Move to Jagran APP

बूथों में समस्या है तो इन नंबरों में करें फोन

बूथों में समस्या है तो इन नंबरों में करें फोन

By JagranEdited By: Published: Wed, 18 May 2022 07:09 PM (IST)Updated: Wed, 18 May 2022 07:09 PM (IST)
बूथों में समस्या है तो इन नंबरों में करें फोन

बूथों में समस्या है तो इन नंबरों में करें फोन

loksabha election banner

संवाद सहयोगी, कोडरमा: पंचायत चुनाव को सफल संचालन एवं आमजनों की सहायता के लिए जिला प्रशासन द्वारा त्वरित सहायता दी जाएगी। दूसरे चरण के चुनाव को लेकर 19 एवं 27 मई को वोट डाले जाएंगे। लिहाजा चुनाव में निगरानी के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।अलग अलग प्रखंडों के नियंत्रण एवम निगरानी के लिए नंबर जारी किए गए हैं ताकि लोगों को सहूलियत हो। सतगावां और चंदवारा प्रखंड की विशेष निगरानी के लिए 9835583343, 79923044578 एवं 8210881592 जारी किए गए हैं। वहीं डोमचांच और जयनगर प्रखंड के लिए 8789050284, 6202289083 और 9031600596 तथा मरकच्चो व कोडरमा प्रखंड के लिए 9430743184, 7235985497 और 7004681076 जारी किए गए हैं। नियंत्रण कक्ष के सभी नंबर मतदान दिन के सुबह 6 बजे से कार्यशील रहेंगे। कोई भी आमजन अपनी शिकायत, मदद और सुझाव के लिए इन नम्बरो पर कॉल कर सकते हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.