Move to Jagran APP

खाद्यान के साथ अब गरीबों को मिल रही साड़ी-धोती : उपायुक्त

जागरण संवाददाता लोहरदगा सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का राज्य स्तर पर दुमका से मुख्यमंत्र

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 08:54 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 08:54 PM (IST)
खाद्यान के साथ अब गरीबों को मिल रही साड़ी-धोती : उपायुक्त
खाद्यान के साथ अब गरीबों को मिल रही साड़ी-धोती : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : सोना सोबरन धोती-साड़ी योजना का राज्य स्तर पर दुमका से मुख्यमंत्री हेमंत सोरन ने बुधवार को ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस अवसर पर खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से लोहरदगा समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजनांतर्गत जिले के 36 बीपीएल लाभुकों को अनुदानित दर पर मात्र 10 रुपये में एक साड़ी-धोती अथवा लुंगी दिया गया। गरीबी रेखा से नीचे रह रहे 36 परिवारों ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो, विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल से सोना-सोबरन, धोती-साड़ी योजना का लाभ लेकर काफी खुश दिखीं। मौके पर ने उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने कहा कि अब गरीब परिवार को राशन दुकान से खाद्यान के साथ सिर्फ दस रुपये में साड़ी-धोती या लूंगी मिल रहा है। सरकार की यह यह काफी महत्वकांक्षी योजना है। दुमका से राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के साथ जिले में धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया। उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा यह लाभकारी योजना गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों के लिए प्रारंभ की गई। इस योजना के अंतर्गत मात्र 10 रुपये में लाभुक परिवार को एक लुंगी या धोती और एक साड़ी दी जा रही है, जिसका बाजार मूल्य अधिक है और वस्त्र की गुणवत्ता भी काफी अच्छी है। उन्होंने कहा कि सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदार यह सुनिश्चित करें कि बिना कोई दिक्कत के इसका लाभ मिले, जो योग्य है उस परिवार को यह लाभ अवश्य मिले। यह सिर्फ वस्त्र नहीं बल्कि एक सम्मान है। वर्ष में दो बार इस योजना का लाभ लाभुक परिवार को मिलेगा, जिसका वितरण पीडीएस डीलर के माध्यम से होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक प्रतिनिधि निशिथ जायसवाल ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक है। इससे गरीब परिवार को 10-10 रुपये में धोती-साड़ी या लूंगी दिया दी जा रही है। राज्य की हेमंत सोरेन की सरकार ने लोगों को रोटी कपड़ा देने का काम किया है। कार्यक्रम में नीलाम पत्र पदाधिकारी बिरसाय उरांव, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक अलमल इंदु उरांव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रवीण केरकेट्टा, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, जेएमएम नेता सुखदेव उरांव, डोमन उरांव, अनीश खान, सदरूल अंसारी, ठाकुर प्रसाद, रविन्द्र खेरवार, जमील अंसारी, पंचायती राज के जिलाध्यक्ष संदीप गुप्ता, युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष महतो के साथ सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, पीडीएस डीलर सभी लाभुक व अन्य उपस्थित थे।

loksabha election banner

इन 36 कार्डधारी लाभुकों को दिया गया धोती-साड़ी व लुंगी का लाभ

लोहरदगा : खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग की ओर से लोहरदगा समाहरणालय स्थित झारनेट कक्ष में सोना-सोबरन, धोती-साड़ी वितरण योजनांतर्गत 36 कार्डधारी लाभुकों को धोती-साड़ी व लुंगी का लाभ दिया गया। इनमें लोहरदगा शहरी क्षेत्र के दया उरांव, जनार्दन रजक, सुशीला उरांव और निर्मला तिर्की के साथ लोहरदगा ग्रामीण से अनवर कुरैशी, सुनीता तिर्की और सालोयाग देवी। सेन्हा प्रखंड से निर्मल कच्छप, अनिल भगत, सुमंती देवी, सुखमनिया उरांव, सोनो उरांव, सहबैत देवी और सीता देवी। कैरो- प्रखंड से श्रवण साहू, मुरारी सिंह, धुचू उरांव, दिनेश गोप, प्रदीप साहू, झुलन सिंह, शिवरतन साहू, गोलू साह, पवन साहू और सोमनाथ महली। कुडू प्रखंड से अमान अंसारी, रामजीत भगत, राजमुनी भगत, रागिनी उरांव, फूलो उरांव, सोमरी उरांव, सुखदेव उरांव, कमली उरांव, फुलवचन उरांव, शंकर उरांव, धनराज उरांव और रतन कुमारी को योजना का लाभ दिया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.