Move to Jagran APP

बाबा अनजान शाह के मजार पर हुई चादरपोशी

बाबा अनजान शाह के मजार पर चादरपोशी कर मांगी गई दुआएं

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Aug 2022 09:18 PM (IST)Updated: Wed, 24 Aug 2022 09:18 PM (IST)
बाबा अनजान शाह के मजार पर हुई चादरपोशी
बाबा अनजान शाह के मजार पर हुई चादरपोशी

बाबा अनजान शाह के मजार पर हुई चादरपोशी

loksabha election banner

संवाद सूत्र, सेन्हा (लोहरदगा) : सेन्हा प्रखंड के उगरा गांव में सैयद अंजान शाह बाबा के मजार पर बुधवार को सालाना उर्स का आयोजन किया गया। इससे पहले अंजुमन इस्लामिया उगरा की ओर से बाबा अनजान शाह के मजार पर चादरपोशी कर दुआएं मांगी गई। अंजुमन इस्लामिया की ओर से पहली चादरपोशी के बाद आम-खास लोगों ने चादरपोशी कर दुआएं मांगी। इस अवसर पर बाबा के दरगाह में पहुंचे अकीदतमंदों ने सभी लोगों को अमन सुकून से रहने की दुआएं मांगी। उर्स के मौके पर बाबा अनजान शाह के मजार पर उगरा गांव के साथ-साथ लोहरदगा जिले के सेन्हा एवं आसपास के प्रखंड के अलावे , गुमला जिले के घाघरा और सिसई के साथ आसपास के क्षेत्र के अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। जिसके बाद उगरा जामा मस्जिद के इमाम कारी तजमुल हुसैन ने अमन-चैन, शांति व सुकून की दुआएं मांगी। कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए ज्यादा से ज्यादा नेक काम करें। बुराई से बचें, गुनाह से तौबा करें। मौके पर सेन्हा प्रखंड की जिला परिषद सदस्य राधा तिर्की ने कहा कि क्षेत्र के लोग आस्था से जुड़े रहें। सूफी, संतों एवं बुजुर्गों के बताए मार्ग पर चलें और विकास का रास्ता प्रशस्त करें। मेहनत करते रहें, फल की चिन्ता कभी नहीं करें, अवश्य मिलेगा। चादरपोशी के बाद दुआ सलातो सलाम एवं फातिहा पढ़ी गई और तबरुक वितरण किया गया। सेन्हा प्रखंड के उगरा गांव में बाबा अनजान शाह के मजार पर उर्स के मौके पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिप सदस्य राधा तिर्की, प्रखंड प्रमुख फुलझरी उरांव, पंचायत समिति सदस्य अफसाना खातून, सफरुद्दीन अंसारी, मुखिया बसंती उरांव, पूर्व मुखिया एतवा उरांव, अंजुमन इस्लामिया उगरा के अध्यक्ष शमशेर अंसारी, सचिव नसबुल अंसारी, शरीफ अंसारी, फजल अब्बास, आजम अंसारी, सत्तार अंसारी, आफताब अंसारी, हाशिम अंसारी, सगीर अंसारी, सौकत अंसारी, कौशीक अंसारी, इम्तियाज अंसारी, मुस्ताक अंसारी एवं सेन्हा थाना के पुलिस बल मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.