Move to Jagran APP

शिक्षा की बदलती तस्वीर से बदल रहा झारखंड : आयुक्त

संवाद सूत्र कुडू (लोहरदगा) लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको में शुक्रवार को अविर

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Oct 2021 09:18 PM (IST)Updated: Fri, 22 Oct 2021 09:18 PM (IST)
शिक्षा की बदलती तस्वीर से बदल रहा झारखंड : आयुक्त

संवाद सूत्र, कुडू (लोहरदगा) : लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको में शुक्रवार को अविराम कालेज आफ एजुकेशन में पारा मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डा. नितिन मदन कुलकर्णी, डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी अखौरी शशांक कुमार सिन्हा शामिल हुए। मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित आयुक्त डा. नितिन मदन कुलकर्णी, डीसी दिलीप कुमार टोप्पो, डीडीसी अखौरी शशांक कुमार सिन्हा ने फीता काट कर पारा मेडिकल कालेज का उद्घाटन किया। इससे पूर्व अतिथियों के आगमन पर प्रशिक्षु शिक्षिकाओं द्वारा पारंपरिक रुप से स्वागत किया गया। मौके पर दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय आयुक्त डा. नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि संस्था को बनाना आसान है, परंतु संचालन करना बहुत कठिन है। संस्था के कार्यकाल जैसै-जेसै आगे बढ़ते हैं, गुणवत्ता कम होती जाती है। अविराम संस्था ने कृषि, आजीविका से शुरू करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में जो पहचान बनाई है, वह किसी गौरवशाली इतिहास से कम नहीं है। अविराम कालेज आफ एजुकेशन राज्य के लिए शिक्षा का केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा की बदलती तस्वीर से झारखंड बदल रहा है। व्यवसायिक शिक्षा के लिए राज्य के बच्चों को दूसरे प्रदेशों में पलायन करना पड़ता था, इस पर अंकुश लगेगा। व्यवसायिक शिक्षा में सफलता की पहली कुंजी गुणवतापूर्ण और व्यवहारिक शिक्षा है। राज्य में लगभग सात सौ संस्था और पारा मेडिकल कॉलेज है। अविराम कालेज का नाम तब आगे आएगा, जब यहां शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक शिक्षा प्रदान किया जाएगा। अविराम पारा मेडिकल कॉलेज लोहरदगा, लातेहार, चतरा, गुमला, सिमडेगा, रांची, डाल्टेनगंज के बच्चों के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मौके पर उपविकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, एसडीओ अरबिद कुमार लाल, एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह, बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी अनिल उरांव, कालेज के सचिव इंद्रजीत कुमार, प्राचार्या डा. प्रतिमा त्रिपाठी, सिविल सर्जन डा. संजय कुमार सुबोध, डा. शंभूनाथ चौधरी, नवीन कुमार टिकू, धीरज प्रसाद, राजू कुमार रजक, राजेश कुमार, अमित कुमार बंटू, लाल राधेश्याम नाथ शाहदेव, अजय प्रसाद, परमानंद प्रसाद, गंगा प्रसाद, संजय कुमार, आफताब आलम, पंकज भारती, कुंदन, अपर्णा, ममता, शिव आदि मौजूद थे। शिक्षा की बेहतर व्यवस्था से रुकेगा पलायन, विद्यार्थियों का संवरेगा भविष्य : डीसी

loksabha election banner

कुडू (लोहरदगा) : समारोह के विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि शिक्षा की बेहतर व्यवस्था से विद्यार्थियों का पलायन रुकेगा। बेहर शिक्षा मिलने से विद्यार्थियों का भविष्य संवर पाएगा। अमर शहीद वीर बुधू भगत के शहीद स्थल पर बसा अविराम कालेज ऑफ एजुकेशन और अविराम पारा मेडिकल कॉलेज लोहरदगा के लिए वरदान है। अविराम को जिला प्रशासन हर संभव मदद को तैयार है। अविराम लोहरदगा के शिक्षित नौजवानों को रोजगार दिलाने की दिशा में काम कर रहा है, यह काफी महत्वपूर्ण है। पारा मेडिकल कॉलेज खुलने से यहां के बच्चों को काफी सुविधा होगी। क्षेत्र को शिक्षा केंद्र बनाना ही मेरा उद्देश्य : इंद्रजीत

कुडू (लोहरदगा) :अविराम कालेज आफ एजुकेशन टिको के सचिव इंद्रजीत कुमार ने कहा कि अविराम कालेज शिक्षित समाज के निर्माण को लेकर लगातार काम करता रहेगा। क्षेत्र को शिक्षा केंद्र बनाना ही मेरा उद्देश्य है। इसके लिए वे काम करते रहेंगे। ईमानदार से किया गया काम कभी विफल नहीं होता है। साल 2012 में जब अविराम बीएड कालेज का शुभारंभ किया गया था, तब काफी परेशानी झेलनी पड़ी थी, लेकिन नौ सालों के सफर में बीएड, डीएलएड, डी-फार्मेंसी, पारा मेडिकल कॉलेज कुडू के टिको और चंदवा के हुटाप में शुभारंभ करते हुए बीएड और डीएलएड में राज्य टॉपर देने का काम किया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.