Move to Jagran APP

Tribute To Those Who Died Of Corona: कोरोना की चपेट में आकर जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, आज उनकी याद में ठहर गया पूरा लोहरदगा

Tribute To Those Who Died Of Corona कोरोना की चपेट में आकर जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया आज उनकी याद में पूरा लोहरदगा दो मिनट के लिए ठहर गया। दिन के ग्यारह बजते ही जो जहां थे वहीं खड़े हो गए और इश्वर से प्रार्थना की।

By Kanchan SinghEdited By: Published: Mon, 14 Jun 2021 12:24 PM (IST)Updated: Mon, 14 Jun 2021 12:24 PM (IST)
कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की याद में पूरा लोहरदगा दो मिनट के लिए ठहर गया।

लोहरदगा, जासं। कोरोना की चपेट में आकर जिन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया, आज सोमवार को उनकी याद में पूरा लोहरदगा दो मिनट के लिए ठहर गया। दिन के ग्यारह बजते ही जो जहां थे वहीं दो मिनट के लिए खड़े हो गए। मृतक के आत्मा की शांति के लिए इश्वर से प्रार्थना की। साथ ही उनकी याद में प्राणवायु आक्सीजन देने वाले पौधे भी लगाए। पूरे कार्यक्रम का आयोजन दैनिक जागरण के तत्वावधान में किया गया। 

loksabha election banner

आज हर आंखें नम हो आई थीं। हर सिर श्रद्धांजलि देने के लिए झुक गया था। सभी धर्म-समुदाय के लोगों ने प्रार्थना की। कोरोना से जान गंवाने वालों के नाम पौधा लगाया गया। उन्हें याद किया गया। लोहरदगा में दैनिक जागरण के साथ समाज का हर वर्ग जुड़ गया। जिंदगी जैसे ठहर सी गई थी। कुछ वक्त के लिए लगा कि हर व्यक्ति कोविड-19 की वजह से पीड़ित और शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा हो गया है। दैनिक जागरण के अभियान ने समाज के विभिन्न वर्गों को जोड़ने का काम किया।

जिले में सोमवार को ठीक 11:00 बजे श्रद्धांजलि, उसके उपरांत सर्वधर्म प्रार्थना सभा और फिर पौधारोपण के कार्यक्रम में हर समाज से जुड़े व्यक्ति साथ आकर खड़े हो गए थे। जिला प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ विभिन्न धार्मिक, राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठन के सदस्यों ने भी अभियान में अपनी सहभागिता निभाई। लोहरदगा जिले में सर्व धर्म प्रार्थना सभा सह मौन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।लोहरदगा शहरी क्षेत्र में सर्व सर्व प्रार्थना सभा का आयोजन गुरुकुल शांति आश्रम परिसर और नगर भवन में हुआ। इसके अलावा समाहरणालय परिसर में भी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

इन तीनों स्थानों पर पौधारोपण का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके साथ गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में शारीरिक दूरी के साथ ब्रह्मचारियों ने हवन कार्यक्रम किया। यहां पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा में हिंदू-मुस्लिम, सिख, ईसाई के साथ पाहन-पूजार कोरोना से मृत लोगों की याद में प्रार्थना करेंगे। शरतचंद्र आर्य, वंशीधर मिश्र, जयशंकर मिश्र, शमीमा खातून, कंवलजीत सिंह, डा. आइलीन, पाहन बिरी उरांव, पुजार सोमनाथ उरांव के साथ गुरुकुल शांति आश्रम के ब्रह्मचारी सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल हुए। जबकि शहर के जामा मस्जिद और सेन्हा प्रखंड के मस्जिद, मदरसा में विशेष दुआ की गई। इससे पहले जिले भर में सोमवार को दिन के ठीक 11.00 बजे दो मिनट के लिए जो लोग जहां पर थे, वहीं कोरोना से जंग हार चुके लोगों की याद में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।

इसके बाद लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत द्वारा गुमला-लोहरदगा जिले के सीमांत पर पौधारोपण किया गया। नगर परिषद अध्यक्ष अनुपमा भगत और पूर्व विधायक सुखदेव भगत नदिया ने अपने आवास में श्रद्धांजलि दी। जबकि जिला परिषद अध्यक्ष सुनैना कुमारी द्वारा बीएस कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी नगर भवन एवं समाहरणालय परिसर में श्रद्धांजलि देने के साथ पौधारोपण किया। जबकि पुलिस प्रशासन की ओर से न्यू पुलिस लाइन परिसर में एसपी प्रियंका मीना द्वारा पौधा लगाया गया। इसके साथ जिले के सभी थाना परिसर में थानेदार के साथ संबंधित अधिकारी ने पौधारोपण किया।

कोरोना से जंग हार चुके लोगों के परिवार वालों के साथ सभी धर्म समुदाय के लोग गुरुकुल शांति आश्रम परिसर में पौधारोपण किया। सोमनाथ दत्ता ने अपने माता पिता के निधन को लेकर उनकी याद में अपनी बहन और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ पौधा लगाया। सभी प्रखंड मुख्यालय एवं पंचायत स्तर पर भी पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, नगर परिषद प्रशासन, हिंडाल्को प्रबंधन, वन विभाग, भाजपा-कांग्रेस, आजसू, झामुमो, चेंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज, मां अंबे व्यवसायिक संघ, केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति, महावीर मंडल, मध्य विद्यालय लोहरदगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेटहठ, आरपीएफ, जिला अधिवक्ता संघ, विहिप, बजरंग दल, गायत्री शक्तिपीठ, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अंजुमन इस्लामिया, बस-ट्रक एवं टेंपो एसोसिएशन, सामाजिक विचार मंच, मारवाड़ी युवा मंच, बजरंग दल, झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पतंजलि योग समिति, मारवाड़ी महिला समिति, हैहय समाज, छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज, आल चर्चेज, ब्रह्मविद परिषद, चित्रांश समाज के साथ राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने सहयोग किया. लोहरदगा नगर भवन, समारणालय परिसर, भक्सो कोयल नदी तट, लोहरदगा रेलवे स्टेशन परिसर, सभी प्रखंड कार्यालय, सभी थाना परिसर, देवी मंदिर, मदरसा, गायत्री मंदिर परिसर, शंख धारा महिला मंडल द्वारा गांव-गांव में महिला समूह से जुड़ी महिलाओं ने पौधरोपण किया।

सभी सरस्वती शिशु मंदिर परिसर, बाजार टांड, मंदिर परिसर के साथ सरकारी और गैर सरकारी स्कूल परिसर और तालाब के मेढ़ में पौधारोपण किया गया। इसके साथ कोरोना संक्रमित लोगों द्वारा बताए गए स्थल पर भी पौधारोपण कर उसे संरक्षित रखने का काम किया गया। जिला प्रशासन से लेकर सभी सरकारी, गैरसरकारी संस्थानों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा आम एवं खास लोगों ने मृतात्मा को शांति प्रदान करने के लिए इश्वर से प्रार्थना की। लोहरदगा स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में कोरोना में बिछड़े लोगों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। उसके बाद प्रांत संघचालक सच्चिदानंद लाल द्वारा नीम का पौधा कार्यालय के बाहर लगाया गया। इस कार्यक्रम में सच्चिदानंद लाल, विभाग कार्यवाह किनेशवर महतो और सुधीर अग्रवाल उपस्थित थे। जिला संघचालक मनोज दास जिला प्रचारक नीरज जी प्रेम जी मिथुन जी की भी उपस्थिति रही।

राजकीय कृत मध्य विद्यालय लोहरदगा के शिक्षक / शिक्षिकाओं, माता समिति सदस्यों और अभिभावकों ने कोरोना काल मे मृत हुए आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर प्रार्थना की। प्रर्थना सभा में राष्ट्रपति सम्मान से पुरस्कृत शिक्षक किशोर कुमार वर्मा, प्रभारी रेखा सोनी, रामलगन उरंव, किरण कुमारी, पुष्पलता टोप्पो, पार्वती देवी, बेबी ताबुसुम, ज्ञानमति देवी, काजल सिन्हा, माता समिति संयोजिका मीणा देवी, जय मां देवी, गुड़िया देवी, सारो देवी, पर्मिला यादव, शांति उरंव एवं अभिभावकों में शांति उरांव आदि उपस्थित थे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.