Move to Jagran APP

नहीं आराम, अब सिर्फ काम : डीसी

लोहरदगा : अब आराम नहीं, बल्कि जिला-प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारी हो या कर्मचारी सभी को काम

By Edited By: Published: Fri, 23 Jan 2015 06:36 PM (IST)Updated: Fri, 23 Jan 2015 06:36 PM (IST)
नहीं आराम, अब सिर्फ काम : डीसी

लोहरदगा : अब आराम नहीं, बल्कि जिला-प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर के अधिकारी हो या कर्मचारी सभी को काम करना होगा। इसके लिए लोहरदगा में शीघ्र सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया जाएगा, जो 24X7 काम करेगा। सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से हरेक लोगों की समस्याओं का त्वरित निराकरण होगा। मीडिया से बातचीत में शुक्रवार को उपायुक्त राजीव रंजन ने उपरोक्त बातें कही। जिले के चहुंमुखी विकास एवं अंतिम व्यक्ति एवं जरूरतमंद को सरकार की योजना का लाभ समय पर मिले इसे लेकर पत्रकारों के साथ डीसी-एसपी परिचर्चा कर रहे थे। डीसी ने कहा कि सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने के साथ वहां एक वरीय पदाधिकारी, एक सुपरवाइजर, दो टेलीफोन ऑपरेटर और दो कंप्यूटर ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। जो 24 घंटे और सातों दिन उपलब्ध रहेंगे। टेलीफोन के माध्यम से हरेक व्यक्ति अपनी शिकायत एवं मांगों को रखेंगे, जिसे सूचीबद्ध करते हुए उसपर काम किया जाएगा। डीसी ने कहा कि ई-गवर्नेस के तहत इस प्रणाली से बेहतर काम को अंजाम दिया जाएगा। सिंगल विंडो सिस्टम का जुड़ाव जिला नियंत्रण कक्ष से रहेगा। जो जिला नियंत्रण के रूप में भी काम करेगा। उन्होंने कहा कि वे खुद हर सप्ताह इसकी समीक्षा करेंगे। किसी भी काम को लटकाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सिंगल विंडो सिस्टम को एक नाम दिया जाएगा। डीसी ने विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए कहा कि 29-30 जनवरी को सदर अस्पताल में नवनिर्मित सौ शैय्या वाले अस्पताल भवन का उद्घाटन के बाद जनता को समर्पित करने की उम्मीद के साथ काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले भर में जितने भी जर्जर एवं खंडहर भवन हैं उन्हें तोड़ने के लिए सूची तैयार की जा रही है। जर्जर विद्यालय, अस्पताल, प्रखंड कार्यालय समेत अन्य भवनों को तोड़ने की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, सड़क, पीएमईजीपी, प्रदूषण, केसीसी, समेत अन्य व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से संचालित किया जाएगा। उपायुक्त ने सेवा का अधिकार कानून को सख्ती से लागू करने पर बल देते हुए कहा कि सर्विस पोर्टल स्थापित कर अवांछित प्रपत्रों को समाप्त करना है। समय की बचत करते हुए कार्य में तेजी लाना है। उन्होंने जिलेवासियों से अनुरोध करते हुए अपील किया है कि वे जिले के पूर्ण विकास में भागीदार बनें। उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप से बेहतर है कि सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़कर जिले के विकास का झंडा बुलंद किया जाए। उन्होंने कहा कि .. प्रशासन एवं मीडिया के बीच बेहतर समन्वय से जिले का चहुंमुखी विकास होगा। इसके लिए सभी की भागीदारी और समन्वय के साथ गतिरोध को दूर करना है। मौके पर एसपी मनोज रतन चोथे, एसडीओ सौरभ कुमार सिन्हा भी मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.