दून, जम्मूतवी,चंबल व रांची राजधानी का पटरी पर लौटने का है इंतजार
संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) कोविड-19 की वजह से 23 मार्च से बंद ट्रेन को स्पेशल ट्र
संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोविड-19 की वजह से 23 मार्च से बंद ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर जून से ही पटरी पर उतारने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। नवंबर माह में पूजा स्पेशल के रूप में कई ट्रेनों को पटरी पर उतारा गया। जिन्हें 30 नवंबर तक चलाने की घोषणा की गई थी। इसमें से धनबाद, पटना और रांची के बीच चलने वाली सुपर जनशताब्दी, गंगा दामोदर का विस्तार 31 दिसंबर तक कर दिया गया है। वहीं एक दिसंबर से कोडरमा के रास्ते चल रही पूर्वा एक्सप्रेस, भुवनेश्वर राजधानी का ठहराव भी दे दिया गया है। जबकि हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस पर अभी भी संशय बरकरार है। उक्त ट्रेन प्रतिदिन ग्रीन सिग्नल में कोडरमा से पास हो रही है। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण ट्रेने इस रूट से चल रही है। उसका ठहराव लगभग लगभग हो चुका है और शादी विवाह के मौके पर सभी ट्रेनों में सीटें फुल है। ट्रेनों में जेनरल बोगी में भी यात्रियों को रिजर्वेशन करवा कर चलना पड़ रहा है। नई दिल्ली हावड़ा ग्रीनकोड सेक्शन लाइफ लाइन के रूप में जानी जाती है। कोडरमा से हजारीबाग, रामगढ़, गिरिडीह तथा बिहार के नवादा, रजौली से भी सैकड़ों की संख्या में यात्री अलग-अलग राज्यों के लिए यात्रा करते हैं। वर्तमान में 22 मार्च से बंद हावड़ा देहरादून कोलकाता जम्मूतवी, हावड़ा चंबल ग्वालियर एक्सप्रेस, रांची नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, रांची नई दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भी पटरी पर नहीं लौटी है। वहीं बरकाकाना हजारीबाग टाउन और कोडरमा के रास्ते प्रत्येक रविवार को रांची से पटना के बीच चलनेवाली और रांची से आरा के बीच चलने वाली ट्रेन का परिचालन 10 मार्च से बंद है। यात्रियों ने ट्रेनों का परिचालन भी शुरू करने की मांग रेल मंत्रालय से की है।
::::::::::::: कालका मेल का परिचालन हुआ शुरू :::::::::::::