Move to Jagran APP

ग्राम पंचायतों के विकास में नहीं हो कोताही : विधानसभा समिति

जागरण संवाददाता लोहरदगा झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष स

By JagranEdited By: Published: Fri, 30 Jul 2021 08:47 PM (IST)Updated: Fri, 30 Jul 2021 08:47 PM (IST)
ग्राम पंचायतों के विकास में नहीं हो कोताही : विधानसभा समिति
ग्राम पंचायतों के विकास में नहीं हो कोताही : विधानसभा समिति

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष सरफराज अहमद की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोहरदगा जिला परिसदन में उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें विभिन्न विभागों से क्रियान्वित योजनाओं, राजस्व संग्रहण की स्थिति, कोविड-19 के तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए आवश्यक तैयारियों से संबंधित समीक्षा की गई। बैठक में योजनाओं की समीक्षा के बाद सरफराज अहमद ने कहा कि ग्राम पंचायतों के विकास में कोताही नहीं हो इसका ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि विस समिति यह देखने आई है कि पिछले कुछ वर्षों में यहां पर क्या काम हुआ है। इसके लिए जिला प्रशासन का पहले हीं प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। अब इसकी पड़ताल कर पूरी वस्तु स्थित से अवगत होने के बाद जो मामले सामने आएंगे उसकी वास्तविक स्थिति से विधानसभा को अवगत कराते हुए पूरी रिपोर्ट सौंप देंगे। इधर बैठक में समिति द्वारा जिला परिषद और नगर परिषद लोहरदगा के आय के स्त्रोतों की समीक्षा की गई। जिसमें उप विकास आयुक्त-सह-कार्यपालक पदाधिकारी अखौरी शशांक सिन्हा ने बताया कि जिला परिषद की आय के स्त्रोत किस्को व भंडरा प्रखंड में जिला परिषद की दुकानें, डाकबंगला, विवाह मंडप, कुडू बस स्टैण्ड, ऑटो स्टैंड आदि से हैं। जबकि नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि नगर परिषद को होल्डिग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, वाटर टैक्स, 200 दुकानों, सैरात, बस स्टैंड आदि से लगभग 3.5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष राजस्व प्राप्त होता है। नगर परिषद लोहरदगा को शहरी क्षेत्र में नियमित रूप से पेयजलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा को जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी प्रखंडों के प्रत्येक गांव को लाभान्वित करने का निर्देश दिया गया। पीएचईडी ईई ने बताया कि अभी योजना का डीपीआर तैयार किया जा रहा है जिसके लिए दो माह का समय दिया गया है, इसे ससमय पूर्ण कर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। डीएमएफटी से भी 71 23 हैंडपंप का अधिष्ठापन कराया जा रहा है। पीएचईडी के ईई को जिले में हैंडपंपो की मरम्मती व बदले गए पाइप का प्रतिवेदन समिति को समर्पित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही जिले में जितने सोलर जलमीनार एवं मिनी वाटर प्लांट गए हैं उनमें कितने क्रियाशील हैं और कितने खराब हैं या उनकी क्या स्थिति है, इसका प्रतिवेदन देते हुए संवेदक को नोटिस देकर उसे ठीक कराने का निर्देश दिया गया। सोलर जलमीनार से पेयजलापूर्ति नियमित रूप से सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, लोहरदगा को जिले में खराब हैंडपंपों की सूची संबंधित प्रतिवेदन विस कमेटी को समर्पित करते हुए एक प्रस्ताव भी देने का निर्देश दिया गया, ताकि उन खराब हैंडपंपों की मरम्मती के लिए 15वीं वित्त की राशि रिलीज किया जा सके। बैठक में ग्रामीण कार्य प्रमंडल (आरइओ) के कार्यपालक अभियंता को बीते तीन वर्षाें में आरइओ से निर्मित सड़क और बीते पांच वर्षाें में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित सड़क व उसकी स्थिति का प्रतिवेदन समिति के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, विभाग की वैसी सड़कें जिन पर क्षमता से अधिक भार के वाहनों का परिचालन नहीं होना चाहिए, उन सड़कों की सूची जिला परिवहन पदाधिकारी को सौंपने का निर्देश दिया गया। इस सूची के आधार पर जिला परिवहन पदाधिकारी को उक्त सड़कों पर चलने वाले के वाहनों के खिलाफ ओवरलोडिग की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीएफओ को लोहरदगा जिले में वनों के आच्छादन बढ़ाने, वन विभाग द्वारा पौधरोपण व उन पौधों की सुरक्षा सुनिश्चित करने व वन्य जीवों की सुरक्षा के निर्देश दिए गए। बैठक में निबंधन, उत्पाद विभाग, परिवहन विभाग द्वारा बीते तीन वर्षो में प्राप्त राजस्व की भी समीक्षा की गई और वर्ष 2021-22 में राजस्व के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

loksabha election banner

--------------

कोरोना की तीसरी लहर की तैयारी की समीक्षा

समिति द्वारा लोहरदगा जिला में कोविड-19 के संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आवश्यक तैयारियां करनें, कोविड-19 टीकाकरण से संबंधित अफवाहों को दूर करने के लिए प्रचार-प्रसार तेज करने, कोविड-19 प्रतिरोधक टीका का फ‌र्स्ट डोज ले चुके लोगों को दूसरा डोज दिलाने, ऑक्सीजनयुक्त अस्पताल एवं सेंटर तैयार रखने, सभी प्रखंडों में चिकित्सकों की पर्याप्त संख्या व उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने बताया कि जिले में भंडरा, किस्को और सेन्हा में जल्द हीं ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाना है। वहीं चिरी कोविड केयर सेंटर में 50 और समर्थ विद्यालय हिरही में 100 बेड की व्यवस्था की जा चुकी है। सदर अस्पताल में बच्चों के लिए ऑक्सीजनयुक्त यूनिट खोला जा चुका है। हिडाल्को इंडस्ट्रीज द्वारा 29 डी-टाइप ऑक्सीजन सिलिडर की व्यवस्था जिला के लिए सीएसआर फंड से की गई है। कोविड-19 प्रतिरोधक टीका के लिए लोगों को लगातार प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए पंचायतों में भी जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें जिला स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लोगों के मन में व्याप्त शंका को दूर किया गया है। वर्तमान में कोविड-19 के मात्र 05 सक्रिय मरीज हैं।

----------------- बिना सीटीओ के नहीं चलें क्रशर

बैठक में विस कमेटी ने सहायक जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जिला में कोई भी क्रशर एवं स्टोन-चिप्स का कारोबार बिना सीटीओ के संचालित नहीं होना चाहिए। जिले में अवस्थित हिडाल्को के बॉक्साइड डंपिग यार्ड को शहर से दूर कहीं शिफ्ट करने की कार्रवाई करें। उपायुक्त ने बताया गया कि हिडाल्को के डंपिग यार्ड को शहर से दूर बड़की चांपी में शिफ्ट किया जाएगा। इसके लिए हिडाल्को इंडस्ट्रीज को निर्देश दिया जा चुका है। जिसे लेकर हिडाल्को द्वारा जमीन अधिग्रहण की कार्रवाई की जा रही है। बैठक में इनकी रही उपस्थिति :

बैठक में झारखंड विधानसभा की जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के अध्यक्ष सरफराज अहमद के साथ विधानसभा जिला परिषद एवं पंचायती राज समिति के सदस्य-विधायक अमित कुमार मंडल और सदस्य-विधायक पुष्पा देवी, उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, वन प्रमंडल पदाधिकारी अरविद कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी अनुराधा कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी पियूषा शालीना डोना मिज, जिला सहकारिता पदाधिकारी जगमनी टोपनो, जिला पशुपालन पदाधिकारी नैंसी खलखो, जिला गव्य विकास पदाधिकारी त्रिदेव मंडल, जिला उद्योग महाप्रबंधक नीलिमा केरकेट्टा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पलटू महतो, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, पथ प्रमंडल कार्यपालक अभियंता रविन्द्र कुमार,अभय कुमार, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल मनमोहन झा, हेमन्त लोहानी कार्यपालक अभियंता लघु सिचाई, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल कार्यपालक अभियंता सुशील टुडू, तारिणी प्रसाद मुखिया जिला परिषद कार्यपालक अभियंता, उत्पाद अधीक्षक संजय श्रीवास्तव, कार्ययपालक दंडाधिकारी , नारायण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता मनीष कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी मनीषा तिर्की, अवर निबंधक मनोजित कुमार, कृषि पदाधिकारी शिव कुमार राम, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.