Move to Jagran APP

जिले में धूमधाम से मना नववर्ष प्रतिपदा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से पथ संचलन निकाला गया। स्वयंसेवकों ने घोष दल के रूप में शामिल हुए। रास्ते में विश्व हिंदू परिषद सेवा भारती अखिल भारती विद्यार्थी परिषद पतंजलि योग समिति गायत्री परिवार के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। रास्ते में भगवान इंद्र के द्वारा जल वर्षा भी हुई। वर्ष प्रतिपदा को लेकर बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन कोडरमा प्रखंड मैदान किया गया। बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्री सेवा प्रमुख अजय कुमार उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Published: Sat, 06 Apr 2019 07:44 PM (IST)Updated: Sat, 06 Apr 2019 07:44 PM (IST)
जिले में धूमधाम से मना नववर्ष प्रतिपदा

झुमरीतिलैया (कोडरमा): राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में शनिवार गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर से पथ संचलन निकाला गया। स्वयंसेवकों ने घोष दल के रूप में शामिल हुए। रास्ते में विश्व हिदू परिषद, सेवा भारती, अखिल भारती विद्यार्थी परिषद, पतंजलि योग समिति, गायत्री परिवार के द्वारा पुष्प वर्षा की गई। रास्ते में भगवान इंद्र के द्वारा जल वर्षा भी हुई। वर्ष प्रतिपदा को लेकर बौद्धिक कार्यक्रम का आयोजन कोडरमा प्रखंड मैदान किया गया। बौद्धिक कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्री सेवा प्रमुख अजय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि हिदु मूल्यों के आधार पर कार्य हो तो भारत श्रेष्ठ विश्व गुरु हो जाएगा। उन्होंने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में युवा ईमानदारी से कार्य करे। हिदुओं की मानसिकता का प्रकृति के साथ भी सामंजस्य है। प्रकृति भी इस दिन नव जीवन प्रारंभ करती है। इसी दिन से शक्ति की पूजा भी होती है। वहीं सूर्य आदिकाल की पूजा की भी शुरूआत होती है। भारत वर्ष में हिदुओं के पतन का निराकरण संघ की शाखा द्वारा इसी दिन हुआ और आज प्रतिफल देखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार का जन्मदिन भी है। आज के ही दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी। कलयुग का प्रारंभ भी आज के ही दिन हुआ। विक्रम सम्वत व नवरात्रा भी आज के ही दिन से शुरू होता है। मौके पर जिला संघचालक डॉ. रमण कुमार, नगर संघचालक डॉ. रामावतार केसरी, जिला कार्यवाह मनोज कुमार राणा, सह जिला कार्यवाह दिलीप सिंह, मनोज राणा, सुनील रजक, डॉ. रामविलास केवट, नारायण सिंह, पूर्व जिला संघचालक वीरेंद्र प्रताप सिंह, रवि कुमार, मनोज सिंह, डॉ. आरके दीपक, मनोज साव, आलोक सिन्हा, विजय कुमार, सिद्धि प्रसाद, राहुल सिंह, शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव, बरकट्ठा विधायक जानकी यादव, जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता,भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश सिंह, रवि मोदी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, अनिल सिंह, विहिप के अरविद सिंह, अजय वर्मा, दीनानाथ पांडेय आदि उपस्थित थे। ::::वर्ष प्रतिपदा पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी:::::

loksabha election banner

झुमरीतिलैया: शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने शनिववार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य उमेश प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और हिदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। वहीं आचार्य शंकर गोपालने कहा कि आज से विक्रम सम्वत 2076 शुरू हुआ। राजा विक्रमादित्य का जन्म गुप्त काल में हुआ था। इस अवसर पर उन्होंने हिदू काल गणना के विषय पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य एवं भैया-बहन उपस्थित थे। वहीं दूसरी ओर वर्ष प्रतिपदा के उपलक्ष्य में कैलाष राय सरस्वती विद्या मंदिर की ओर से प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमे नव वर्ष मंगलमय हो, भारत भाता की जय, विक्रम संवत 2076 स्वागत है, स्वागत है आदि के नारें गूंजते नजर आये। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य राजकुमार पंडित ने कहा कि आज के ही दिन विष्व में सर्वप्रथम काल गणना प्रारंभ हुई । अत: हम भारतीयों के लिए चैत्रषुक्ल का प्रतिपदा वर्ष का पहला दिन है। इस कारण आज ही हम सभी भारतवासियों को नव वर्ष मनाना चाहिए। :::::::: हिदू नव वर्ष पर निकाली शोभायात्रा::::::::::::

डोमचांच: विक्रम संवत वर्ष प्रतिपदा 2076 के शुभ अवसर पर विहिप बजरंग दल डोमचांच प्रखण्ड के नेतृत्व में बजरंग दल फुलविरया द्वारा दुर्गा मंडप से विजय महामंत्र  (श्री राम जय राम जय जय राम) का जप करने के बाद एक शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें मुख्य रूप से हजारीबाग विभाग मंत्री मनोज चन्द्रवंशी एवं जिला मंत्री अजय वर्मा उपस्थित हुए। उन्होंने हिदू नव वर्ष की सभी को बधाई दी। कहा कि हमलोगों ने पहले अंग्रेजी नव वर्ष की बधाईया देते हुए लोगो को देखा हैं परंतु अब समय बदल चुका है और हिदी नव वर्ष का बहुत ही उत्साह के साथ स्वागत करते है। वहीं शोभा यात्रा फुलवरिया पंचायत के पूरे गाँव, महेशपुर चौक, शहीद चौक होते पूरे डोमचांच प्रखण्ड का भ्रमण किया।इस दौरान  जय श्रीराम का जय घोष के साथ नव वर्ष की बधाई देते हुए शोभा यात्रा को पुन: फुलवरिया दुर्गा मंडप पर समाप्त हुई द्य इस शौभा यात्रा में डोमचांच बजरंग दल संयोजक राजेश राज मेहता, विहिप मंत्री पप्पू साव, उपाध्यक्ष मुकेश पांडेय, मिलन प्रमुख लखन राणा, सह मंत्री राजेंद्र मेहता, फुलवारीया विहिप अध्यक्ष रवींद्र मेहता, रोहित कुमार, सूरज कुशवाह, उमेश वर्मा, पंकज मेहता, किरण प्रकाश, रजनीश, बीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, मुरली कुमार, प्रेमचंद मेहता, जीतू, अंशुमान, शिवम, रंजन कुमार, के साथ सैकड़ों हिदू भाई शामिल थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.