Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'सुनो जी कमरे में चलते हैं...' ये कहकर ले गई बीवी और फिर तीन औरतों से दिल लगाने की पति को दी खौफनाक सजा

    By Vikram ChouhanEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Mon, 30 Oct 2023 04:01 PM (IST)

    झारखंड के लोहरदगा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां के कैरो थाना अंतर्गत खरता गांव में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो घटनास्थल पहुंची और आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    कर ली तीन शादी पर संभाली नहीं जा सकीं बीवियां... इस बात से खफा होकर दूसरी वाली ने ले ली जान

    संवाद सूत्र, कैरो(लोहरदगा)। लोहरदगा जिला के कैरो थाना अंतर्गत खरता गांव में पत्नी ने अपने पति की हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गई है, जिसकी गिरफ्तारी को लेकर कैरो थाना पुलिस संभावित स्थानों में छापेमारी कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जाता है कि खरता गांव निवासी गंगू उरांव के बेटे प्रदीप उरांव (34 वर्ष) की हत्या उसकी पत्नी बरती उरांव ने पत्थर से कूच कर कर दी है। रविवार की रात कुछ मेहमानों के साथ प्रदीप उरांव घर में सोया हुआ था। तभी उसकी पत्नी प्रदीप को बुलाकर अपने कमरे में ले गई, जिसके बाद पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर दी।

    ताला तोड़कर कमरे से निकाला गया शव

    सुबह जब मृतक के छोटा भाई गुंजन उरांव ने देखा तो पाया कि बरती के कमरे में बाहर से ताला लगा हुआ है। जब ताला तोड़कर अंदर देखा गया तो प्रदीप का शव पड़ा हुआ था। इसके बाद सूचना कैरो थाना पुलिस को दी गई। कैरो थाना पुलिस घटना स्थल पहुंचकर सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।

    जानकारी के मुताबिक, प्रदीप उरांव की तीन पत्नियां हैं। सबसे बड़ी पत्नी प्रदीप के छोटे भाई गुंजन उरांव के साथ रहती है। वहीं, दूसरी पत्नी बरती जिसने प्रदीप की हत्या कर दी। तीसरी पत्नी का नाम सूरजु उरांव बताया जा रहा है। ग्रामीणों की माने तो प्रदीप की हत्या का कारण तीन पत्नियों के बीच विवाद बताया जा रहा है।

    मामले की जांच में जुटी पुलिस 

    मामला जो भी है, पुलिस घटना के संबंध में हर एक बिंदु की गहनता से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कैरो थाना के एसआई ऋषिकांत का कहना है कि हत्या का कारण पति-पत्नी के बीच विवाद है। हालांकि, जांच-पड़ताल की जा रही है। आरोपित को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: लोहरदगा में टीएसपीसी का हार्डकोर उग्रवादी सहित दो गिरफ्तार, किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की कर रहे थे प्लानिंग

    यह भी पढ़ें: हाय तौबा! बिना कनेक्‍शन आने लगा लंबा-चौड़ा बिल, बिजली के नाम पर ग्रामीणों संग ठगी; लोग कह रहे- हम क्‍यों दें पैसे?