Move to Jagran APP

डांडिया महोत्सव में जमकर मचाया धमाल

झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य महिला समिति नवयुबक समिति बालिका समिति के द्वारा आयोजित लघु मेला सह डांडिया महोत्सव का आयोजन रविवार की रात्रि में हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य सह केंन्द्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य संत महिला सुरक्षा समिति के अध्यक्ष निशि जायसवाल व बनवाली राम भदानी उपस्थित थे। सर्वप्रथम माँ मथुरासिनी के लगे दरवार में आये हुए अथिति व माहुरी समाज के लोगो द्वारा माँ की वंदना आरती व दिप प्रज्वलित किया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 06:45 PM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:45 PM (IST)
डांडिया महोत्सव में जमकर मचाया धमाल

झुमरीतिलैया (कोडरमा): झुमरीतिलैया माहुरी वैश्य महिला समिति, नवयुवक समिति, बालिका समिति के द्वारा आयोजित लघु मेला सह डांडिया महोत्सव का आयोजन रविवार की रात्रि में हुआ। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में झारखंड राज्य महिला आयोग की सदस्य सह केंन्द्रीय माहुरी वैश्य महिला समिति की अध्यक्ष पूनम प्रकाश व विशिष्ट अतिथि के रूप में झारखंड राज्य संत महिला सुरक्षा समिति की अध्यक्ष निशि जायसवाल व बनवाली राम भदानी उपस्थित थे। सर्वप्रथम मां मथुरासिनी के लगे दरबार में आए हुए अतिथि व माहुरी समाज के लोगों द्वारा मां की वंदना आरती व दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि ने कहा कि इस तरह का आयोजन से समाज मे भाईचारगी व एकता को बढ़ावा मिलता है। इस कार्यक्रम में स्थानीय माहुरी समाज की महिलाओं ने विभिन्न प्रकार के मनमोहक स्टॉल भी लगाए। इसमें सरिता विजय ने चादर का, अंजना भदानी गुपचुप का, रेणु बडगवे कुर्ती (कपड़ा), नितु कपसिमेपर्स व थैला, बॉबी मोमोज राखी भदानी इडली, झालमुडी, ललिता भदानी का गुलाब जामुन, रजनी ने मोदीकेयर प्रोडक्ट, संस्कृति ने नमकीन स्नेक्स, शालिनी सेठ पर्स कुर्ती, शुभम कपसिमे प्रेस्टो काउंटर, विक्रांत सेठ कोल्ड-ड्रिक्स आइसक्रीम, सारिका भदानी ज्योतिशाचार्य, सोनु पहाड़ी ने खिलौना, शोभा देवी ने समोसा, साधुशरण भदानी पापड़ी ने चाट, टिकिया चाट, श्वेता पवन चौदह ने चाय व स्नेक्स का स्टॉल लगाया। वहीं दूसरी ओर महिलाओं व बालिकाओं के द्वारा मनमोहक डांडिया नृत्य धूम में उपस्थित लोग आनन्द उठा रहे थे जिसे प्रस्तुत कर रही थी। इसमें नीलम वैश्यखियार ने भजन, वर्तिका पहाड़ी ग्रुप ने डांडिया डांस, शिष्टि आर्या ने डांडिया डांस, अंकिता एकघरा ग्रुप ने डांडिया डांस, आइशा अठघरा ने सोलो डांस, अदिति, आकांक्षा संस्कृति भदानी निष्ठा भदानी ग्रुप ने डांडिया डांस, आस्था सुकांछा ग्रुप ने डांडिया डांस, जिज्ञासा, ऋतिका, सिविका, सुभांगी, पूनम उन्नति ने ग्रुप डांस प्रस्तुति की। वहीं ऑक्सब्रिज के विद्यार्थियों के द्वारा पॉलीथिन इस्तेमाल से होने वाले नुकसान के बारे में नाटक मंचन क्या गया जो बहुत सराहनीय था। इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप माहुरी वैश्य माहमंडल के अध्यक्ष सुबोध प्रकाश व महासचिव उमाशंकर पहाड़ी सहित, महामंडल पदाधिकारी प्रदीप कुमार, व्रजकिशोर गुप्ता, वृजनंदन प्रसाद भी समल्लित हुए जिन्हें तिलैया मंडल परिवार की ओर से सम्मनित किया गया। इस आयोजन में समल्लित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को महिला समिति, नवयुवक समिति बालिका समिति के द्वारा समल्लित रूप से प्रतिकचिह्न भेंट किया गया। कार्यकम का संचालन रंजीता सेठ व राजेश कपसीमे ने किया। इस अवसर पर आरती भदानी, ललिता भदानी, सुनीता सेठ, दिपाली भदानी, सुनीति सेठ, कुमकुम भदानी, दीपा भदानी, सरोज पवनचौदह, पूनम भदानी, अंकिता एकघरा, अंजलि एकघरा, शुभम कपसिमे, शुभम तर्वे, रवि कपसिमे, मुन्ना भदानी, राजेश कपसीमे, संजय तर्वे, राजेश भदानी, दिलीप अठघरा, अरविद एकघरा, विजय वैश्यखियार, मुक्ता बरहपुरिया, नीरज अठघरा, वर्षा भदानी आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन दिवाली भदानी ने किया।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.