट गया।
असम से मंगाए गए थे दो बदमाश
बरहड़वा स्थित पेट्रोल पंप में लूट की घटना को अंजाम देने के लिए मुंशी और उसके सहयोगियों ने असम से दो बदमाशों को भाड़े पर मंगाया था। सुतीलाल और असम के लोबोय व राजेन मुसहरी दोनों एक साथ असम से चार दिन पहले आए थे। पेट्रोल पंप में लूट के लिए राजेन मुसहरी ने ही योजना बनाई थी। वह मास्टमाइंड है। राजेन को अपराध के क्षेत्र में काफी अनुभव है। इस क्षेत्र में अब तक हुई बड़ी आपराधिक घटनाओं में असम के बदमाशों की संलिप्तता सामने आ रही है।
सुतीलाल के पास बरामद हुआ था पिस्टल
बम विस्फोट की घटना के दिन धराए सुतीलाल के कमर से पुलिस ने पिस्टल बरामद किया था। पिस्टल में तीन राउंड केएफ 7.65 बुलेट लोड था। वहीं मुंशी मरांडी के पास से एक राउंड बुलेट गोली बरामद हुआ। इसके अलावा पुलिस ने बम के कुछ अवशेष को भी बरामद किया था। एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि बदमाशों ने बरहड़वा स्थित पेट्रोल पंप में लूट की योजना बनाई थी। पूछताछ में अपराधियों ने कई अहम बात बताई है। पुलिस उस पर काम कर रही है।