Move to Jagran APP

जाको राखे साइयां मार सके न कोय... जब मिले हाथ से हाथ तो बच गई मैकेनिक की जान, ट्रक के नीचे दबने से बाल-बाल बचा

कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया एनएच बाइपास के पास बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक 14 चक्का ट्रक के नीचे काम कर रहा मैकेनिक ट्रक के नीचे लगे जैक के खिसक जाने से अचानक दब गया।

By Anup Kumar SinhaEdited By: Mohit TripathiPublished: Wed, 12 Apr 2023 06:19 PM (IST)Updated: Wed, 12 Apr 2023 06:19 PM (IST)
ट्रक के नीचे दबने से बाल-बाल बचा मैकेनिक।

गजेंद्र बिहारी, कोडरमा: कहते हैं, जाको राखे साइयां मार सके न कोई...। यह कथन झुमरीतिलैया बाइपास के पास एक मोटर मैकेनिक के जीवन पर चरितार्थ हुई। कोडरमा जिले के झुमरीतिलैया एनएच बाइपास के पास बुधवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक 14 चक्का ट्रक के नीचे काम कर रहा मैकेनिक ट्रक के नीचे लगे जैक के खिसक जाने से अचानक दब गया।

loksabha election banner

कड़ी मशक्कत के बाद मैकेनिक को बाहर निकाला गया

राहत की बात यह रही कि घटनास्थल के आसपास मौजूद दर्जनों लोगों ने मिस्त्री को खड़ी ट्रक के नीचे दबते हुए देख लिया और तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े। दर्जनों लोगों ने दूसरी तरफ झुक रहे ट्रक को अपने-अपने हाथों के बल पर थामे रखा और कड़ी मशक्कत के बाद मैकेनिक को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया।

मैकेनिक की हालत गंभीर

ट्रक के बीचो-बीच दब जाने से मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया है, जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है।

ट्रक की रिपेयरिंग कर रहा था मैकेनिक

जानकारी के मुताबिक, सतगावां का रहने वाला मैकेनिक धारो विश्वकर्मा जैक लगाकर ट्रक का पिछला हिस्सा ऊपर करने के बाद उसके नीचे घुसा हुआ था और रिपेयरिंग का काम कर रहा था। तभी अचानक ट्रक में लगे दोनों जैक खिसकने लगे और धीरे-धीरे ट्रक एक तरफ झुकने लगा।

इसी दरम्यान ट्रक के नीचे काम कर रहा मिस्त्री धारों विश्वकर्मा उसके बीच फंस गया। तकरीबन आधे घंटे तक 50 से 60 लोगों ने ट्रक को अपने दम पर थामे रखा और किसी तरह बीच में फंसे मिस्त्री को बाहर निकाला।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.