Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2019: खूंटी में आधी आबादी रही आगे, वोट देने में पुरुषों को पछाड़ा

Lok Sabha Election 2019. खूंटी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में महिला मतदाताओं ने जमकर भागीदारी निभाई। वोट डालने में वे पुरुषों से आगे रहीं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Published: Wed, 08 May 2019 04:48 PM (IST)Updated: Wed, 08 May 2019 04:48 PM (IST)
Lok Sabha Election 2019: खूंटी में आधी आबादी रही आगे, वोट देने में पुरुषों को पछाड़ा
Lok Sabha Election 2019: खूंटी में आधी आबादी रही आगे, वोट देने में पुरुषों को पछाड़ा

खूंटी, जागरण संवाददाता। Lok Sabha Election 2019 - खूंटी लोकसभा क्षेत्र के चुनाव में महिला मतदाताओं ने जमकर भागीदारी निभाई। वोट डालने में वे पुरुषों से आगे रहीं। दूसरी तरफ, तमाम आशंकाओं के बीच खूंटी क्षेत्र में 2.78 प्रतिशत मतदान बढ़ा है। खूंटी लोकसभा क्षेत्र में पत्थलगड़ी एवं लाल आतंक के कारण मतदान इस बार कम होने की आशंका जताई जा रही थी।

loksabha election banner

पत्थलगड़ी क्षेत्र में रहने वाले लोग सशंकित थे। लेकिन लोकतंत्र के इस महापर्व में पत्थलगड़ी क्षेत्र के लोगों ने भी साहस दिखाते हुए मतदान प्रतिशत को आगे ले जाने का काम किया। 2014 के लोकसभा चुनाव में खूंटी में 66.34 प्रतिशत मतदान हुआ था। वहीं इस बार 69.12 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने में इस बार महिलाओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया।

69.98 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जबकि वोट डालने वाले पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 68.27 रहा। विधानसभा वार देखा जाए तो खरसावां में 78418 पुरुष एवं 78033 महिलाओं ने वोट डाले। यहां कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 101742 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 101906 है। इसी प्रकार तमाड़ में 71999 पुरुष एवं 70133 महिलाओं ने वोट डाले।

यहां कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 103614 एवं महिला मतदाताओं की संख्या 101509 है। तोरपा में 58431 पुरुष एवं 61445 महिलाओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 88564 और महिला वोटर 87385 हैं। खूंटी में 67201 पुरुष एवं 67683 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां पुरुषों का वोट 100404 एवं महिलाओं का वोट 105455 है।

सिमडेगा एवं कोलेबिरा में क्रमश: 72513 एवं 61737 पुरुष तथा 76013 एवं 65525 महिलाओं ने वोट डाले। यहां कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या क्रमश: 110159 एवं 96520 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 110896 एवं 95355 है। वोट प्रतिशत बढ़ाने में प्रशासन द्वारा स्वीप के तहत लगातार जागरुकता अभियान तथा दैनिक जागरण के मतदाता जागरुकता अभियान का योगदान रहा है।

स्वीप की पूरी टीम एवं दैनिक जागरण को बधाई, जिसने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने में सराहनीय भूमिका निभाई। -सूरज कुमार, उपायुक्त, खूंटी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.