Move to Jagran APP

कृषि के आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर रही सरकार : सरयू राय

लोहरदगा में दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का आयोजन

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 08:51 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 08:51 PM (IST)
कृषि के आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर रही सरकार : सरयू राय
कृषि के आधारभूत संरचनाओं को मजबूत कर रही सरकार : सरयू राय

जागरण संवाददाता, लोहरदगा : कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण (आत्मा) के तत्वावधान में उपायुक्त कार्यालय के सामने मैदान में दो दिवसीय जिला स्तरीय कृषि प्रदर्शनी-सह-व्यापार मेला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सोमवार को झारखंड सरकार के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री सरयू राय ने दीप जलाकर किया। मंत्री सरयू राय ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में केंद्र व राज्य की डबल इंजन की भाजपा सरकार बेहतर कार्य कर रही है। केंद्र व राज्य सरकार किसानों के हित में उनके आधारभूत संरचनाओं को ठीक करने के उद्दे्श्य से आर्थिक मदद प्रदान कर रही है।

loksabha election banner

पिछली सरकारों की तुलना में बीते 4.5 वर्षों में सभी क्षेत्रों में काफी अधिक कार्य हुए हैं। इस सरकार के कार्यकाल में पारदर्शी तरीके से तेजी से कार्य हो रहा है। सरकार भी बेहतर कार्य कर संतोष जता रही है। प्रधानमंत्री की सोच है कि किसानों की आय को दोगुना करे। यही सोच को राज्य सरकार आधार मानकर इसी दिशा में कार्य कर रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। यह आर्थिक सहायता किसानों की उन्नति में कारगर सिद्ध होगा। किसान अपने प्रयास से आय दोगुना ही नहीं, इससे कई गुना भी कर सकते हैं। इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष सुनैना कुमारी, जिला 20 सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, उप विकास आयुक्त आर रॉनिटा, डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक कुमार सिन्हा, जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी रतन महावर, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, ओम प्रकाश सिंह समेत कई मौजूद थे। 25 करोड़ की लागत से 14 योजनाओं का उद्घाटन

कृषि प्रदर्शनी सह व्यापार मेला के उद्घाटन मौके पर पहुंचे मंत्री सरयू राय ने 25 करोड़ की लागत से 14 योजनाओं का उद्घाटन व 53 योजनाओं का शिलान्यास किया। जिन 14 योजनाओं का उद्घाटन किया गया उसमें जिला परिषद् की आठ, लघु सिचाई विभाग की दो, भवन प्रमंडल की तीन और शिक्षा विभाग की एक योजना शामिल है। मंत्री ने जिन योजनाओं का उद्घाटन किया उनमें एससीए अंतर्गत हतबल से बाड़ी तक 6 किमी पथ निर्माण, आरईओ रोड़ के टोंका टोली में आरसीसी कलभर्ट निर्माण, खरता पथ से मनोकामना मंदिर के बीच पीसीसी निर्माण, दोबा बरटोली पथ सरना स्थल के पास आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम छोटकी टोली चांपी के सुकुमार रास्ते में इमली पेड़ के पास बाक्स कलभर्ट निर्माण, ग्राम ननतिलो रोड़ में गढ़ा खेत में कलभर्ट पुलिया निर्माण, पांडेपुरा से मक्का उच्च विद्यालय पथ में आरसीसी कलभर्ट निर्माण, राज्य योजनांतर्गत डीपीआरसी भवन निर्माण, मसना नाला चापाल में चेकडैम निर्माण, डटमा मध्यम सिचाई योजना का जीर्णोद्धार कार्य, लोहरदगा जिलांतर्गत तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास पेशरार, जिलांतर्गत तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास रोरद, तहसील कचहरी-सह-हल्का कर्मचारी आवास कुटमू, कुडू प्रखंड के राजकीयकृत प्लस-टू गांधी मेमोरियल माराडीह कुडू में तीन अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण कार्य शामिल है। इसी तरह जिन 53 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें ग्रामीण विकास विभाग का एक, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 11, लघु सिचाई प्रमंडल के 10, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के 18, एनआरईपी के सात, भवन प्रमंडल और शिक्षा विभाग की तीन-तीन योजनाएं शामिल है। स्टॉल लगाकर विकास कार्यो को किया गया प्रदर्शित

उपायुक्त कार्यालय के सामने लगे दो दिवसीय कृषि प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में स्टाल लगाकर विकास कार्यों को प्रदर्शित किया गया। प्रदर्शनी सह व्यापार के उद्घाटन के बाद मंत्री समेत अन्य अतिथियों ने कृषि विकास से जुड़े 30 स्टॉल के माध्यम से किए गए प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कृषि प्रदर्शनी सह व्यापार मेला में कृषि, वन, कृषि विज्ञान, केंद्र, उद्यान, पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य, उद्योग, नाबार्ड, तसर, बैंक, लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान, जेएसएलपीएस, अंकुर अभियान, विकास भारती विशुनपुर ने स्टॉल लगाकर अपने-अपने कार्यों को प्रदर्शित किया।

-----------------------

एलईडी वैन से किया गया प्रचार-प्रसार

जिला जनसंपर्क कार्यालय के चलंत एलईडी वैन से उपायुक्त कार्यालय के सामने मैदान में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से संबंधित वीडियो दिखाए गए। इसमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत), मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना आदि से संबंधित वीडियो दिखाकर लोगों को जागरूक किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.