Move to Jagran APP

Jharkhand: लातेहार में 5 लाख के खूंखार इनामी TSPC सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया आत्मसमर्पण

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय-सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रोशन ने सोमवार को पुलिस कार्यालय सभागार में पलामू क्षेत्र के आइजी राजकुमार लकड़ा के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है। IG ने 5 लाख का चेक देकर मुख्यधारा में शामिल होने की घोषणा की।

By Utkarsh PandeyEdited By: Yashodhan SharmaPublished: Tue, 21 Mar 2023 12:15 AM (IST)Updated: Tue, 21 Mar 2023 12:15 AM (IST)
Jharkhand: लातेहार में 5 लाख के खूंखार इनामी TSPC सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया आत्मसमर्पण
TSPC सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव ने किया आत्मसमर्पण

जागरण संवाददाता, लातेहार। उग्रवादी संगठन टीएसपीसी (तृतीय-सम्मेलन प्रस्तुति समिति) के पांच लाख के इनामी सबजोनल कमांडर दशरथ उरांव उर्फ रोशन ने सोमवार को पुलिस कार्यालय सभागार में पलामू क्षेत्र के आइजी राजकुमार लकड़ा के समक्ष आत्मसर्पण कर दिया है। वह चतरा जिले के सुइयाटाड़ गांव का निवासी है।

loksabha election banner

पलामू आइजी राजकुमार लकड़ा ने दशरथ उरांव को शाल भेंटकर तथा पांच लाख का चेक प्रदान कर मुख्यधारा में शामिल होने की घोषणा की।

पलामू आइजी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि झारखंड में धीरे-धीरे नक्सली कमजोर होते जा रहे हैं। सरकार की नई दिशा कार्यक्रम के तहत उग्रवादी आत्मसमर्पण कर रहे हैं। यह अच्छी बात है।

2021 में ही आत्मसमर्पण करने का लिया था निर्णय

दशरथ उरांव ने कहा कि वर्ष 2021 में टीएसपीसी के एरिया कमांडर अनिल उरांव से प्रेरित होकर उसने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने का निर्णय लिया। उन्होंने मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से सरकार की योजना का लाभ उठाते हुए आत्मसमर्पण करने की अपील की।

विभिन्न थानों में 60 मामले हैं दर्ज

आइजी ने कहा कि टीएसपीसी के रीजनल कमांडर आक्रमण के दस्ते में रहकर दशरथ उरांव नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। इन पर बालूमाथ, लातेहार, चंदवा, हेरहंज, मनिका, तंडवा एवं कुंडा थाने में कई बड़ी नक्सली घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। विभिन्न थानों में कुल 60 मामले दर्ज हैं। झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ 214 बटालियन के सराहनीय योगदान से उन्होंने आत्मसमर्पण किया।

पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने कहा कि सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत पुलिस निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने मुख्यधारा से भटके हुए लोगों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की। कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर सीआरपीएफ 214 बटालियन कमांडेंट केडी जोशी, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश तिवारी, अभिनव आनंद, विनोद कुमार कनोजिया, बालूमाथ एसडीपीओ अजीत कुमार, लातेहार थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी, मनिका थाना प्रभारी राणा भानू प्रताप सिंह, बबलू कुमार, मेजर सुशांत कुमार आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.