Move to Jagran APP

खेल में युवा दिखाएं प्रतिभा, बढ़ाएं देश का मान : रवीना टंडन

लोहरदगा क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कालेज स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का गुरूवार को भव्य समापन हुआ। फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने धनबाद की टीम को हरा दिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रिकेट के रोमांच में ग्लैमर

By JagranEdited By: Published: Thu, 14 Feb 2019 11:12 PM (IST)Updated: Thu, 14 Feb 2019 11:12 PM (IST)
खेल में युवा दिखाएं प्रतिभा, बढ़ाएं देश का मान : रवीना टंडन
खेल में युवा दिखाएं प्रतिभा, बढ़ाएं देश का मान : रवीना टंडन

लोहरदगा : लोहरदगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में बीएस कालेज स्टेडियम में आयोजित आल इंडिया शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-2 का समापन गुरूवार को हुआ। टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता फाइनल मुकाबले में दिल्ली की टीम ने धनबाद की टीम को नौ विकेट से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमाया। इसके बाद विजेता टीम को 3.51 लाख एवं उप-विजेता को 2.51 लाख का चेक और शील्ड देकर हौसला बढ़ाया गया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता के समापन समारोह में क्रिकेट के रोमांच में ग्लैमर और राजनीति का भी तड़का लगा। मुख्य अतिथि के रूप में जानीमानी फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन और कांग्रेस पार्टी के झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन ¨सह शामिल हुए। क्रिकेट के इस महा मुकाबले का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। पूरा स्टेडियम दर्शकों से भरा हुआ था। भारी भीड़ को देखते हुए मुख्य अतिथि रवीना टंडन भी अपने उत्साह को रोक नहीं पाई। रवीना टंडन ने स्टेज पर पहुंचते ही हाथ हिलाकर दर्शकों का अभिवादन किया।

मौके पर रवीना टंडन ने कहा कि लोहरदगा आने का जब उन्हें निमंत्रण मिला तो उन्हें लगा कि कोई छोटा सा जिला होगा, जहां कोई लोकल टूर्नामेंट हो रहा होगा। पता नहीं लोगों की भीड़ भी होगी या नहीं, परंतु यहां आकर उन्हें काफी खुशी हुई। इस छोटे से जिले में प्रतिभाओं का प्रदर्शन उन्हें रोमांचित कर गया। युवाओं की भारी भीड़ यह बताने के लिए काफी है कि यहां के युवा सकारात्मक सोच रखते हैं। युवा खेल में अपनी प्रतिभा दिखाएं। वे अपने प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि युवाओं का खेल की ओर झुकाव काफी बेहतर है। वे मौका मिला तो फिर एक बार लोहरदगा आना चाहेंगी। -----------

युवा शक्ति ही देश में बदलाव का माध्यम : आरपीएन ¨सह लोहरदगा : कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन ¨सह ने कहा कि युवा शक्ति ही देश में बदलाव का माध्यम है। लोहरदगा में खेल और खिलाड़ी आने वाले कल को लिखेंगे। यहां युवाओं में काफी सकारात्मक उर्जा है। लोहरदगा में एक बात अच्छी लगी कि यहां खेल में सभी लोग एक साथ आगे आकर सहयोग करते हैं। लोहरदगा के बीएस कॉलेज स्टेडियम में दिल्ली और धनबाद जैसी टीमों को खेलते देख कर यह कहना गलत नहीं कि अब खेल को लेकर लोगों की सोच में बदलाव आया है। अभिभावक अपने बच्चों को खेल के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। वे खेल के विकास में योगदान के लिए राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू को बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। ----

आगे भी लोहरदगा में बड़ी प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन : रास सांसद

लोहरदगा : राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू ने कहा कि सभी के सहयोग से एक बेहतर प्रतियोगिता के आयोजन में सफलता मिली। आगे भी वे बड़ी प्रतियोगिताओं के आयोजन को लेकर वादा करते हैं। रास सांसद ने कहा कि उनके बड़े भाई शिव प्रसाद साहू ने लोहरदगा में खेल के आयोजन और खेल के विकास को लेकर जो सपना देखा था, उसे पूरा करने को लेकर हमेशा संकल्पित हैं। यहां के लोगों को यह अहसास नहीं होने देंगे कि लोहरदगा में खेल के संसाधन नहीं है, और यहां खेल का कोई बड़ा आयोजन नहीं हो सकता है। लोहरदगा के लोगों ने खेल को आसमान की बुलंदियां देने को लेकर अपना भरपूर साथ दिया है। ---- - --

क्रिकेट के साथ सभी खेलों के विकास का है संकल्प : विधायक

लोहरदगा : विधायक सुखदेव भगत ने कहा कि क्रिकेट के साथ सभी खेलों के विकास का उनका संकल्प है। इस दिशा में वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। यहां इतने बेहतर प्रतियोगिता का आयोजन होना आयोजन समिति के लिए बधाई की बात है। लोहरदगा में लोगों ने मिल कर जो प्रयास कर लगातार दो साल टी-20 की प्रतियोगिता का आयोजन किया, उससे यहां खेल को उर्जा मिली है। लोहरदगा में खेल के प्रति लोगों का जुनून उत्साहित करता है। वे प्रयास करेंगे कि लोहरदगा को खेल के क्षेत्र में भी एक राष्ट्रीय पहचान दिला पाएं। वे बेहतर आयोजन को लेकर सभी को बधाई देते हैं। ----------

रवीना ने स्टेडियम में घूमकर किया सभी का अभिवादन

फोटो - 12 लोहरदगा : रवीना टंडन ने स्टेडियम में घूम-घूमकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया। रवीना टंडन स्टेडियम में हजारों लोगों की भारी भीड़ को देखकर काफी उत्साहित हुई। स्टेज पर पहुंचते ही रवीना टंडन हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद खुली जीप में राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के साथ पूरे स्टेडियम में घूम कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान रवीना के फिल्मों के गाने भी बज रहे थे, जो लोगों का उत्साह बढ़ा रहे थे। लोगों ने रवीना के नाम के नारे भी लगाए। रवीना टंडन ने फाइनल मुकाबला प्रारंभ होने से पहले दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ किया। ¨सघम बने थानेदार, रे¨लग में चढ़कर भांजनी पड़ी लाठी फोटो - 18

लोहरदगा : रवीना टंडन को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ बीएस कालेज स्टेडियम में उमड़ पड़ी थी। स्टेडियम में भीड़ का आलम यह था कि लोगों के लिए पैर रखना भी मुश्किल था। तेज गर्मी के बावजूद लोग स्टेडियम में जमे रहे। लोगों की भीड़ को नियंत्रित करना मुश्किल हो गया। ऐसे में सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शैलेश प्रसाद ¨सघम अवतार में नजर आए। थानेदार को रे¨लग में चढ़कर खुद ही लाठी भांजनी पड़ी। थानेदार ने कड़ी मेहनत कर भीड़ को नियंत्रित किया। पुलिस बल के जवान पूरे स्टेडियम में तैनात थे। किसी को भी प्राधिकार पत्र के बिना अंदर स्टेडियम में जाने की अनुमति नहीं थी।

------------

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश प्रभारी का किया जोरदार स्वागत लोहरदगा : कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी आरपीएन ¨सह के लोहरदगा क्रिकेट प्रतियोगिता में आगमन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। लोहरदगा जिले की सीमा से विधायक सुखदेव भगत खुद कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश प्रभारी के स्वागत के लिए तैयार थे। सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने लोहरदगा जिले की सीमा थाना क्षेत्र से बीएस कालेज स्टेडियम तक मोटरसाइकिल जुलूस के साथ प्रदेश प्रभारी का स्वागत किया। कांग्रेस पार्टी ¨जदाबाद और राहुल गांधी ¨जदाबाद के नारों से पूरा वातारण गूंज उठा। विधायक सुखदेव भगत पूरे कार्यक्रम के दौरान प्रदेश प्रभारी के साथ रहे। --------

चीयर लीडर्स और बड़े स्क्रीन ने बढ़ाया रोमांच फोटो - चीयर लीडर्स की फोटो लोहरदगा : लोहरदगा में क्रिकेट मुकाबले में समापन समारोह में चीयर लीडर्स और बड़े स्क्रीन पर लाइव मैच दिखाने की वजह से लोगों का मैच के प्रति रोमांच बना हुआ था। लोगों ने कड़ी धूप के बावजूद पूरे मैच के दौरान मैदान में उपस्थित रह कर मैच का आनंद लिया। किसी को उम्मीद नहीं थी कि लोहरदगा के फाइनल में नहीं पहुंचने के बावजूद इतनी संख्या में लोगों की भीड़ मैच में पहुंचेगी। हर विकेट और चौकों-छक्कों के साथ चियर लीडर के डांस ले लोगों को आईपीएल मैच का अहसास दिलाया।

पत्रिका का अतिथियों ने किया विमोचन फोटो --- विमोचन वाली फोटो लोहरदगा : शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन टू के मौके पर प्रतियोगिता से संबंधित पत्रिका का विमोचन किया गया। अतिथियों ने पत्रिका का विमोचन किया। शिव प्रसाद साहू मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट नामक पत्रिका में क्रिकेट आयोजन के अब तक के सफर को समायोजित किया गया है। पत्रिका में कई आलेख लोगों को आकर्षित करते हैं। टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आम-खास लोगों की रही मौजूदगी

लोहरदगा : टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता में आम-खास लोगों ने शामिल होकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इनमें बतौर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन, कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी आरपीएन ¨सह, रास सांसद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धीरज प्रसाद साहू, सुखदेव भगत, डा. रामेश्वर उरांव, प्रदीप बलमुचू, बना गुप्ता, नियेल तिर्की, केशव महतो, गीताश्री उरांव नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत, प्रसिद्ध समाजसेवी उदय शंकर साहू, सेफाली साहू, संजय साहू, दुर्गेश साहू, रोहित साहू, राहुल साहू, रितेश साहू, किरण माला साहू, नेहा साहू, सबिता साहू, हर्षित साहू, रूचि साहू, अरुणा साहू, वंदना साहू, हंसा साहू, रेशमा साहू, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भास्कर दास गुप्ता, सचिव आलोक कुमार राय, विशाल महेंद्रू उर्फ ¨रकू, राजेश ठाकुर, ज्योति ¨सह मथारू, अभिनव सिद्धार्थ, रविन्द्र ¨सह, बाब ¨मज, ¨हडाल्को के एचआर हेड झारखंड माइंस वीएन ठाकुर, वरीय प्रबंधक प्रकाश कुमार, नीरज कुमार, आयोजन समिति के अशोक यादव, निशिथ जायसवाल, सुखैर भगत, नेसार अहमद, सलीम अंसारी, फजल अबास, प्रकाश उरांव, प्रदीप विश्वकर्मा, दीपक जायसवाल उर्फ बंटू, संजय ब‌र्म्मन, सुधीर कुमार अग्रवाल, किशोर कुमार वर्मा, प्रोफेसर लोहरा उरांव, रंजीत कुमार डे, हाजी अब्दुल जबारूल, संदीप कुमार मिश्रा, सुमीत कुमार सिन्हा, अभय वर्मा, अरुण कुमार वर्मा, जगदीप भगत, धनंजय कांस्यकार, दुर्गा प्रजापति मुकेश दुबे, रामू साहू, एवं दीपक महतो समेत कई लोग मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.