Move to Jagran APP

सबसे अधिक घाघरा व सबसे कम मारंगहातु में पड़े वोट

60-खूंटी (अजजा) सीट के लिए हुए विधान सभा चुनाव में सबसे अधिक वोट सामुदायिक भवन घाघरा के बूथ नंबर 92 में पड़े।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 07:48 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:17 AM (IST)
सबसे अधिक घाघरा व सबसे कम मारंगहातु में पड़े वोट
सबसे अधिक घाघरा व सबसे कम मारंगहातु में पड़े वोट

खूंटी : 60-खूंटी (अजजा) सीट के लिए हुए विधान सभा चुनाव में सबसे अधिक वोट सामुदायिक भवन, घाघरा के बूथ नंबर 92 में पड़े। यहां 420 मतदाताओं में से कुल 364 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का मत प्रतिशत 86.67 रहा। वहीं सबसे कम वोट उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय, मारंगहातु के बूथ नंबर 123 में पड़े। यहां 322 मतदाताओं में से मात्र 14 मतदाताओं ने ही वोट डाले। खास बात यह रही कि 14 में से 13 वोट महिलाओं के थे। यहां का वोट प्रतिशत 4.35 रहा।

loksabha election banner

खूंटी के बेलाहाथी गांव के बूथ नंबर 109 में 506 मतदाताओं में से 422 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां का वोट प्रतिशत 83.40 रहा। इसके बाद सर्वाधिक वोट भाजपा प्रत्याशी नीलकंठ सिंह मुंडा के पैतृक गांव माहिल के बूथ नंबर 219 में कुल 675 मतदाताओं में से 562 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का वोट प्रतिशत 83.26 रहा। इसके बाद आटा गांव के बूथ नंबर 7 में 305 मतदाताओं में से 251 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां का वोट प्रतिशत 82.30 रहा। गनालोया गांव के बूथ नंबर 223 में 578 मतदाताओं में से 474 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां का वोट प्रतिशत 82.01 रहा।

मारंगहातु के बाद सबसे कम मतदान सालगा गांव के बूथ नंबर 288 में हुआ। यहां 569 मतदाताओं में से 193 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां का वोट प्रतिशत 33.92 रहा। इसके बाद सैंदवा डॉडीह गांव के बूथ नंबर 290 में हुआ। यहां 545 मतदाताओं में से 206 मतदाताओं ने वोट डाले। यहां का वोट प्रतिशित 37.80 रहा। हाबुईडीह गांव के बूथ नंबर 157 में 446 मतदाताओं में से 177 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। यहां का वोट प्रतिशत 39.69 रहा।

खूंटी विधान सभा के 297 मतदान केंद्रों में से 78 मतदान केंद्रों में 70 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। अंतिम आंकड़ों के अनुसार खूंटी विधान सभा में कुल 210014 मतदाताओं में से 131822 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस प्रकार मतदान प्रतिशत 62.77 रहा, जो कि 2014 के विधान सभा चुनाव से कुछ कम है। 2014 में मतदान प्रतिशत 63.42 था।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.